हमसे जुड़ें



असर सर्वे 2022 की कार्ययोजना व समय सारिणी ?

असर सर्वे 2022 की कार्ययोजना –

  • SCERT/DIET/ITI Colleges के प्राचार्य नोडल सदस्यों का एक दिवसीय उन्मुखीकरण ।
  • राज्य स्तरीय प्रशिक्षण हेतु DIET/BTI कॉलेज द्वारा दो-दो मास्टर ट्रेनर्स 65 सर्वेयर की सूची SCERT रायपुर को भेजना ।
  • मास्टर ट्रेनर के लिए 05 दिवसीय राज्य स्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन करना ।
  • जिला स्तर पर 03 दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन करना ।
  • असर सेंटर दिल्ली द्वारा प्रदत्त जिले के 60 गांव का 2 सप्ताह में सर्वेक्षण कार्य पूरा करना ।
  • सर्वेक्षण उपरांत समस्त डाटा (60 गांव की सर्वेक्षण पुस्तिका) जिले के असर टीम के पास जमा करना ।

असर सर्वे 2022 के महत्वपूर्ण बिंदु –

  • सहभागी संस्था व सर्वेक्षण प्रक्रिया में शामिल समस्त सदस्यों की क्या है जिम्मेदारी
    • सर्वेक्षण कार्य के नियोजन हेतु असर टीम को पूर्ण रूप से सहयोग प्रदान करना ।
    • निर्धारित समय सारणी पर प्रशिक्षण एवं सर्वेक्षण कार्य पूरा करना ।
    • असर की नियमावली का पूर्ण रूप से पालन करना ।
    • गांव की सूची विद्यालय उत्तरदाता और बच्चों की जानकारी गोपनीय रखना ।
    • राज्य व जिला स्तरीय प्रशिक्षण में प्रतिभागियों की उपस्थिति सुनिश्चित करना ।
    • गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण हेतु निर्धारित प्रशिक्षण अवधि को सुनिश्चित करना ।
    • सर्वे की गुणवत्ता सुनिश्चित होने पर ही असर टीम डाटा स्वीकार कर रिपोर्ट तैयार करेगी ।
  • चयनित गांव में सर्वेक्षण कार्य केवल प्रशिक्षित शिक्षकों द्वारा ही किया जाएगा इस कार्य हेतु किसी अन्य व्यक्ति शिक्षक संकुल समन्वयक या अन्य कोई को शामिल नहीं किया जाना सुनिश्चित करना
  • यदि सर्वेक्षण के दौरान ऐसा पाया गया तो उस स्थिति में उस गांव का सर्वेक्षण गलत माना जाएगा और पुनः सर्वेक्षण किया जाएगा
असर टूल्सClick Here
HINDI ASER TOOLClick Here
ENGLISH ASER TOOLClick Here
MATHS ASER TOOLClick Here

असर सर्वेक्षण कार्य योजना समय सारणी

असर सर्वे 2022 की कार्ययोजना व समय सारिणी ?
असर सर्वे 2022
असर-सर्वे-2022
असर सर्वे 2022 की कार्ययोजना व समय सारिणी ?
असर-सर्वे-2022

असर सर्वे 2022 के अनुभव के आधार पर सुझाव –

  • जिला स्तरीय प्रशिक्षण में छात्र अध्यापकों की समय पर उपस्थिति पर विशेष ध्यान देना ।
  • फील्ड पायलट हेतु प्रत्येक 8 से 10 बच्चों के लिए एक ।
  • गाड़ी कार ऑटो रिक्शा की व्यवस्था करना गाड़ी की व्यवस्था एक दिन पहले कर उन्हें समय पर उपस्थित होने हेतु सूचित करना ।
  • फील्ड पायलट अभ्यास हेतु कम से कम 8 गांव में भेजना करना ताकि प्रत्येक सर्वे व्यास को अभ्यास हेतु पर्याप्त समय मिल सके ।
  • ट्रेनिंग के दौरान भोजन नाश्ता चाय की व्यवस्था समय पर करना ताकि ट्रेनिंग प्रभावी बन सके ।
  • जिला स्तरीय प्रशिक्षण के एक दिन पहले ही असर टीम के साथ मिलकर 60 गांव की सूची के आधार पर गांव आवंटन का नियोजन कर लें ताकि 2 सप्ताह में सभी गांव का सर्वेक्षण किया जा सके ।
  • पहले सप्ताह में सर्वेक्षण हेतु ज्यादातर दूरस्थ ब्लाक के गांव का चयन करें ताकि दूसरे सप्ताह में परेशानी ना हो ।
  • पहले सप्ताह के सर्वेक्षण के बाद डाटा संग्रहण हेतु यथासंभव संस्था में बुलाएं और 2 घंटे का फीडबैक सत्र रखें ताकि पूर्व में हुए गलतियां का सुधार किया जा सके ।

ASER Survey (असर सर्वे ) क्या है ?

ASER Report 2021 असर रिपोर्ट के महत्वपूर्ण निष्कर्ष

FOLLOW – Edudepart.com

शिक्षा जगत से जुड़े हुए सभी लेटेस्ट जानकारी के लिए Edudepart.com पर विजिट करें और हमारे सोशल मिडिया @WhatsApp @Twitter @Telegram@Facebook @ Youtube को जॉइन करें। शिक्षा विभाग द्वारा जारी किये आदेशों व निर्देशों का अपडेट के लिए हमें सब्सक्राइब करें।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments are closed.