Bagless Day Activities 27 जुलाई 2024 : कारगिल विजय दिवस पर बातचीत

Bagless Day Activities : हर शनिवार छत्तीसगढ़ में विशेष रूप से “Bagless Day Activities” नामक एक कार्यक्रम या गतिविधि का आयोजन किया जाता है, जिसमें इस माह कारगिल विजय दिवस पर बात किया गया है। इस तरह के आयोजनों में विभिन्न गतिविधियाँ हो सकती हैं |

कक्षा 1ली व 2री-

कारगिल विजय दिवस-

  • शिक्षक बच्चों को बताएँ कि कारगिल विजय दिवस प्रतिवर्ष 26 जुलाई को मनाया जाता है।
  • इस दिन भारत और पाकिस्तान के बीच सन् 1999 में युद्ध हुआ था जो 50 दिन चला।
  • इस युद्ध में भारत विजयी हुआ।

Activity

  • आइसक्रीम स्टिक और ड्राइंगशीट की मदद से सैनिक बनाना सिखाएँ। (संबंधित वीडियो नीचे देखें)
  • गीत-नन्हा मुन्ना राही हूँ… गीत बच्चों को सिखाएँ।(संबंधित वीडियो नीचे देखें)
  • बच्चे खिलौने की बंदूक या डंडे पर टोपी लगाकर शहीद स्मारक का चित्र बनावे और उस पर फूल अर्पित कर श्रद्धांजलि दें।

कक्षा 3री से 5वीं

अभिभावक (माता-पिता) दिवस

  • अभिभावक (माता-पिता )दिवस प्रतिवर्ष जुलाई माह के चौथे रविवार को मनाया जाता है।
  • बच्चों के जीवन में माता-पिता की महत्वपूर्ण भूमिका होती हैं।
  • जन्म से ही वे अपने बच्चों का पालन-पोषण करते हैं और उन्हें अच्छे संस्कार एवं मार्गदर्शन देते हैं ।
  • इन्हीं अच्छे संस्कार एवं मार्गदर्शन के चलते वे जिम्मेदार नागरिक बन सके और समाज व राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों और दायित्वों का अच्छे से पालन कर सके।

Activity

ग्रीटिंग कार्ड बनाना –

  • अपने माता-पिता को धन्यवाद देने के लिए फूल, पत्ती, चित्र, आदि से ग्रीटिंग कार्ड बनाएं और उसमें अपने माता-पिता के लिए अनमोल वचन एवं थैंक यू लिखें।
  • ग्रीटिंग कार्ड बनाने हेतु सामग्री –
  • साथ ही बच्चों को से विभिन्न प्रश्न पुछ सकते हैं जैसे –
    • माता-पिता हमारे लिए क्या-क्या करते है ?
    • तुम किन-किन कामों में अपने माता पिता की मदद करते हो ?
    • तुम कौन-कौन से काम अपने माता-पिता की मदद के बिना भी कर सकते हो ?
    • तुम्हें कौन-कौन से कामों में माता-पिता की आवश्यकता होती है ?

https://youtu.be/lF6uySaSHIA?si=PGZ4dOHGgmikVNCI

कक्षा 6वीं से 8वीं

गुरु पूर्णिमा-

  • गुरू पूर्णिमा प्रतिवर्ष आषाढ़ माह की पूर्णिमा को मनाया जाता है।
  • यह त्यौहार अपने गुरू के प्रति आस्था व प्रेम भाव प्रकट करने का महापर्व है।
  • हिंदू परंपरा में गुरू हमेशा से ही पूजनीय माने जाते है।
  • इस दिन महर्षि वेद व्यास की जयंती मनाई जाती है।
  • महर्षि वेद व्यास ने वेदों और पुराणों समेत कई ग्रंथों की रचना की थी।

Activity

ग्रीटिंग कार्ड बनाओं

  • अपने गुरू के लिए फूलों का गुलदस्ता एवं ग्रीटिंग कार्ड बनाकर उसमें शुभकामना संदेश लिखो।
  • ग्रीटिंग कार्ड को ड्रांइग पेटिंग, लेस, फूल, पत्तियाँ, मोती, रंगीन आदि से रेशमी धागे आदि से सजाओ।
  • अपने गुरू के लिए 4 लाइन की कविता / स्लोगन लिखो।
  • बनाए गए गुलदस्ता व ग्रीटिंग कार्ड अपने शिक्षक को भेंट कर विधिपूर्वक उनका सम्मान करें एवं उनके बारे में दो शब्द कहे।
  • अपने गुरू के लिए लिखी गई कविता / स्लोगन सुनाओ।

    Bagless Day Activities

    Bagless Day Activities, Bagless Day Activities, Bagless Day Activities, Bagless Day Activities, Bagless Day Activities

    You cannot copy content of this page