National Scholarship Portal ( राष्ट्रीय छात्रवृति पोर्टल ) भारत सरकार अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय के द्वारा वर्ष 2022-23 के अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति (प्री मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक एवं मेरिट कममीन्स) का लाभ देने के लिए भारत सरकार द्वारा अधिसूचित छः अल्पसंख्यक समुदायों (सिक्ख, जैन, पारसी, मुस्लिम, बौद्ध, ईसाई) से संबंधित विद्यार्थियों को अवसर प्रदान करता है। “छत्तीसगढ़ शासन” आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास, विभाग, राज्य सरकार उपर्युक्त योजनाओं के लिए अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा दी गई उपर्युक्त छात्रवृत्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित कि गयी है |
भारत सरकार ने देश के सभी छात्रों के लिए प्री और पोस्ट-मैट्रिक स्कॉलरशिप प्रदान करने के लिए इस पोर्टल को लांच किया है। National Scholarship Portal 50 अलग -अलग छात्रवृतियों के लिए एक मंच के रूप में काम करता है। ये पोर्टल राष्ट्रीय-ई गवर्नेंस योजना के अंतर्गत मिशन मोड़ के तहत आता है। जिसमे छात्र या छात्राओं की अलग-अलग होती है।
National Scholarship Portal – राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल में आवेदन कैसे करें ?
पोस्ट विवरण
राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल में आवेदन तिथि
छात्रवृत्ति विवरण | आवेदन हेतु अंतिम तिथि |
प्री मैट्रिक अल्पसंख्यक छात्रवृति | Not Yet Decleared….. |
पोस्ट मैट्रिक अल्पसंख्यक छात्रवृति | Not Yet Decleared….. |
मेरिट कममीन्स अल्पसंख्यक छात्रवृति | Not Yet Decleared….. |
प्री मैट्रिक अल्पसंख्यक छात्रवृति विवरणिका | CLICK HERE |
पोस्ट मैट्रिक अल्पसंख्यक छात्रवृति विवरणिका | CLICK HERE |
मेरिट कममीन्स अल्पसंख्यक छात्रवृति विवरणिका | CLICK HERE |
Online रजिस्ट्रेशन हेतु लिंक :- | CLICK HERE |
NSP Portal में संस्थाओं के Verification की प्रकिया में परिवर्तन किया गया है प्रत्येक संस्था अपने लॉगिन के माध्यम से संस्था को अल्पसंख्यक छात्रवृति नोडल अधिकारी से आधार नंबर की प्रविष्टि की जानी है। उक्त प्रविष्टि की जिला अधिकारी द्वारा Verify किया जाना है। इसके पश्चात ही उक्त संस्था द्वारा विद्यार्थियों की Secutiny की जा सकेगी। नोडल अधिकारी द्वारा प्रविष्ट किये गये आधार नंबर से लिंक मोबाईल नंबर पर है। संस्था को विभिन्न प्रक्रियाओं हेतु OTP प्राप्त होगा ।
सहायक आयुक्त आदिवासी विकास महासमुन्द को जिले का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिले के समस्त शासकीय / अशासकीय / अनुदान प्राप्त शालाओं को राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल (NSP) सहायक आयुक्त अधिकारी विकास से पंजीकृत / अद्यतनीकृत होना अनिवार्य है। शासकीय / अशासकीय / अनुदान प्राप्त शालाओं को राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल (NSP) सहायक आयुक्त अधिकारी विकास से पंजीकृत / अर्थतनीकृत किये जाने हेतु 30.07.2022 तक अनिवार्य रूप से किया जाना था। किन्तु उक्त समयसीमा समाप्त होने के पश्चात भी प्रक्रियाधीन है।
जिले के समस्त शासकीय / अशासकीय / अनुदान प्राप्त शालाओं के नोडल प्राचार्य / प्रधानाचार्य के संस्था में अध्ययनरत अल्पसंख्यक (सिक्ख, जैन, पारसी, मुस्लिम, बौद्ध, ईसाई छात्र/ छात्राएँ जो छात्रवृत्ति की पात्रता रखते है। उन्हें अनिवार्य रूप ऑनलाईन आवेदन कराया जाना सुनिश्चित करे।
अतः उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ राज्य में विगत शिक्षण वर्ष 2021-23 में लक्षित प्री मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक एवं मेरिट कममीन्स छात्रवृत्ति के विरूद्ध लाभार्थियों की संख्या काफी कम थी। छात्रवृत्ति संबंधी आवेदन की अंतिम तिथि को दृष्टिगत रखते हुए कृपया उक्त संबंध में उचित माध्यम से यथाशीघ्र कार्यवाही करें।
सर्वप्रथम राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल में जाना है। जहाँ Home Page में जाते ही आपको नीचे दिये गये Imege की तरह Options मिलेगे। आपको उन Option में से Services सेक्शन में जाना है।
National Scholarship Portal -School EKYC कैसे करें ?
KYC Registration की प्रक्रिया
Services Section में जाने पर नीचे दिये गये Imege की तरह Institue KYC Registration Form में जाना है।
Link – Institue KYC Registration Form
Team edudepart.com द्वारा Registration की प्रक्रिया के बारे में बताया गया है तों आएये जानते हैं…..
STEP-01
पहले चरण में अपने शाला के UDISE Code व Captcha Code Submit करना है। फिर अगला पेज Open होगा जिसमें आपको फिर से UDISE Code भरके Captcha डालकर Continue with Aadhar Verification को Touch करना है।
STEP-2
STEP-3
STEP-4
चन्द्रप्रकाश नायक , जो कि वर्तमान में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं . अभी आप Edu Depart में नि:शुल्क मुख्य संपादक के तौर पर अपनी सेवा दे रहे हैं .