Teacher’s Diary : कक्षा शिक्षण के पूर्व प्रत्येक शिक्षक से अपेक्षा की जाती है कि पढ़ाए जाने वाले पाठ / अध्याय की समुचित तैयारी कर अध्यापन को बेहतर बनाया जा सके।
पोस्ट विवरण
शिक्षक डायरी संधारण[Teacher Diary]
शिक्षक डायरी निर्देश | Open |
शिक्षक हेतु निर्देश
- शिक्षक नया पाठ प्रारंभ करने के पूर्व उस पाठ का सारांश एक पृष्ठ में तैयार करे लें।
- पाठ / अध्याय के सारांश को एक ही पृष्ठ पर लिखें जिससे पाठ/अध्याय पूर्णता हेतु अनुमानित दिनों की संख्या के अनुसार सारांश को पृथक-पृथक खंड में लिखा जा सके ताकि प्रत्येक दिन हेतु निर्धारित विषय बिन्दु स्पष्ट हो सके।
- उदाहरण के लिए- यदि कोई शिक्षक किसी पाठ को 05 दिनों में समाप्त करने – का अनुमान लगाता है तो पाठ / अध्याय का सारांश एक ही पृष्ठ किन्तु 05 छोटे-छोटे खंड/अनुच्छेद में लिखे । प्रत्येक खंड एक दिवस में अध्यापन हेतु तय विषय बिन्दुओं को दर्शाएगा ।
- शिक्षक निर्धारित प्रारूप में डायरी भरना कर सकते हैं।
- शिक्षक प्रत्येक सप्ताह / नया पाठ प्रारम्भ करने के पूर्व तैयार किए गए पाठ सारांश का अवलोकन प्राचार्य/प्रधानपाठक से करवाएँ एवं हस्ताक्षर लें।
प्राचार्य / प्रधानपाठक हेतु निर्देश
- शिक्षक डायरी हेतु प्रत्येक शिक्षक को शिक्षक डायरी प्रारूप पंजी या एक कॉलेज कॉपी उपलब्ध करा दें।
- शिक्षक डायरी निर्धारित प्रारूप में भरवाना भरें जिससे आपको अध्यापन में सुविधा हो।
- शिक्षक डायरी का माह में प्रत्येक सप्ताह अवलोकन कर हस्ताक्षर करें।
- शिक्षक द्वारा तैयार किए गए “पाठ सारांश” के आधार पर अध्यापन की नियमित मॉनिटरिंग करें ।
Follow us – Edudepart.com
चन्द्रप्रकाश नायक , जो कि वर्तमान में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं . अभी आप Edu Depart में नि:शुल्क मुख्य संपादक के तौर पर अपनी सेवा दे रहे हैं .
Very nice 👍