अंशकालीन स्वीपर व उनके कार्य |[Part time sweepers and their functions.]
अंशकालीन स्वीपर व उनके कार्य |
- अंशकालीन स्वीपर की नियुक्ति शालाओं में वर्ष 2011 में हुई है
- छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग रायपुर का पत्र दिनांक 08-03-2011
- पत्र क्रमांक – 73/प्रशा./स्कूल शिक्षा/2011 रायपुर/दिनांक/8 मार्च 2011
- संचालक लोक शिक्षा छ. ग. रायपुर का पत्र दिनांक 27-03-2011
- पत्र क्रमांक – स्था/सी/20/09/144/2011 रायपुर/दिनांक/27 मार्च 2011
- प्राथमिक शाला से लेकर हायर सेकेण्डरी स्कूल तक हर स्कूल में स्वीपर का पद स्वीकृत है तथा उसे कलेक्टर दर अंशकालीन के रूप में स्वीकृत किया गया है।
- यह नियमित नियुक्ति न होकर अंशकालीन स्वीपर के पद की भर्ती है
- जिले के समस्त शैक्षणिक संस्थाओं में अंशकालीन सफाई कर्मचारी की भर्ती संस्था प्रमुखों द्वारा की गई है।
- और यह अंशकालीन है, इसलिये भर्ती नियम बना ही नहीं है।
- स्थानीय स्तर पर किसी भी व्यक्ति से कलेक्टर दर पर स्कूल की साफ-सफाई के लिए नियुक्ति हुई थी ।
- अंशकालीन सफाई कर्मचारी से शाला में 02 घंटे कार्य किया जायेगा।
- प्रति माह 2300/- रुपये मिलता है मानदेय।
- मुख्यमंत्री द्वारा हरेली के दिन से मानदेय में 300 रुपये प्रतिमाह बढ़ोतरी की घोषणा की गयी है।
- बढ़ोतरी के बाद 2600/- रुपये प्रतिमाह हो जायेगा।
है़स्वीपर कार्यविभाजन व नियुक्ति संबंधी नवीन निर्देश :-
- बिना किसी उचित कारण के प्रधानपाठक / शाला प्रबंधन समिति द्वारा कार्य से पृथक नहीं किया जावे।
- सफाई कर्मचारियों को एक दिन में 02 घंटे का पारिश्रमिक का भुगतान किया जाता है। अतः उक्त अवधि तक ही कार्य लिया जावे।
- अंशकालीन सफाई कर्मचारी का मुख्य कार्य शाला खोलना / बंद करना एवं प्रत्येक कक्ष एवं शौचालय आदि की साफ सफाई / पानी की व्यवस्था उक्त अवधि में करना है।
- अंशकालीन सफाई कर्मचारियों से अन्य कोई भी कार्य नही लिया जाना चाहिए ।
- सभी अंशकालीन सफाई कर्मचारियों के वेतन का भुगतान बैंक के माध्यम से सीधे उनके खाते में प्रत्येक माह की 5 तारीख के पूर्व किया जावे। अगर आहरण अधिकारी द्वारा नगद भुगतान किया जाता है, तो संबंधित अधिकारी के विरूद्ध नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही करें।
स्वीपर नियुक्ति संबंधी समस्त आदेश | जानकारी देखें |
स्वीपर कार्यविभाजन संबंधी नवीन निर्देश दिनाँक 09-09-2022 | Click Here |
स्वीपर मानदेय संबंधी निर्देश | Click Here |
अंशकालीन स्वीपर संबंधी DEO महासमुंद का आदेश दिनांक-08-09-2021 | Click Here |
अंशकालीन स्वीपर संबंधी BEO तिल्दा का आदेश दिनांक-26-09-2012 | Click Here |
अंशकालीन स्वीपर संबंधी DEO राजनंदगांव का आदेश दिनांक-18-07-2017 | Click Here |
अंशकालीन स्वीपर के लिये कमेटी आदेश दिनाँक-05/10/2021 | Click Here |
FOLLOW – Edudepart.com
शिक्षा जगत से जुड़े हुए सभी लेटेस्ट जानकारी के लिए Edudepart.com पर विजिट करें और हमारे सोशल मिडिया @WhatsApp @Twitter @Telegram@Facebook @ Youtube को जॉइन करें। शिक्षा विभाग द्वारा जारी किये आदेशों व निर्देशों का अपडेट के लिए हमें सब्सक्राइब करें।