School Prayer – छत्तीसगढ़ के स्कूलों में प्रार्थना-2024।

School Prayer Theme : छत्तीसगढ़ की शालाओं में प्रार्थना सभा का थीम व प्रार्थना के समय राष्ट्र गान, राष्ट्रीय गीत,राज्य गीत के समय दो भजन को शामिल कर नियमित गान किये जाने का निर्देश है ।

जून 2024 – मानसिक स्वास्थ्य एवं खुशहाली

  • योग एवं ध्यान
  • मानसिक स्वास्थ्य एवं खुशहाली

जुलाई 2024 – पर्यावरण जागरुकता

  • हमारे आस पास की साफ़ सफाई
  • प्रदूषण : प्रकार एवं रोकथाम
  • जंगल बचाओ एवं पानी की मितव्ययता
  • हर्बल गार्डन एवं बाड़ी (किचन गार्डन) का महत्व

अगस्त 2024 – सुरक्षा

  • बाल सुरक्षा एवं चाइल्ड हेल्प लाइन नम्बर
  • चोट लगने, डूबने, जलने व अन्य आपात स्थितियों से सुरक्षा, बचाव व प्राथमिक उपचार
  • अग्नि सुरक्षा, साइबर सुरक्षा, खाद्य सुरक्षा एवं यातायात सुरक्षा

सितम्बर 2024 – चरित्र निर्माण

  • सम्मान एवं आदर
  • ईमानदारी
  • सहानुभूति एवं समानुभूति
  • अच्छी आदतें

अक्टूबर 2024 – भारतीय संस्कृति- विविधता में एकता

  • हमारे तीज, त्योहार, मेले
  • खान पान एवं व्यंजन
  • पारंपरिक नृत्य, गान एवं वेशभूषा
  • प्राकृतिक एवं मानव निर्मित दर्शनीय स्थल

नवम्बर 2024 – सफलता

  • प्रेरणा दायक कहानियां, विचार एवं प्रेरक प्रसंग
  • लक्ष्य निर्धारण एवं अनुशासन
  • कड़ी मेहनत, प्रयास सफलता के मूल मंत्र है
  • समय नियोजन

दिसम्बर 2024 – खेल-खेल कूद

  • स्थानीय खेल एवं उनका महत्व
  • राष्ट्रीय एवं अन्तरराष्ट्रीय खेल एवं खेल भावना
  • विडियो गेम और उसके दुष्परिणाम
  • इंडोर एवं आउटडोर गेम्स

जनवरी 2025 – जागरुकता

  • उपभोक्ता शिक्षा
  • बाल अधिकार
  • GOOD TOUCH & BAD TOUCH
  • बाल शोषण एवं हिंसा

फरवरी 2025 – मेरा भारत मेरा गौरव

  • राष्ट्र गान, राष्ट्रगीत
  • राष्ट्र भाषा एवं मातृभाषा
  • राष्ट्रीय सम्मान
  • हमारे रक्षक – जल, थल एवं वायु सेना

मार्च 2025 – हमारे आदर्श

  • स्वतंत्रता सेनानी
  • लोक गायक, नृत्यांगना या कोई कलाकार
  • वैज्ञानिक
  1. राष्ट्रगान – जन-गण-मन
  2. राष्ट्रीय गीत-वन्दे मातरम्
  3. राज्य गीत – “अरपा पैरी के धार महानदी हे अपार”
  4. भजन – “रघुपति राघव राजाराम”
  5. भजन – “वैष्णवजन तो तेने कहिए”
School PrayerMP3 Download
राष्ट्रगान – जन-गण-मन Download
राष्ट्रीय गीत – वन्दे मातरम्Download
राज्य गीत – “अरपा पैरी के धार महानदी हे अपार”Download
भजन – “रघुपति राघव राजाराम”Download
भजन – “वैष्णवजन तो तेने कहिए”Download
School Prayer

“राष्ट्र गान के संबंध में निर्देश – [Pdf Download]

जन गण मन अधिनायक जय हे
भारत भाग्य विधाता।

पंजाब सिन्ध गुजरात मराठा
द्रविड़ उत्कल बंग।
विंध्य हिमाचल यमुना गंगा
उच्छल जलधि तरंग।

तव शुभ नामे जागे
तव शुभ आशीष मागे।

गाहे तव जयगाथा।

जन गण मंगलदायक जय हे
भारत भाग्य विधाता।

जय हे, जय हे, जय हे
जय जय जय जय हे॥

वन्दे मातरम्
सुजलां सुफलाम्
मलयजशीतलाम्
शस्यश्यामलाम्
मातरम्।

शुभ्रज्योत्स्नापुलकितयामिनीम्
फुल्लकुसुमितद्रुमदलशोभिनीम्
सुहासिनीं सुमधुर भाषिणीम्
सुखदां वरदां मातरम्॥ १॥

विभागीय अधिसूचना दिनांक 18/11/2019 के तहत राज्य शासन द्वारा डॉ० नरेन्द्र देव वर्मा द्वारा लिखित छत्तीसगढ़ी गीत “अरपा पैरी के धार, महानदी हे अपार” को राज्य गीत घोषित किया गया है । आदेशानुसार उक्त राज्य-गीत का गायन सभी शासकीय कार्यक्रमों के प्रारंभ में किया जाना सुनिश्चित करें।

“अरपा पैरी के धार, महानदी हे अपार” राज्य-गीत घोषित आदेश दिनाँक 18-11-2019 – [Pdf Download]

School Prayer
School Prayer

छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग आदेश जारी किया गया है जिसके अनुसार प्रार्थना के समय प्रदेश के सभी स्कूलों में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के प्रिय भजन “रघुपति राघव राजाराम” एवं “वैष्णवजन तो तेने कहिए” का नियमित गान किया जाए।

छत्तीसगढ़ के स्कूलों में दो नये प्रार्थना गायन संबंधी स्कूल शिक्षा विभाग का आदेश 02-11-2021 – [Pdf Download]

रघुपति राघव राजा राम,
पतित पावन सीता राम।
ईश्वर आल्हा तेरो नाम,
सबको सन्मति दे भगवान।

रघुपति राघव राजा राम,
पतित पावन सीता राम।

वैष्णव जन तो तेने कहिये, जे पीड परायी जाणे रे ।
पर दुःखे उपकार करे तो ये, मन अभिमान न आणे रे ॥

वैष्णव जन तो तेने कहिये, जे पीड परायी जाणे रे ।

सकल लोकमां सहुने वंदे, निंदा न करे केनी रे ।
वाच काछ मन निश्चळ राखे, धन धन जननी तेनी रे ॥

वैष्णव जन तो तेने कहिये, जे पीड परायी जाणे रे ।

समदृष्टि ने तृष्णा त्यागी, परस्त्री जेने मात रे ।
जिह्वा थकी असत्य न बोले, परधन नव झाले हाथ रे ॥

वैष्णव जन तो तेने कहिये, जे पीड परायी जाणे रे ।


मोह माया व्यापे नहि जेने, दृढ़ वैराग्य जेना मनमां रे ।
रामनाम शुं ताली रे लागी, सकल तीरथ तेना तनमां रे ॥

वैष्णव जन तो तेने कहिये, जे पीड परायी जाणे रे ।

वणलोभी ने कपटरहित छे, काम क्रोध निवार्या रे ।
भणे नरसैयॊ तेनुं दरसन करतां, कुल एकोतेर तार्या रे ॥
वैष्णव जन तो तेने कहिये, जे पीड परायी जाणे रे ।

वैष्णव जन तो तेने कहिये, जे पीड परायी जाणे रे ।
पर दुःखे उपकार करे तो ये, मन अभिमान न आणे रे ॥


लेखक: नरसी मेहता / नर्सी मेहता / नर्सी भगत

School Prayer
School Prayer

Follow us – Edudepart.com

5 thoughts on “School Prayer – छत्तीसगढ़ के स्कूलों में प्रार्थना-2024।”

Comments are closed.