शिक्षको को क्यों मिलता है गतिरोध भत्ता ?

शिक्षको को क्यों मिलता है गतिरोध भत्ता ( Standoff Allowance ) ?

गतिरोध-भत्ता
गतिरोध-भत्ता

शिक्षक संवर्ग को विशेष गतिरोध भत्ता स्वीकृत किया गया है जो दिनांक 01.04.2013 से रूपये 600/- प्रतिमाह की दर से देय है ।

गतिरोध भत्ता संबंधी नियम – राज्य शासन द्वारा प्रदेश के स्कूल शिक्षा विभाग एवं आदिम जाति कल्याण विभाग के डाइंग कैडर घोषित किये जा चुके शिक्षक संवर्ग के कार्यरत सभी सहायक शिक्षक, शिक्षक / प्रधान पाठक प्राथमिक शाला, व्याख्याता / प्रधान पाठक माध्यमिक शाला एवं प्राचार्यो को विशेष प्रकरण मानते हुए दिनांक 01.04.2013 से रूपये 600/- प्रतिमाह विशेष गतिरोध भत्ता स्वीकृत किया गया है । साथ ही स्पष्ट किया गया है कि यह विशेष गतिरोध भत्ता मूल नियम – 9 ( 21 ) के तहत् वेतन के रूप में शामिल नहीं किया जावेगा तथा अन्य भत्ते या हितलाभ की गणना में भी शामिल नहीं किया जावेगा ।

गतिरोध भत्ता संबंधी आदेश –

गतिरोध भत्ता आदेश 01.04.2013Download
गतिरोध भत्ता आदेश 30.11.2019Download
गतिरोध भत्ता

शिक्षक एल.बी.संवर्ग का गतिरोध भत्ता निर्धारण(DA-33%) :-

शिक्षक विवरणवेतनमान चार्ट
व्याख्याता एल.बी.संवर्ग वेतनमान चार्ट CLICK HERE
शिक्षक एल.बी.संवर्ग वेतनमान चार्ट CLICK HERE
सहायक शिक्षक एल.बी.संवर्ग वेतनमान चार्ट CLICK HERE
नवीन नियुक्ति पर शिक्षक संवर्ग वेतनमान चार्टCLICK HERE
संविलियन वेतनमान निर्धारण

गतिरोध भत्ता {Other Allowance} का निर्धारण :-

  • यह नये वेतनमान के साथ fix रहता है ।
  • मौजुदा OA-600 रुपये निर्धारित है ।
शिक्षा विभाग से संबंधित जानकारी हेतु Edudepart.com के सभी पोस्ट को पढ़े. हमने सभी पोस्ट को मुख पृष्ठ पर वर्गीकृत कर दिया है. शिक्षा विभाग से जुड़े कोई सवाल है तो आप कमेंट करें.हमारी कोशिश रहेगी कि सम्बंधित जानकारी या आदेश का पीडीऍफ़ उपलब्ध कराएँ . सभी पोस्ट को सभी शिक्षकों के साथ भी शेयर करें. ज्यादा जानकारी के लिए हमारे ग्रुप ज्वाइन करें नीचे links उपलब्ध है.
Share this post

You cannot copy content of this page