Charcha Patra 2021 : दिसम्बर माह के चर्चा पत्र में क्या है जानें

charcha patra : हर माह में शाला में विभिन्न गतिविधियाँ होते रहते हैं । तो उन सब कार्यक्रमों, गतिविधियों व शाला संबंधी योजनाओं को चर्चा पत्र पर जगह दिया जाता है | Edudepart.com द्वारा चर्चा पत्र का विश्लेष्ण कर आसान तरीके से उपलब्ध कराया जा रहा है । जिससे कि विभाग के हर गतिविधि से हर कोई अपडेट रहें । तो देखें और अपने आपको Update रखें।

पोस्ट विवरण

चर्चा पत्र दिसम्बर – 2021 PDF DOWNLOAD
औडियो podcast सुनने के लिए यहाँ Tap करें MP3 DOWNLOAD
Charcha Patra

चर्चा पत्र दिसम्बर 2021

[Charcha Patra]

चर्चा-पत्र Charcha Patra
चर्चा-पत्र Charcha Patra

चर्चा पत्र दिसम्बर 2021 एजेंडा एक :- मध्याह्न भोजन से संबंधित आवश्यक व्यवस्थाएँ:-

कोविड के प्रोटोकाल के समस्त नियमों का पालन करते हुये मध्यान्ह के लिये सभी आवश्यक सुरक्षा के उपाय के बारे में बताया गया है।

चर्चा पत्र दिसम्बर 2021 एजेंडा दो :-राष्ट्रीय शिक्षा समागम का फोलो-

राष्ट्रीय शिक्षा समागम में बहुत से नवाचारी शिक्षक शामिल हुए। इस समागम में प्रोफेशनल लर्निंग कम्युनिटी द्वारा किए गए प्रस्तुतीकरण में विभिन्न नवाचारों को अपनाने के बारे में बताता गया है।

चर्चा पत्र दिसम्बर 2021 एजेंडा तीन: विनिंग ऑफ़ स्कूल

जब कोई स्कूल अन्य स्कूलों के साथ नेटवर्क स्थापित कर एक दूसरे से सीखने, सहयोग कर कुछ बेहतर करने का प्रयास करें तो इस प्रक्रिया को स्कूलों में साझेदारी या Twinning of Schools” कहते हैं। जिसमें कुछ स्कूलों के समूह आपस में नेटवर्क बनाकर एक दूसरे की मदद कर सकते हैं । एक दूसरे के स्कूल से आइडिया लेकर काम करने स्कूलों की जोड़ी बनाकर आपस में इस विनिंग प्रक्रिया को शीघ्र प्रारंभ करना का लक्ष्य है ।

चर्चा पत्र दिसम्बर 2021 एजेंडा चार: प्रोफेशनल लर्निंग कम्युनिटी के माध्यम से मेंटरिंग

राज्य में विभिन्न कार्यक्रमों एवं गतिविधियों के जमीनी स्तर पर सफल क्रियान्वयन हेतु शिक्षक का चयन मेंटर के रूप में कर विभिन्न योजनाओं का मानिटरिंग करेंगे।

चर्चा पत्र दिसम्बर 2021 एजेंडा पांच: उपचारात्मक शिक्षण

कक्षा में नियमित अध्यापन के दौरान उपचारात्मक शिक्षण हेतु तीन एप्रोच का इस्तेमाल किया जा सकता है

  • अतिरिक्त समय य- शाला अवधि के पूर्व एवं पश्चात, अवकाश के दिनों में अतिरिक्त कक्षाओं का आयोजन किया जावे ।
  • समर्पित ध्यान- उपचारात्मक शिक्षण में फोकस विद्यार्थियों को एक दूसरे से सीखने पर अधिक से अधिक अवसर देना चाहिए।
  • सीमित सामग्री – अध्यापन में कोर्स को पूरा करने की दौड़ के बदले फोकस दक्षताओं पर फोकस कर कार्य किया जाना चाहिए।

चर्चा पत्र दिसम्बर 2021 एजेंडा छह : अंगना म शिक्षा 2.0

अंगना म शिक्षा 2.0 जिले से लेकर विकासखंड स्तर तक कुशल महिला शिक्षिकाओं का चिह्नांकन कर उन्हें प्रथम के सहयोग से प्रशिक्षित करेंगी। जिससे समुदाय के सक्रिय माता को स्मार्ट माता के रूप में से चिह्नांकन कर इस कार्यक्रम से के द्वारा जागरुक करेंगे।

चर्चा पत्र दिसम्बर 2021 एजेंडा सात: विद्यान्जली कार्यक्रम

शाला एवं समुदाय के बीच के संबंध को और प्रगाढ़ करने एवं बच्चों को अच्छी शिक्षा देने हेतु समुदाय का सहयोग लेकर बच्चों को सीखने में सहयोग ले सकते हैं।

चर्चा पत्र दिसम्बर 2021 एजेंडा आठ: ईज ऑफ डूइंग बिजनेस

अपने कार्यों को आसान करने अर्थात ईज ऑफ़ डूइंग बिजनेस पर फोकस कर कार्य किया जा रहा है। जैसे सभी बच्चों का को शाला में प्रवेश, नियमित उपस्थिति की ट्रेकिंग, शालाओं की मानिटरिंग कर सुधार, सीखना आसान करना सिखाने के सरल तरीके, आकलन को आसानी से कर पाना, सक्रिय सामुदायिक सहयोग ले पाना… इत्यादि ।

चर्चा पत्र दिसम्बर 2021 एजेंडा नौ:-बाल-वाटिका हेतु तैयार लर्निंग आउटकम पर समझ हेतु चर्चा-

NCERT द्वारा पांच छह आयु वर्ग के बच्चों के लिए लर्निंग आउटकम का निर्धारण किया गया है। प्रत्येक विकासात्मक लक्ष्य के लिए अलग-अलग लर्निंग आउटकम निर्धारित किए गए हैं, जिन्हें हमारे सभी बच्चों को शुरुआती वर्षों में ही प्राप्त कर लेना चाहिए।कुछ बिन्दु-

  • लक्ष्य एक बच्चों का अच्छा स्वास्थ्य और खुशहाली बनाए रखना।
  • लक्ष्य दो बच्चों का प्रभावशाली संप्रेषक बनना।
  • लक्ष्य तीन बच्चों द्वारा सीखने के प्रति उत्साह प्रदर्शित करना और अपने आसपास के परिवेश से जुड़ना।

चर्चा पत्र दिसम्बर 2021 एजेंडा दस :-सार्वजनिक वित्त प्रबन्धन प्रणाली (पीएफएमएस) से विद्यालयीन खर्च –

वित्तीय व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने एवं बीच में होने वाले धोखाधड़ी और भ्रष्टाचार जैसे मामलों को रोकने हेतु Public Financial Management System (PFMS) का उपयोग किया जाता है। यह एक ऐसा सिस्टम है जो केवल एक क्लिक से यूजर्स जैसे हजारों स्कूल के बैंक एकाउंट में सीधे राज्य स्तरीय कार्यालय द्वारा राशि डालने हेतु नवीन प्रक्रिया है।


PFMS से लाभ :-

  • इस सिस्टम से एक साथ लाखों यूजर्स के खातों में एक साथ पैसे भेजे जा सकते हैं।
  • इस सिस्टम के द्वारा किसी भी रियल समय में व्यय की गयी राशि का विवरण पता चल सकता है।
  • आने वाले समय में सभी शालाओं के लिये फंड इसी सिस्टम से देय होंगे ।

आज तक प्रकाशित सभी चर्चा पत्र को download करने के लिये Link 👉Download

चर्चा पत्र(Charcha Patra) जुलाई 2021

चर्चा पत्र(Charcha Patra) सितम्बर 2021

चर्चा पत्र(Charcha Patra) अक्टूबर 2021

चर्चा पत्र(Charcha Patra) नवम्बर 2021

Leave a Comment

You cannot copy content of this page