Bagless Day Activities 23 नवम्बर 2024 : आओ जानें गुरुनानक देव जयंती, विश्व बाल दिवस और एनसीसी दिवस के बारे में

Bagless Day Activities : दीपावली त्योहार के अवसर पर बैगलेस डे (26 अक्टूबर 2024) पर विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिए विशेष गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। इस दिन छात्र बिना किसी बैग के स्कूल आएंगे और पढ़ाई के बजाय रचनात्मक, सांस्कृतिक और शैक्षिक गतिविधियों में भाग लेंगे। इन गतिविधियों में गुरुनानक देव जयंती पर चर्चा, विश्व बाल दिवस और एनसीसी दिवस पर संवाद शामिल होंगे। साथ ही व्यवसायिक शिक्षा गो-ग्रीन साइकिल यात्रा के द्वारा पर्यावरण जागरूकता के महत्व को समझ पाएंगे।इसका उद्देश्य छात्रों को उत्सवों की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक महत्ता से परिचित कराना है, साथ ही उन्हें आनंदमय और सीखने का अनोखा अनुभव प्रदान करना है।

कक्षा 1 ली व 2 री-

गुरुनानक देव जयंती

लघु कथा

  • शिक्षक गुरुनानक देव जी का चित्र दिखाकर उनसे संबंधित कोई लघु कथा सुनाएँ।
  • एक बार गुरुनानक जी एक गाँव गए। वहाँ के एक गरीब किसान ने उन्हें अपने घर भोजन के लिए बुलाया।
  • उसी समय गाँव के एक सेठ ने भी उन्हें भोजन के लिए अपने घर बुलाया।
  • नानक जी किसान की रोटी लेकर सेठ जी के घर गए।
  • सेठ जी उन्हें बहुत सारे पकवान खाने को दिए।
  • नानक जी ने एक हाथ में सेठ जी के पकवान और दूसरे हाथ में किसान की रोटी लेकर जोर से दबाया।
  • किसान के रोटी से दूध व सेठ की रोटी से खून टपकने लगा।
  • नानक जी ने कहा कि किसान की रोटी मेहनत और ईमानदारी से कमाएँ गए धन से बनी है और सेठ के पकवान गरीब व मासूम लोगों को सताएं गए धन से बने है।
  • यह सुनकर सेठ नानक जी के पैरों पर गिर कर मॉफी माँगी और कहा कि अब मैं कभी भी गरीबों को नहीं सताऊँगा।
  • सेठ जी बुरे काम छोड़कर अच्छे काम करने लगा।

Activity –

  • सुनी हुई कहानी का रोल प्ले कराऐं।
  • इस हेतु कहानी के आधार पर तीन पात्र चुने।
  • गुरु नानक जी, सेठ और गरीब किसान, इन पात्रों से संवाद बुलवाएं और रोल प्ले कराएँ।
  • इस हेतु कागज के मुखौटे बनवाएँ।
  • अंगूठे पर स्याही या कलर लगाकर उसकी विभिन्न आकृतियाँ बनाईयें जैसे चूहा, मछली, लड़का, लड़की, तितली, हाथी आदि बनाना सिखाएं।

टंग ट्विस्टर कराएं (इसे जल्दी जल्दी कराऐं)-

  • लकड़ी पर चकरी, चकरी में लड़की
  • खो-खो खेल के, खेल-खेल में खो गए
  • फणी वणी एक भालू था, फणी वणी के बाल नहीं थे, फणी वणी बहुत फणी था।

कक्षा 3री से 5वीं –

विश्व बाल दिवस

  • प्रतिवर्ष 20 नवम्बर को विश्व बाल दिवस मनाया जाता है।
  • भारत में यह 14 नवम्बर को मनाया जाता हैं।
  • बच्चे हमारे देश का भविष्य होते हैं।
  • किसी भी देश के विकास के लिए बच्चों का विकास बहुत जरूरी है।
  • ऐसे में समाज की जिम्मेदारी है कि बच्चों को रहने योग्य महौल और अच्छी शिक्षा दी जाए।
  • इन्हीं भावी प्रतिभाओं के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए भारत प्रतिवर्ष 14 नवम्बर से बाल दिवस के तौर पर मनाता है।
  • बाल दिवस बच्चों का राष्ट्रीय पर्व है।
  • बच्चों के समग्र विकास के लिए स्कूलों में कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है जिसमें बच्चों की सक्रिय सहभागिता होती है।

Activity –

  1. गीत – संगीत

विविध कार्यक्रम

  • 2 इस दिन शाला में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करें।
  • जैसे- खेलकूद, मेंहदी लगाना, रंगोली बनाना, पत्तियों से विभिन्न आकृतियाँ बनाना आदि।
  • विभिन्न प्रकार की गतिविधियों के संबंध में बातचीत करें कि उन्हें यह गतिविधियाँ कैसी लगी।
  • कौन सी गतिविधि तुमकों सबसे अच्छी लगी।
  • सिखे गए मेहंदी कला का

कक्षा 6वीं से 8वीं

एनसीसी दिवस

  • नेशनल कैडेट कोर 1948 में स्थापित विश्व का सबसे बड़ा बर्दीधारी युवा संगठन है,
  • एनसीसी दिवस प्रतिवर्ष नवम्बर माह के चौथे रविवार को मनाया जाता है।
  • NCC अनुशासन, नेतृत्व, एवं अटूट देशभक्ति, के मूलभूत सिद्धांत पर आधारित है।
  • ये कैडेट्स भारतीय सशस्त्र युवा टुकड़ी के रूप में गणतंत्र दिवस पर परेड का प्रदर्शन करता है।
  • इसमें सेना, नौसेना एवं वायु सेना के छोटे हथियारों और ड्रिल में बुनियादी सैन्य प्रशिक्षण दिया जाता है।

Activity प्रभात फेरी

  • प्रभात फेरी/NCC के कैडेट रैली निकाले
  • विद्यार्थी को NCC के वर्दी के उपकरणों को दिखाकर उसका नाम पूछे।
  • टोपी / बुलकुट, बैज, बेल्ट, जूते, मौजे कैडेट इनकी विशिष्टताओं को भी बताएं।
  • शाला में किसी NCC कैडेट या अधिकारी को बुलाकर उनसे चर्चा करें एवं बच्चों को परेड एवं NCC गीत सिखाएँ ।
  • यातायात के नियमों के बारे में बताएँ ।
  • NCC के बच्चे विभिन्न अवसरों पर देश के लिए किस तरह से काम करते हैं?
  • बाढ़ / भूकम्प के समय• मतदान के समय (बूथ पर)
  • रक्तदान नेत्र शिविरों में
  • गणतंत्र / स्वतंत्रता दिवस केअवसर पर
  • परेड सिखे हुए परेड का प्रदर्शन करें।
  • यातायात के 2-2 नियम बताएँ।
  • NCC गीत गाएँ।

Bagless Day Activities

Bagless Day Activities, Bagless Day Activities, Bagless Day Activities, Bagless Day Activities, Bagless Day Activities, Bagless Day Activities

You cannot copy content of this page