School Safety Program – शाला सुरक्षा कार्यक्रम
शाला सुरक्षा कार्यक्रम
[School Safety Program]

मुख्यमंत्री शाला सुरक्षा कार्यक्रम के तहत “सुरक्षित शनिवार” में किये जाने वाले गतिविधियों के दिशा निर्देश दिए जा गये हैं।
शाला सुरक्षा आदेश –
शाला सुरक्षा कार्ययोजना –
शाला की सुरक्षा एवं विद्यार्थियों की सुरक्षा एक महत्वपूर्ण विषय है, जिसमें समग्र शिक्षा एवं यूनिसेफ के माध्यम शाला आपदा प्रबंधन की गतिविधियां एवं इससे संबंधित जानकारी के अंतर्गत शार्ट वीडियो / शॉर्ट फिल्म प्रत्येक शुक्रवार को उपलब्ध कराया जाता है । उसे शिक्षकों के माध्यम से संबंधित ग्रुप में साझा कर शाला स्तर पर बच्चों को प्रत्येक शनिवार के दिन मॉकड्रिल अभ्यास एवं स्मार्ट टीवी द्वारा गतिविधियां का प्रदर्शन करते हुए शाला सुरक्षा के संबंध में जागरूकता फैलाना है जिससे बच्चों में स्वयं की आधारभूत सुरक्षा संबंधित जानकारी प्राप्त हो सके
शाला सुरक्षा Youtbe Link –
https://youtube.com/@chiefministerschoolsafetyp6526?si=S3dKxQC1orOb6O4m
शाला सुरक्षा हेतु दिशा निर्देश –

- कक्षा पहली से 12वीं तक पढ़ाने वाले शिक्षकों को मुख्य प्रशिक्षकों ने शिक्षकों को भूकंप, तूफान, बाढ़, सर्पदंश, प्राकृतिक आपदा, बिजली और आग आदि से बचाव के बारे में बिंदुवार बताना ।
- कार्यक्रम के तहत स्वास्थ विभाग के कर्मचारी द्वारा चोट लगने पर प्रारंभिक इलाज के संबंध में बताना।
- हाथी से बचाव के उपाय बताना।
- कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में होने वाले प्राकृतिक आपदा और विपदा के बारे में बच्चों को पूर्ण जानकारी देना ।
- दुर्घटना से पूर्व सुरक्षा के उपाय के लिए यह कवायद की जाना।
- आपदा प्रबंधन की पूर्व तैयारी व कार्य योजना तैयारी कर स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा और आपदा प्रबंधन के लिए पहले से तैयार करना|
- बच्चों की सुरक्षा के लिए स्कूलों में सुरक्षित मानक तैयार करना ।
- शाला आपदा प्रबंधन की योजना बनाना, प्राथमिक फस्टएड कैसे किया जाता बताना।
- आपदा के समय स्कूल स्तर पर सर्च और तात्कालिक बचाव कैसे करना है कि जानकारी देना।
- प्रशिक्षण में स्कूल स्तर पर माकड्रिल कैसे करते है इसको सिखाना।
- आपदा के साथ-साथ मौसम परिवर्तन, बाल संरक्षण, स्वच्छता एवं स्वास्थ्य, कुपोषण के विषयों में भी जानकारी देना।
🎒शनिवार Bagless Day Activities
Follow us – Edudepart.com