Bagless Day Activities 30 नवम्बर 2024 : आओ जानें संविधान दिवस, गुरुनानक जयंती व व्यवसायिक शिक्षा खाद्य / फ़ूड संस्करण के बारे में

Bagless Day Activities : इस दिन विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिए विशेष गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। इस दिन छात्र बिना किसी बैग के स्कूल आएंगे और पढ़ाई के बजाय रचनात्मक, सांस्कृतिक और शैक्षिक गतिविधियों में भाग लेंगे। इन गतिविधियों में संविधान दिवस पर चर्चा, गुरुनानक जयंती और व्यवसायिक शिक्षा खाद्य / फ़ूड संस्करण पर संवाद शामिल होंगे। इसका उद्देश्य छात्रों को उत्सवों की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक महत्ता से परिचित कराना है, साथ ही उन्हें आनंदमय और सीखने का अनोखा अनुभव प्रदान करना है।

कक्षा 1 ली व 2 री-

संविधान दिवस

  • शिक्षक बच्चों को डॉ बाबासाहब अम्बेडकर का चित्र दिखाकर बताएं कि इन्होंने हमारे संविधान का निर्माण किया है।
  • संविधान दिवस प्रतिवर्ष 26 नवम्बर को मनाया जाता है।
  • बच्चों से पूछे कि कक्षा को सुचारू रूप से चलाने के लिए कौन-कौन से नियम बनाने चाहिए ?
  • बच्चों द्वारा बताएं नियम को शिक्षक बोर्ड पर लिखे तथा बताएं कि इसी तरह देश को चलाने के लिए कुछ नियम बनाए गए हैं जो कि हमारे संविधान में लिखे गए हैं।
  • बच्चों को 2 समूह में बाँट कर संविधान गीत सिखाएँ।
  • यदि तुम्हें कक्षा का शिक्षक बना दिया जाए तो कक्षा को सुचारू रूप से चलाने के लिए कौन-कौन से नियम बनाओगे कोई 5 नियम लिखों।
  • गेंद का खेल• सामग्री रंगीन बॉल, छोटी प्लेट और थाली• खेल आरंभ होने के पूर्व मैदान में लगभग 5-7 मीटर की पर 2 खड़ी लाइन खीचें।
  • लाइन के आरंभ में दोनों बच्चों को पृथक-पृथक खड़ा रखें। लाइन के अंत में 2 थाली रखें।
  • स्टार्ट बोलने पर दोनों बच्चे अपने-अपने मुँह में प्लेट दबाकर और उसमें एक बॉल रखकर दौड़ेंगे और बॉल थाली में डालेंगे।
  • इस तरह प्रत्येक बच्चे को पाँच-पाँच बॉल थाली में डालना होगा।
  • यदि बॉल थाली से बाहर जाती है तो उसे नहीं गिना जाएगा।
  • जो बच्चा पाँचों बॉल को थाली में सबसे पहले डालेगा वह विजेता कहलाएगा।
  • इसी प्रकार सभी बच्चे से खेल कराऐं।

Activity –

कक्षा 3री से 5वीं –

गुरुनानक जयंती

  • शिक्षक गुरुनानक देव जी का चित्र दिखाकर उनसे संबंधित जानकारी दे एवं प्रेरक प्रसंग सुनाएं।
  • गुरुनानक जयंती प्रतिवर्ष कार्तिक माह की पूर्णिमा को मनाई जाती है।
  • इस दिन गुरु नानक देव जी ने सिख धर्म की नींव रखी थी।
  • इसलिए यह दिन सिख समुदाय के लोगों के लिए विशेष महत्व रखता है तथा इसे प्रकाश पर्व के रूप में मनाते हैं।
  • इस दिन गुरूद्वारों में भजन कीर्तिन और गुरूग्रंथ साहिब का पाठ किया जाता है।
  • जगह-जगह लंगर लगाया जाता है और गुरुद्वारों में कड़ा प्रसाद वितरित किया जाता है।
  • कहानी सच्चा सौदा –
  • एक बार गुरु नानक देव जी के पिता ने उन्हें कुछ पैसे दिए और कहा कि इन पैसों से कोई
  • सच्चा सौदा करके आओ। इस पर गुरु नानक जी सच्चा सौदा करने के लिए निकल पड़े।
  • इस दौरान उन्हें रास्ते में कुछ भूखे साधु मिले।
  • ऐसे में गुरु नानक जी ने अपने पैसों से उन साधुओं को भोजन करा दिया और घर आकर उन्होंने बताया कि मैंने सच्चा सौदा किया है क्योंकि भूखे को भोजन कराना ही सच्चा सौदा है।
  • गुरुनानक देव जी से संबंधित प्रेरक प्रसंग सुनाकर उनका रोल प्ले करवाएं। अपने विद्यालय के किसी सिख बच्चे की मदद से अन्य बच्चों को पगड़ी बांधना सिखाएँ।
  • कड़ा प्रसाद बनाने की विधि बड़ी कक्षा के किसी सिख विद्यार्थी को बुलवाकर कड़ा प्रसाद बनाने की सामग्री व विधि पूछें।
  • गुरु नानक जी के प्रेरक प्रसंग सुनाएं और रोल प्ले करें।

Activity –

कक्षा 6वीं से 8वीं

Bagless Day Activities

Bagless Day Activities, Bagless Day Activities, Bagless Day Activities, Bagless Day Activities

You cannot copy content of this page