Teacher Profile In Cgschool In 2023[Cgschool.in में जानकारी कैसे देखें ?]

Teacher Profile In Cgschool In: शिक्षकों की सभी प्रकार की जानकारी को विभाग द्वारा पोर्टल में अपडेट किये जाता है जिससे के भविष्य में शिक्षकों के ट्रान्सफर, प्रमोशन व अन्य विभागीय चीजों की Online Monitoring की जा सकी | इसी क्रम में इस पोस्ट में आप cgschool.in में शिक्षक अपनी जानकारी को कैसे देख सकते हैं को बताया गया है । जिसे देख सकते हैं और कुछ सुधार की आवश्यकता हो तो अपने DDO के माध्यम से Update करा सकते हैं ।

Cgschool.in में जानकारी कैसे देखें ?

Teacher Profile In Cgschool In 2023

Teacher Profile In Cgschool In [Cgschool.in में जानकारी कैसे देखें ?]
Teacher Profile In Cgschool

आप पोर्टल में अपनी जानकारी देख के लिये नीचे दिये गये Link द्वारा Login करके देख सकते हैं ।

Cgschoo.in Portal में
Teacher Detail देखें
Open
Teacher Profile In Cgschool
Teacher Profile In Cgschool In
Teacher Profile In Cgschool In

Teacher Profile In Cgschool In : स्कूल शिक्षा विभाग के साफ्टवेयर में स्थापना संबंधी जानकारियों को अपडेट किया जाना है जिसके लिये विभागीय निर्देश हैं –

  • डी.डी.ओ. के लॉगिन पर उस डी. डी.ओ. के अंतर्गत आने वाले शिक्षकों एवं विद्यालयों की जानकारी दिखेगी ।
  • सभी शिक्षकों की जानकारी को डी. डी.ओ. के रिकार्ड के अनुसार साफ्टवेयर में सत्यापित किया जाना है।
  • डी.डी.ओ. के अंतर्गत आने वाले विद्यालय / शिक्षकों की सूची के अनुसार मैप किये गये शिक्षकों की जानकारी दिखाई पड़ेगी।
  • यदि कोई ऐसा शिक्षक विद्यालय से जुड़ा है, जो उस विद्यालय में कार्यरत नहीं है, तो उसे हटाने का Option दिया गया है ।
  • यदि किसी शिक्षक का नाम नहीं है, तो उसे जोड़ने का Option दिया गया है ।
  • विद्यालय में कार्यरत सभी शिक्षकों की जानकारी सही होने के पश्चात् विद्यालय के समक्ष सत्यापन कर Teacher Profile In Cgschool In Update किया जायेगा।
  • यदि कोई शिक्षक विद्यालय में कार्यरत नहीं है, बल्कि अन्यत्र प्रतिनियुक्ति पर है, तो साफ्टवेयर में उसे प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत संस्था से जोड़ने का प्रावधान किया गया है।
  • यदि किसी शिक्षक की जानकारी नवीन नियुक्ति या अन्य कारण से डाटाबेस में नहीं है, तो उसे जोड़ने का Option दिया गया है ।
  • समस्त जानकारियां Teacher Profile In Cgschool In Update होने के बाद सभी शिक्षकों का वरिष्ठता क्रमांक, आई.पी.आर. एवं ए.पी.आर. (गोपनीय प्रतिवेदन) को अपलोड करने का कार्य भी किया जायेगा |
  • इसी प्रकार अगर किसी की विभागीय जांच चल रही है, तो उसकी जानकारी भी साफ्टवेयर में अपलोड की जाना है।
  • यह कार्य सभी डी. डी.ओ. के अंतर्गत कार्यरत समस्त शिक्षकों के लिए उपरोक्त जानकारी Update किया जाना अनिवार्य है ।
  • समस्त जिला शिक्षा अधिकारियों एवं संभागीय संयुक्त संचालकों को दी गई समय सीमा में कार्य को पूर्ण करने का निर्देशित जारी किया गया है |

CGSCHOOL.IN में भरी जाने वाली जानकारी विवरण-

Cgschoo.in Teacher
Updation आदेश
/फार्म
Open
Teacher Profile In Cgschool

सभी प्रकार की जानकारी के लिये…..

पूर्व जानकारी – 2018 संविलियन के समय की जानकारी और

वर्तमान स्थिति – वर्तमान अक्टूबर-2023 की स्थिति में मौजूदा जानकारी ।

इसके लिये आप पोर्टल में मौजूदा जानकारी को ऊपर दिये लिंक से देख सकते हैं ।

CGSCHOOL.IN में भरी जाने वाली शिक्षकों की जानकारी-

Teacher Profile In Cgschool In : Portal के 35 बिंदुओं के आधार पर जानकारी मांगी गयी है जिसके प्रत्येक बिंदु का विवरण नीचे दिया जा रहा है-

संकुल का नाम – साल्हेतराई

शाला का नाम – शा.पूर्व माध्यमिक शाला भगतदेवरी

वि.ख. – पिथौरा

शिक्षक कोड – 122000XXXXX

  1. UDISE कोड – 2212110xxxxx
  2. नाम (हिंदी में) –चन्द्रप्रकाश नायक
  3. ईमेल ID – [email protected]
  4. नाम (अंग्रेजी में) – CHANDRA PRAKASH NAYAK
  5. पिता/पति का नाम – xxxxxxxxxx नायक
  6. माता का नाम – xxxxxxxxxx नायक
  7. लिंग – पुरुष
  8. जन्मतिथि – xx/xx/xxxx
  9. जाति (वर्ग) – अघरिया
  10. विशेष पिछड़ी जाति – ———-
  11. संवर्ग का प्रकार – शिक्षा विभाग LB संवर्ग
    • संविलियन के समय जो पोर्टल में जानकारी दिया गया है उसको देखकर पूर्व की जानकारी को भरें जो कि LB संवर्ग होगा क्योंकि यहाँ 2018 संविलियन के समय जो Data था उसको Update किया जा रहा है व वर्तमान में आप जिस पद व संवर्ग पर हैं उसकी जानकारी भरनी है जो कि LB संवर्ग होगा।
  12. नियुक्त पद – शिक्षक (एल.बी.) (संविलियन समय का पद)
    • संविलियन के समय जो पोर्टल में जानकारी दिया गया है उसे देखकर पूर्व की जानकारी को भरें जो कि LB संवर्ग है व वर्तमान में आप जिस पद पर हैं उसकी जानकारी भरनी है । वह पदोन्नत कि स्थिति में बदलेगा नहीं तों वही रहेगा जो संविलियन के समय था |
  13. नियुक्ति का प्रकार – (सीधी भर्ती / संविलियन / पदोन्नति )
    • संविलियन के समय आपका नियुक्ति का प्रकार का संविलियन था तो इसे पूर्व की स्थिति में भरें व वर्तमान की स्थिति में आप उसी पद में हैं तो संविलियन ही लिखें व पदोन्नति कि स्थिति में पदोन्नति लिखना है । शिक्षा विभाग में जिनकी नियमित भर्ती हुआ है वो सीधी भर्ती लिखेंगे|
  14. प्रथम नियुक्ति की तिथि – 28/08/2008
    • (शिक्षाकर्मी के समय प्रथम नियुक्ति तिथि को देना है )
  15. वर्तमान स्थिति में पदस्थापना की तिथि – 03/10/2016
    • आप चाहे संविलियन के पहले हो या बाद में हो, वर्तमान में जिस स्कूल में हैं उसको लिखेंगे | पदोन्नति कि स्थिति में आप वर्तमान शाला का विवरण भरेंगे | कहने का तात्पर्य है कि आप प्रथम नियुक्ति से एके ही स्कूल में हैं तों वहीं का लिखेंगे पदोन्नत/ट्रान्सफर कि स्थिति में नये स्कूल को लिखेंगे |
  16. वर्तमान पद ( संवर्ग सहित लिखे ) – शिक्षक (एल बी)
    • वर्तमान पद को लिखेंगे |
  17. उच्चतम व्यावसायिक योग्यता – DPE
  18. उच्चतम शैक्षिक योग्यता – M.Sc.-Physics
  19. विकलांगता का प्रकार (यदि कोई हो) -No
  20. CWSN शिक्षण के लिए प्रशिक्षित – No
  21. COMPUTER के माध्यम से शिक्षण के उपयोग में प्रशिक्षित -हाँ
  22. वैवाहिक स्थिति -विवाहित
  23. क्या पति/पत्नी शासकीय सेवा में कार्यरत है – नहीं (अगर हाँ तभी नीचे की जानकारी भरी जायेगी ।
  24. यदि हाँ तो निम्न विवरण देवे -……..
  25. शासकीय सेवा का प्रकार (राज्य / केंद्र शासन )- …….
  26. पोस्टिंग की जगह (राज्य में / राज्य के बाहर )-…….
  27. विभाग का नाम – ………
  28. पति / पत्नी का नाम – …….
  29. कर्मचारी कोड – ……….
  30. मोबाइल NO. – ………
  31. पद – ……….
  32. जिला -……..
  33. विकास खंड-………
  34. नियुक्ति का स्थान ( कार्यालय )-………..
  35. कार्यरत की स्थिति (कार्यरत /निलंबित/सेवानिवृत्त/मृत )-………

edudepart.com