Bagless Day 2024-25 : हर शनिवार को होगा बस्ता विहीन विद्यालय

Bagless Day : छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षा सत्र 2024-25 के लिए शनिवार को बस्ता विहीन विद्यालय हेतु विस्तृत दिशा निर्देश जारी किया गया है ।इस दिन बच्चे बिना बस्ते के विद्यालय आएंगे। इसका तात्पर्य कदापि यह नहीं है कि इस दिन कोई पढ़ाई नहीं होगी बल्कि इस दिन सीखने सिखाने का अंदाज रोचक एवं नवाचारी गतिविधियों से भरपूर होगा।

शासन द्वारा जारी निर्देशानुसार अब शनिवार की शुरुआत प्रात: 7:30 प्रार्थना सभा से और अंतिम कालखंड 11:30 बजे सांस्कृतिक / साहित्यिक गतिविधि से समाप्त होगी।

शिक्षा सत्र में शनिवार को बस्ता विहीन विद्यालय [Bagless Day]

Bagless Day 2024-25 : हर शनिवार को होगा बस्ता विहीन विद्यालय
Bagless Day 2024-25 : हर शनिवार को होगा बस्ता विहीन विद्यालय
Bagless Day
शनिवार Bagless Day
शनिवार Bagless Day
Bagless Day 2024-25 : हर शनिवार को होगा बस्ता विहीन विद्यालय
Bagless Day
क्रमांकगतिविधिसमय
01.राज्यगीत1 मिनट 15 सेकेंड
02.शपथ1 मिनट
03.प्रेरणा गीत2 मिनट
04.समाचार पत्र का वाचन5 मिनट
05.नैतिक या प्रेरक कहानी5 मिनट
06.राष्ट्रगान52 सेकेंड
Bagless Day

शनिवार [Bagless Day Activity]

बस्ता विहीन विद्यालय
दिशा निर्देश
Open
Bagless Day Activity 1-2Open
Bagless Day Activity 3-5Open
Bagless Day Activity 6-8Open
शैक्षणिक कैलेण्डर 2024-25Open
आकलन एवं ब्लू प्रिंट 2024-25Open
पाठ्यक्रम कक्षा 1-5वीं 2024-25Open
पाठ्यक्रम कक्षा 6-8वीं 2024-25Open
शैक्षणिक सत्र 2024-25

बैगलेस-डे में कराई जानी वाली गतिविधियों खेलकूद, ड्राइंग, पेटिंग, आर्ट एण्ड क्राफ्ट, अभिनय, रंगोली, क्वीज प्रतियोगिता, तात्कालीक भाषण, निबंध आदि हैं।बैगलेस डे का उ‌द्देश्यबैगलेस-डे में आयोजित गतिविधियों का मुख्य उद्देश्य बच्चों को तनाव रहित, भय रहित वातावरण में देश राज्य स्थानीय संस्कृति, परम्पराओं ऐतिहासिक तिथियों आदि को खेल, गीत, अभिनय, भ्रमण, रोल प्ले एवं कलाकृक्तियों आदि के माध्यम से अवगत कराना हैं ताकि बच्चों को अभिव्यक्ति के अवसर प्राप्त हो सके।

पाठ्यपुस्तकों के साथ उपलब्ध कराई गई नैतिक मूल्य एवं योग शिक्षा की पठन सामग्रियों का उपयोग कर विभिन्न गतिविधि करायें।

  1. वाचनः– छत्तीसगढ़ की विभूतियाँ / भारतीय संविधान / हम भारत के लोग / शारीरिक शिक्षा / मूल्य शिक्षा आदि ।
  2. कहानी कथन ( story telling)
  3. वाद – विवाद प्रतियोगिता / भाषण प्रतियोगिता / तात्कालिक – भाषण / प्रश्न – मंच / समूहपरिचर्चा आदि ।
  4. निबंध लेखन / कविता लेखन / कहानी लेखन / संवाद लेखन / चार्ट निर्माण प्रतियोगिता आदि ।
  5. स्थानीय कलाकारों, शिल्पकारों, उद्यमियों, विभिन्न विभागों में कार्यरत नौकरी पेशा व्यक्तियों कों विद्यालय में बुलाकर उनके कार्यो से अवगत कराना / प्रेरणा देना।
  6. कृषि, जल, पर्यावरण, ऊर्जा, पशु संरक्षण एवं संवर्धन पर परिचर्चा।
  7. गणित क्लब विज्ञान क्लब, अंग्रेजी क्लब आदि की गतिविधियां आयोजित करना, आधारित प्रतियोगिताएं करवाना, प्रदर्श निर्माण एवं प्रदर्शनी आयोजित करना ।
  8. प्रत्येक स्तर के लिए विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं के संदर्भ में सचेतता फैलाना, विद्यार्थियों को इनके लिए प्रेरित करना। कैरियर एंड काउन्सलिंग के सत्र करना।
  1. रंगोली / मेहंदी / पुष्प सज्जा / ग्रीटिंग कार्ड बनाना आदि।
  2. लोक गीत / लोक नृत्य / लोक कथा / नाटक मंचन / अभिनय / एकल अभिनय / देशभक्ति गीत / गायन-वादन आदि ।
  3. सांस्कृतिक धरोहर से परिचय ।
  4. लोक कला संस्कृति से जुड़े हुए स्थानीय कलाकारों का परिचय एवं प्रस्तुति ।
  5. बाल संसद / बाल मेला आदि ।
  1. मुस्कान पुस्तकालय की पुस्तकों का पठन ।
  2. विद्यार्थियों द्वारा पढ़ी गई पुस्तकों पर शिक्षकों / समूह के साथ चर्चा।
  1. स्थानीय खेल
  2. संस्था में उपलब्ध संसाधन के अनुसार
  • उपरोक्त गतिविधियां सुझावात्मक है।
  • इसके अतिरिक्त अन्य गतिविधियाँ समय सारिणी के अनुसार स्व विवेक से संस्था संचालित कर सकती हैं।

All Bagless Day Activities [ शिक्षा सत्र-2024-25 ]

Edudepart.com

Leave a Comment

You cannot copy content of this page