शिक्षक डायरी संधारण[Teacher Diary]

3,913

Teacher Diary : कक्षा शिक्षण के पूर्व प्रत्येक शिक्षक से अपेक्षा की जाती है कि पढ़ाए जाने वाले पाठ / अध्याय की समुचित तैयारी करें।

शिक्षक डायरी संधारण[Teacher Diary]

शिक्षक डायरी संधारण[Teacher Diary]
शिक्षक डायरी संधारण[Teacher Diary]
शिक्षक डायरी निर्देशOpen
शिक्षक डायरी

शिक्षक हेतु निर्देश –

  1. शिक्षक नया पाठ प्रारंभ करने के पूर्व उस पाठ का सारांश एक पृष्ठ में तैयार करेंगे।
  2. पाठ / अध्याय के सारांश को एक ही पृष्ठ पर लिखा जाना है। पाठ/अध्याय पूर्णता हेतु अनुमानित दिनों की संख्या के अनुसार सारांश को पृथक-पृथक खंड में लिखा जाना चाहिए ताकि प्रत्येक दिन हेतु निर्धारित विषय बिन्दु स्पष्ट हो सके।
    • उदाहरण के लिए- यदि कोई शिक्षक किसी पाठ को 05 दिनों में समाप्त करने – का अनुमान लगाता है तो पाठ / अध्याय का सारांश एक ही पृष्ठ किन्तु 05 छोटे-छोटे खंड/अनुच्छेद में लिखा जाना चाहिए। प्रत्येक खंड एक दिवस में अध्यापन हेतु तय विषय बिन्दुओं को दर्शाएगा ।

Download

  1. शिक्षक निर्धारित प्रारूप में डायरी भरना सुनिश्चित करें।
  2. शिक्षक प्रत्येक सप्ताह / नया पाठ प्रारम्भ करने के पूर्व तैयार किए गए पाठ सारांश का अवलोकन प्राचार्य/प्रधानपाठक से करवाएँ एवं हस्ताक्षर लें।

प्राचार्य / प्रधानपाठक हेतु निर्देश –

  1. शिक्षक डायरी हेतु प्रत्येक शिक्षक को शिक्षक डायरी प्रारूप पंजी या एक कॉलेज कॉपी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
  2. शिक्षक डायरी निर्धारित प्रारूप में भरवाना सुनिश्चित करें।
  3. शिक्षक डायरी का माह में प्रत्येक सप्ताह अवलोकन कर हस्ताक्षर करें।
  4. शिक्षक द्वारा तैयार किए गए “पाठ सारांश” के आधार पर अध्यापन की नियमित मॉनिटरिंग करते रहें ।

Follow us – Edudepart.com

Get real time updates directly on you device, subscribe now.