Bagless Day Activities 27 जुलाई 2024 : कारगिल विजय दिवस पर बातचीत

कक्षा 1ली व 2री-

कारगिल विजय दिवस-

  • शिक्षक बच्चों को बताएँ कि कारगिल विजय दिवस प्रतिवर्ष 26 जुलाई को मनाया जाता है।
  • इस दिन भारत और पाकिस्तान के बीच सन् 1999 में युद्ध हुआ था जो 50 दिन चला।
  • इस युद्ध में भारत विजयी हुआ।

Activity

  • आइसक्रीम स्टिक और ड्राइंगशीट की मदद से सैनिक बनाना सिखाएँ। (संबंधित वीडियो नीचे देखें)
  • गीत-नन्हा मुन्ना राही हूँ… गीत बच्चों को सिखाएँ।(संबंधित वीडियो नीचे देखें)
  • बच्चे खिलौने की बंदूक या डंडे पर टोपी लगाकर शहीद स्मारक का चित्र बनावे और उस पर फूल अर्पित कर श्रद्धांजलि दें।

कक्षा 3री से 5वीं

अभिभावक (माता-पिता) दिवस

  • अभिभावक (माता-पिता )दिवस प्रतिवर्ष जुलाई माह के चौथे रविवार को मनाया जाता है।
  • बच्चों के जीवन में माता-पिता की महत्वपूर्ण भूमिका होती हैं।
  • जन्म से ही वे अपने बच्चों का पालन-पोषण करते हैं और उन्हें अच्छे संस्कार एवं मार्गदर्शन देते हैं ।
  • इन्हीं अच्छे संस्कार एवं मार्गदर्शन के चलते वे जिम्मेदार नागरिक बन सके और समाज व राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों और दायित्वों का अच्छे से पालन कर सके।

Activity

ग्रीटिंग कार्ड बनाना –

  • अपने माता-पिता को धन्यवाद देने के लिए फूल, पत्ती, चित्र, आदि से ग्रीटिंग कार्ड बनाएं और उसमें अपने माता-पिता के लिए अनमोल वचन एवं थैंक यू लिखें।
  • ग्रीटिंग कार्ड बनाने हेतु सामग्री –
  • साथ ही बच्चों को से विभिन्न प्रश्न पुछ सकते हैं जैसे –
    • माता-पिता हमारे लिए क्या-क्या करते है ?
    • तुम किन-किन कामों में अपने माता पिता की मदद करते हो ?
    • तुम कौन-कौन से काम अपने माता-पिता की मदद के बिना भी कर सकते हो ?
    • तुम्हें कौन-कौन से कामों में माता-पिता की आवश्यकता होती है ?

https://youtu.be/lF6uySaSHIA?si=PGZ4dOHGgmikVNCI

कक्षा 6वीं से 8वीं

गुरु पूर्णिमा-

  • गुरू पूर्णिमा प्रतिवर्ष आषाढ़ माह की पूर्णिमा को मनाया जाता है।
  • यह त्यौहार अपने गुरू के प्रति आस्था व प्रेम भाव प्रकट करने का महापर्व है।
  • हिंदू परंपरा में गुरू हमेशा से ही पूजनीय माने जाते है।
  • इस दिन महर्षि वेद व्यास की जयंती मनाई जाती है।
  • महर्षि वेद व्यास ने वेदों और पुराणों समेत कई ग्रंथों की रचना की थी।

Activity

ग्रीटिंग कार्ड बनाओं

  • अपने गुरू के लिए फूलों का गुलदस्ता एवं ग्रीटिंग कार्ड बनाकर उसमें शुभकामना संदेश लिखो।
  • ग्रीटिंग कार्ड को ड्रांइग पेटिंग, लेस, फूल, पत्तियाँ, मोती, रंगीन आदि से रेशमी धागे आदि से सजाओ।
  • अपने गुरू के लिए 4 लाइन की कविता / स्लोगन लिखो।
  • बनाए गए गुलदस्ता व ग्रीटिंग कार्ड अपने शिक्षक को भेंट कर विधिपूर्वक उनका सम्मान करें एवं उनके बारे में दो शब्द कहे।
  • अपने गुरू के लिए लिखी गई कविता / स्लोगन सुनाओ।