Swachhta Pakhwada : गतिविधि कैलेंडर अनुरूप प्रतिवर्ष 16 से 30 सितंबर 2025 तक स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन राज्य के समस्त शालाओं और शिक्षण संस्थाओं में किया जाना है। स्वच्छता पखवाड़ा में विद्यार्थियों, शिक्षकों, अभिभावकों, स्थानीय लोगों व जन प्रतिनिधियों आदि का पूरे मनोयोग से भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश हैं।
पोस्ट विवरण
स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन।
स्वच्छता पखवाड़ा आयोजन निर्देश 16-08-2024 सत्र – 2025-26 | Open |
स्वच्छ एवं हरित विद्यालय Guidelines | Open |
स्वच्छ एवं हरित विद्यालय मुख्य बिन्दु | Open |
स्वच्छता पखवाड़ा आयोजन निर्देश 16-08-2024 सत्र – 2024-25 | Open |
[Swachhta Pakhwada]
- स्वच्छता शपथ का आयोजना, जिसमें संस्था के शिक्षक व कर्मचारी भी भाग ले सकते है।
- पखवाड़े के प्रथम सप्ताह में SMC/SMDC/अभिभावकों व शिक्षकों के मध्यम स्वच्छता और स्वच्छता के महत्व, हाथ धोने के महत्व, जल संरक्षण व वर्षा जल संचयन इत्यादि के महत्व पर चर्चा किया जाना।
- शिक्षक अभिभावक बैठक (PTM) में स्कूल के साथ-साथ घर में भी स्वच्छता और साफ-सफाई की अच्छी आदतों हेतु प्रोत्साहित और प्रेरित करना।
- स्कूल/शिक्षण संस्था में पानी व स्वच्छता सुविधाओं का निरीक्षण किया जावे, पानी, स्वच्छता और स्वच्छता सुविधाओं का त्वरित मूल्यांकन किया जाना।
- स्कलों में स्वच्छता और स्वच्छता आदतों पर छात्रों के लिए निबंध, नारा, कविता लेखन, चित्रकला, भाषण, प्रश्नोत्तरी व मॉडल तैयार करने संबंधी प्रतियोगिताओं का आयोजन।
- स्वच्छता जागरूकता संदेश व चित्रों को स्कलों में प्रदर्शित किया जाना।
- स्वच्छता एवं जल संरक्षण विषय पर आडियो एवं विडियो सामग्री तैयार किया जाना।
- 3R (Reduce, Reuse and Recycle) के सिंद्धांत का पालन करते हुए सिंगल युज प्लास्टिक के उपयोग को रोकने और प्लास्टिक प्रदूषण को कम करने के विषय में जागरूकता।
- शिक्षकों और छात्रों व स्थानीय प्रतिनिधियों के साथ मिलकर परिवार के सदस्यों, पड़ोसियों व नागरिकों के बीच स्वच्छता पखवाड़े का प्रचार किया जाना।
16.09.2025 (मंगलवार) स्वच्छता शपथ दिवस
- सभी विद्यार्थी, शिक्षक एवं कर्मचारी स्वच्छता शपथ कार्यक्रम में भाग लें।
- बच्चों द्वारा स्वच्छता पर विचार प्रस्तुत किए जाएँ एवं शपथ ली जाए।
- समुदाय में स्वच्छता संदेश प्रसारित किया जावे।
- गूगल ट्रैकर पर छात्रों की संख्या एवं विद्यालयों की भागीदारी अपलोड करें, साथ ही फोटो /वीडियो गूगल ड्राइव पर डालें।
17 एवं 18.09.2025 (बुधवार व गुरुवार) स्वच्छता जागरूकता दिवस
- अभिभावक-शिक्षक बैठकों में स्वच्छता, हाथ धोने, जल संरक्षण एवं वर्षा जल संचयन पर चर्चा।
- शालाओं में स्वच्छता सुविधाओं का निरीक्षण एवं सुधार योजना।
- छात्र-छात्राओं हेतु पृथक स्वच्छ शौचालय, साबुन, स्वच्छ पानी, सफाईकर्मी आदि सुनिश्चित करना।
- जल जीवन मिशन व ‘कैच द रेन 2025’ अभियान के अंतर्गत जलापूर्ति व वर्षा जल संचयन की स्थिति की समीक्षा।
- शौचालय, कक्षाओं, रसोईघर, पंखे, खिड़कियाँ, परिसर की गहन सफाई।
- पुराने, अनुपयोगी सामान / फर्नीचर / रिकॉर्ड हटाना।
19.09.2025 (शुक्रवार) ग्रीन स्कूल ड्राइव दिवस
- विद्यार्थी पानी बचाओ, एकल उपयोग प्लास्टिक हटाओ आदि विषयों पर नारे, पोस्टर, पंम्फलेट बनाएं।
- पानी की महत्ता, संरक्षण और व्यर्थ न करने पर छात्रों को प्रेरित करें।
- प्रत्येक छात्र कम से कम 1 लीटर पानी प्रतिदिन बचाने का संकल्प ले।
20 एवं 21.09.2025 (शनिवार व रविवार) कृ सामुदायिक पहुँच दिवस
- शिक्षक पास के ग्रामों / समुदायों में जाकर शौचालय उपयोग, कचरा प्रबंधन व जल संरक्षण पर जागरूक करें।
- स्थानीय प्रतिनिधियों के साथ मिलकर स्वच्छता पखवाड़े का प्रचार।
22 एवं 23.09.2025 (सोमवार व मंगलवार) हाथ धुलाई दिवस
- छात्रों को सही तरीके व समय पर हाथ धोने का अभ्यास कराया जाए।
- दिव्यांग छात्रों के लिए बाधा-रहित शौचालय व पानी की सुविधा सुनिश्चित की जाए।
- हाथ धोने के पानी का उपयोग विद्यालय उद्यान हेतु किया जाए।
- दाँत साफ करना, नाखून काटना, स्नान, साफ कपड़े पहनना, खुले में न थूकना आदि व्यक्तिगत स्वच्छता आदतें सिखाना।
24 एवं 25.09.2025 (बुधवार व गुरुवार) स्वच्छता स्कूल प्रदर्शनी दिवस
- छात्रों द्वारा लिखी कविताएँ, नारे, चित्रकला, मॉडल, क्विज आदि विद्यालय में प्रदर्शन।
- स्थानीय सामग्री से उपयोगी कलाकृतियाँ / डस्टबिन बनाना।
26.09.2025 (शुक्रवार) व्यक्तिगत स्वच्छता दिवस
- व्यक्तिगत स्वच्छता व स्वास्थ्य पर विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित हों।
27.09.2025 (शनिवार) स्वच्छता प्रतियोगिता दिवस
- विकासखण्डों व संकुल स्तर पर स्वच्छ विद्यालय प्रतियोगिता।
- निबंध, कविता, नारा, चित्रकला, वाद-विवाद, मॉडल प्रतियोगिताएँ।
28 एवं 29.09.2025 (रविवार व सोमवार) स्वच्छता कार्ययोजना दिवस
- एसएमसी / एसडीएमसी द्वारा छात्रों, अभिभावकों एवं स्थानीय लोगों को विद्यालय की स्वच्छता कार्ययोजना से अवगत कराना।
- बाल संसद/स्कूल कैबिनेट की विशेष बैठक।
30.09.2025 (मंगलवार) पुरस्कार वितरण दिवस
- निबंध, चित्रकला, वाद-विवाद, नारा लेखन, मॉडल आदि प्रतियोगिताओं में विजेताओं को पुरस्कार।
- विद्यालय अपनी श्रेष्ठ गतिविधियों को जिला / राज्य स्तर पर अपलोड करें।
मैं यह शपथ लेता / लेती हूँ कि मैं स्वच्छता के प्रति सजग रहूँगा / रहूँगी मैं न तो स्वयं गंदगी करूँगा / करूँगी न किसी और को करने दूंगा / दूंगी |मैं अपने परिवारजनों तथा मित्रजनो को गंदगी न फैलाने के विषय में जागरूक करने का प्रयास करूंगा / करूंगी तथा गंदगी के कारण होने वाली स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं की जानकारी देकर स्वच्छता रखने के लिए प्रेरित करूंगा / करूंगी।मैं अपने घर, कार्यालय एवं सार्वजनिक स्थानों को गंदगी से मुक्त रखकर देश को स्वच्छ रखने की शपथ लेता / लेती हूं ।
![स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन 2025-26 [Swachhta Pakhwada] स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन Swachhta Pakhwada](https://edudepart.com/wp-content/uploads/2023/08/स्वच्छता-पखवाड़ा-का-आयोजन-1024x575.jpg)
Swachhta Pakhwada, Swachhta Pakhwada, Swachhta Pakhwada, Swachhta Pakhwada, Swachhta Pakhwada, Swachhta Pakhwada
दिनाक 10/09/2024
स्वच्छता स्कूल प्रदर्शनी दिवस
शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला में स्वच्छता प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमे स्वच्छता संबंधी फोटो, चित्र ,निबंध आदि का प्रदर्शन
किया गया।
स्वामी आत्मानन्द उत्कृष्ट विद्यालय मदनपुर रजकम्मा विकासखंड पाली ज़िला कोरबा में 5 सितम्बर को सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन शिक्षक दिवस के रूप में मनाया गया।शिक्षको ने कार्यक्रम के महत्व और राधाकृष्णन की जीवनी पर प्रकाश डाला।विद्यार्थियों की तरफ से भाषण,गीत,कविता और गुरु महिमा का गुणगान किया गया।
दिनाक 07/09/2024
हाथ धुलाई दिवस
स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष, शाला के प्राचार्य एवम् शाला के सभी शिक्षकों एवम् छात्रों द्वारा हाथ धुलाई का कार्यक्रम किया गया।
शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला।
छुईखदान
दिनाक 05/09/2024
स्वच्छता सहभागिता दिवस
शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छुईखदान में शिक्षकों द्वारा छात्रों से स्वच्छता विषय पर चित्रकला, कविता लेखन, स्लोगन और निबंध लेखन प्रतियोगिता कराया गया।
दिनाक 04/09/2024
हरित शाला पहल दिवस
शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शिक्षकों द्वारा बच्चों को जल संरक्षण और प्राकृतिक जल संसाधनो को बचाने हेतु तथा कम से कम 1 लीटर पानी बचाये जाने के लिए संदेश दिया गया।
दिनाक 03/09/2024
समुदाय तक पहुंच दिवस
स्वच्छता और सुरक्षा आदतों का बच्चों में प्रोत्साहित किये जाने हेतु स्वच्छता विषय पर पालकों के साथ सेमीनार आयोजन किया गया।
शिक्षकों और विद्यार्थीयो द्वारा स्थानीय जनप्रतिनिधियो के साथ स्वच्छता पखवाड़ा के प्रचार कोविड के अनुरूप व्यवहार और वैक्सिनेसन के लिये प्रत्साहित किया गया।
बहुत सुंदर
दिनाक 09/09/2024
व्यक्तिगत स्वच्छता दिवस
शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला में शिक्षकों द्वारा छात्रों को शौचालय और पेयजल व्यवस्था का स्वच्छ उपयोग करने की जानकारी दी गई।
दिनाक 02/09/2024
स्वच्छता जागरूकता दिवस
शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला के प्राचार्य एवम् शाला के सभी शिक्षकों एवम् छात्रों के द्वारा स्वच्छता जागरूकता दिवस पर शाला स्वच्छता का अवलोकन किया गया । शाला के रहा शौचालयों, कक्षाओं, पंखे, दरवाजे, खिड़कीयो, शाला प्रांगण और शाला के आस पास के क्षेत्र की साफ सफाई किया गया।
Sir निवास ,जाति , प्रमाणपत्र का आवेदन फॉर्म भी भेंजे
School Section में देखें
दिनाक 01/09/2024
स्वच्छता शपथ दिवस
स्वच्छता शपथ शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला के प्राचार्य एवम् शाला के सभी शिक्षकों एवम् छात्रों द्वारा लिया गया। छात्रों द्वारा स्वच्छता विषय पर विचार व्यक्त किया गया।