चर्चा पत्र नवम्बर 2021 में क्या है खास ?

चर्चा पत्र नवम्बर 2021 (Charcha Patra November 2021) में क्या है खास ?

चर्चा पत्र नवम्बर 2021 एजेंडा एक-पूर्व व्यावसायिक शिक्षा :-

  • बच्चों में कौशल क्षमता के विकास के लिये विभिन्न व्यावसायिक संस्थाओं का भ्रमण कराना।
  • उनके कार्यों के बारे में जानकारी देकर नये कौशलों का विकास के लिये प्रयास करना ।
  • इस संबंध में चर्चा पत्र में अनेक शिक्षकों के द्वारा किये गये प्रयासों को बताया गया है तो इसे जरुर देखें।

चर्चा पत्र नवम्बर 2021 एजेंडा दो: राष्ट्रीय उपलब्धि परीक्षण मोक टेस्ट का फोलो-अप :-

  • 12 नवंबर 2021 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय उपलब्धि परीक्षण-NAS के लिये माक टेस्ट किया जाना है जिससे उपलब्धि परीक्षण में त्रुटि न हो। इस चर्चा पत्र के जारी होने तक मार टेस्ट लिया जा चुका है।
  • जिसका उद्देश्य लर्निंग आउटकम आधारित प्रश्नों द्वारा लर्निंग आउटकम पर अभ्यास करवाना ।

चर्चा पत्र नवम्बर 2021 एजेंडा तीन: सौ दिन सौ कहानियाँ :-

  • इस कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों को पढ़ने में रूचि, पढ़ने की गति में सुधार एवं समझ के साथ पढ़ने का कौशल विकसित किया जाना है।
  • सौ दिन सौ कहानियों के द्वारा बच्चे के स्तर व पढ़ने की स्पीड का विकास करना।

चर्चा पत्र नवम्बर 2021 एजेंडा चार: आजादी का अमृत महोत्सव :-

  • अपने जिले या राज्य में आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की जानकारियों को संकलित कर हस्तपुस्तिका का निर्माण करना।
  • भारत के स्वतन्त्रता संग्राम से जुड़े तथ्यों को समझाने विभिन्न आनलाइन क्विज कार्यक्रम का आयोजन करना।

चर्चा पत्र नवम्बर 2021 एजेंडा पांच: विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन/ मानिटरिंग हेतु प्रशिक्षण :-

  • बच्चों को गुणवत्ता परक शिक्षा सुविधा देने हेतु संचालित विभिन्न योजनाएं की जानकारी के लिये प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करना।
  • योजनाओं की पुरी जानकारी के लिये चर्चा पत्र देखें।

चर्चा पत्र नवम्बर 2021 एजेंडा छह: ग्राम यात्रा :-

  • बच्चों के सर्वांगीण विकास के साथ-साथ आत्मनिर्भर बनाने के अन्तर्गत बच्चों के लिये ग्राम भ्रमण का आयोजन किया जा रहा है। जहाँ वे स्वच्छता, विभिन्न व्यवसायों, वर्षा जल संरक्षण, जल का सुरक्षित उपयोग एवं वृक्षारोपण आदि के बारे जानकारियाँ लेंगे।

चर्चा पत्र नवम्बर 2021 एजेंडा सात: अंगना म शिक्षा :-

  • हर बच्चें की शिक्षा में परिवार के सदस्यों की भूमिका अहम होती है और इसी बात को सामने रखकर अंगना म शिक्षा कार्यक्रम शुरू किया गया है।
  • खास करके मातायें घर में ही वह बच्चों की शिक्षा में अहम भूमिका निभा सकती हैं तो उनको कुछ सरल गतिविधियाँ सिखाकर जो वह घर पर रहते हुए अपने स्तर पर कर बच्चों के दक्षता विकास में सहायक हो सकते हैं ।

चर्चा पत्र नवम्बर 2021 एजेंडा आठ: आनलाइन प्रशिक्षण के साथ अतिरिक्त इनपुट्स :-

  • राज्य में आयोजित विभिन्न आनलाइन प्रशिक्षणों के आधार पर कक्षा में किए जा सकने योग्य कुछ असाइंमेंट को भी साझा करना चाहिये।
  • जिसे आनलाइन प्रशिक्षण ले रहे सभी शिक्षकों को कक्षाओं में पूरा करना चाहिये ।
चर्चा पत्र नवम्बर – 2021PDF DOWNLOAD
औडियो podcast सुनने के लिए यहाँ Tap करें MP3 DOWNLOAD
चर्चा पत्र नवम्बर 2021

चर्चा पत्र नवम्बर 2021 एजेंडा नौ: गढ़बो नवा भविष्य :-

  • प्राथमिक स्तर पर प्रयास करेंगे कि बच्चे कम से कम पचास विभिन्न व्यवसायों के नाम और उनके काम को बहुत अच्छे से समझ सकें ।

चर्चा पत्र नवम्बर 2021 एजेंडा दस: Teacher Resource Repository :-

  • नीचे दिये गये दस बिन्दुओं पर बेहतर काम करने वाले शिक्षकों का समूह बनाकर उनमें से कुछ शिक्षकों को National Teacher Resource Repository में शामिल किया जायेगा।
चर्चा पत्र नवम्बर 2021
चर्चा पत्र नवम्बर 2021

आज तक प्रकाशित सभी चर्चा पत्र को download करने के लिये Link 👉Download

चर्चा पत्र जुलाई 2021

चर्चा पत्र सितम्बर 2021

चर्चा पत्र अक्टूबर 2021

शिक्षा विभाग से संबंधित जानकारी हेतु Edudepart.com के सभी पोस्ट को पढ़े. हमने सभी पोस्ट को मुख पृष्ठ पर वर्गीकृत कर दिया है. शिक्षा विभाग से जुड़े कोई सवाल है तो आप कमेंट करें.हमारी कोशिश रहेगी कि सम्बंधित जानकारी या आदेश का पीडीऍफ़ उपलब्ध कराएँ . सभी पोस्ट को सभी शिक्षकों के साथ भी शेयर करें. ज्यादा जानकारी के लिए हमारे ग्रुप ज्वाइन करें नीचे links उपलब्ध है.
Share this post

You cannot copy content of this page