[Tree Planting [एक पेड़ माँ के नाम “वृक्षारोपण”-2024]
पोस्ट विवरण
Tree Planting [एक पेड़ माँ के नाम “वृक्षारोपण-2024″2024 ]
एक पेड़ माँ के नाम | Open |
पर्यावरण का संतुलन बनाए रखने में पेड़ पौधों का अहम योगदान है। पेड़ पौधे हमारा भविष्य सुरक्षित करते हैं। हमारा भविष्य हमारे छात्र-छात्राएं हैं और उनके भविष्य को संरक्षित रखने के लिए पेड़ पौधों का होना अत्यंत आवश्यक है। इन्हीं तथ्यों को ध्यान में रखते हुए माननीय मुख्यमंत्री जी ने माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा किये गये आह्वान “एक पेड़ माँ के नाम” के अनुपालन में सभी शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं पालकों से अपील की है कि वे “एक पेड़ माँ के नाम पर अवश्य लगावें।
शाला परिसर में पौधा रोपण के संबंध में निम्नानुसार निर्देश हैं :-
- ऐसे स्कूल जहाँ अहाता है, उनके किनारे-किनारे छायादार पेड़ जैसे नीम, गुलमोहर, करंज, अशोक, अर्जुन आदि लगाये जायें।
- पौधारोपण शाला के विद्यार्थी / शिक्षक / पालक के द्वारा किया जायेगा।
- विद्यार्थी / शिक्षक / पालक अपने द्वारा लगाए गए पौधे का वृक्ष बनते तक पालन पोषण एवं सुरक्षा करे।
- पौधारोपण हेतु उचित ऊँचाई के पौधे वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग से प्राप्त किया जाना सुनिश्चित करे।
- पौधारोपण हेतु उचित मापदण्ड के गड्ढे कराये जायें तथा आवश्यक मात्रा में मिट्टी एवं खाद स्थानीय स्तर पर उपलब्ध करावें।
- पौधारोपण शाला प्रवेश उत्सव के दौरान अवश्य किया जाये।
- इस हेतु जिले का शालावार कलेण्डर तैयार किया जावे।
- विद्यालयों में पौधारोपण के दौरान माननीय जन प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जावें।
- इस वर्ष विद्यालयों में पौधारोपण का थीम माननीय प्रधानमंत्री के आह्वान अनुसार “एक पेड़ माँ के नाम” रहेगा।
- पौधारोपण के समय शिक्षक एवं छात्र-छात्राओं से पौधों को सुरक्षित रखने बाबत् शपथ ग्रहण भी कराया जावे।
चन्द्रप्रकाश नायक , जो कि वर्तमान में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं . अभी आप Edu Depart में नि:शुल्क मुख्य संपादक के तौर पर अपनी सेवा दे रहे हैं .