Teachers Diary 2025-26 : शिक्षक डायरी संधारण

Teachers Diary : कक्षा शिक्षण के पूर्व प्रत्येक शिक्षक से अपेक्षा की जाती है कि पढ़ाए जाने वाले पाठ / अध्याय की समुचित तैयारी कर अध्यापन को बेहतर बनाया जा सके।

शिक्षक डायरी संधारण[Teacher Diary]

शिक्षक डायरी निर्देशOpen
शिक्षक डायरी Teachers Diary
  1. शिक्षक नया पाठ प्रारंभ करने के पूर्व उस पाठ का सारांश एक पृष्ठ में तैयार करे लें।
  2. पाठ / अध्याय के सारांश को एक ही पृष्ठ पर लिखें जिससे पाठ/अध्याय पूर्णता हेतु अनुमानित दिनों की संख्या के अनुसार सारांश को पृथक-पृथक खंड में लिखा जा सके ताकि प्रत्येक दिन हेतु निर्धारित विषय बिन्दु स्पष्ट हो सके।
  3. उदाहरण के लिए- यदि कोई शिक्षक किसी पाठ को 05 दिनों में समाप्त करने – का अनुमान लगाता है तो पाठ / अध्याय का सारांश एक ही पृष्ठ किन्तु 05 छोटे-छोटे खंड/अनुच्छेद में लिखे । प्रत्येक खंड एक दिवस में अध्यापन हेतु तय विषय बिन्दुओं को दर्शाएगा ।
Teachers Diary
Teachers Diary
  1. शिक्षक निर्धारित प्रारूप में डायरी भरना कर सकते हैं।
  2. शिक्षक प्रत्येक सप्ताह / नया पाठ प्रारम्भ करने के पूर्व तैयार किए गए पाठ सारांश का अवलोकन प्राचार्य/प्रधानपाठक से करवाएँ एवं हस्ताक्षर लें।
  1. शिक्षक डायरी हेतु प्रत्येक शिक्षक को शिक्षक डायरी प्रारूप पंजी या एक कॉलेज कॉपी उपलब्ध करा दें।
  2. शिक्षक डायरी निर्धारित प्रारूप में भरवाना भरें जिससे आपको अध्यापन में सुविधा हो।
  3. शिक्षक डायरी का माह में प्रत्येक सप्ताह अवलोकन कर हस्ताक्षर करें।
  4. शिक्षक द्वारा तैयार किए गए “पाठ सारांश” के आधार पर अध्यापन की नियमित मॉनिटरिंग करें ।
शिक्षक डायरी संधारण[Teacher Diary]
शिक्षक डायरी संधारण[Teacher Diary]

Follow us – Edudepart.com

3 thoughts on “Teachers Diary 2025-26 : शिक्षक डायरी संधारण”

  1. यह शिक्षक डायरी उचित नहीं लग रहा है इज तिथिवार और विष्यववस्तु / लक्ष्य के अनुरूप हो तो और बेहतर होगा

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top