School Monitoring
पोस्ट विवरण
शाला निरीक्षण दिशा निर्देश
शाला निरीक्षण के मुख्य बिन्दु
- शाला भवन एवं शाला परिसर का उचित रखरखाव हो ।
- शिक्षकों की समय पर उपस्थिति हो।
- छात्र-छात्राओं की दर्ज संख्या के अनुपात में उपस्थिति हो।
- वार्षिक शैक्षणिक कलेण्डर अनुसार अध्यापन हो।
- शाला विकास समिति की बैठक हो।
- विद्यार्थियों का कक्षावार, विषयवार अध्ययन स्तर हो।
- विद्यार्थियों को पाठ्यक्रम अनुसार लिखने, पढ़ने, बोलने व सीखने का ज्ञान
- प्रयोगशाला व पुस्तकालय का उपयोग हो।
- प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना के अनुसार मध्यान्ह भोजन हो।
- बैग लेस डे का नियमित आयोजन हो ।
माह जुलाई – अगस्त हेतु निरीक्षण बिंदु
शाला भवन एवं शाला परिसर
- शाला परिसर का साफ-सफाई / रंग-रोगन कैसा है ?
- शाला प्रिंटरिच वातावरण कैसा है ?
- शाला में हरियाली की स्थिति कैसी है?
- कमरों में बच्चों की बैठक व्यवस्था के बारे में बताएं ?
- क्या शाला में किचन गार्डन बना लिया गया है ?
- क्या शाला का सुरक्षा ऑडिट हो गया है ?
- शाला की कोई विशेष उपलब्धि हो तो बताये
- निःशुल्क गणवेश, पाठ्य पुस्तक, वितरण हो चूका है।
- FLN, दीक्षा निष्ठा, जादुई पिटारा, मुस्कान पुस्तकालय, बालवाड़ी का संचालन हो रहा है |
वार्षिक शैक्षणिक कलेण्डर अनुसार अध्यापन
- समय सारिणी के अनुसार कक्षा का संचालन हो रहा है की नहीं ?
- क्या शाला में बच्चों के क्लब का गठन चुनाव के माध्यम से हो गया है ?
- क्या शिक्षकों द्वारा इस माह का चर्चा पत्र डाउनलोड किया गया है?
विद्यार्थियों का कक्षावार, विषयवार अध्ययन स्तर हो।
- बच्चों के पठन कौशल का स्तर कैसा है ?
- बच्चों के गणितीय कौशल का स्तर कैसा है ?
- क्या शाला अपने पास की अन्य शाला के साथ द्विनिंग ऑफ़ स्कूल कार्यक्रम सेजुड़ गये है ?
- विद्यालय के अध्यापन हेतु प्रयोगों का संहारा लिया जा रहा है?
- शाला में निरीक्षण कैसे किया गया ?
शिक्षकों की समय पर उपस्थिति
- शिक्षक समय पर शाला में उपस्थित होते है की नहीं ?
छात्र-छात्राओं की दर्ज संख्या के अनुपात में उपस्थिति
- समय सारिणी के अनुसार कक्षा का सञ्चालन हो रहा है कि नहीं?
- बच्चों का दर्ज संख्या के अनुपात में उपस्थिति रहती है की नहीं ?
- क्या आपके क्षेत्र में ड्राप आउट और शाला त्यागी बच्चे हैं?
शाला विकास समिति की बैठक
- SMC/SMDC गठन कर ली गयी है |
- क्या SMC की बैठक में बच्चों की पढाई की बारे में चर्चा होती है ?
प्रयोगशाला व पुस्तकालय का उपयोग
- बच्चों द्वारा पुस्तकालय का नियमित उपयोग किया जाता है की नहीं ?
प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना के अनुसार मध्यान्ह भोजन
- शालाओं में नियमित रूप से मध्यान्ह भोजन होता है की नहीं ?
- शाला प्रबंधन समिति / जिला स्तर पर साप्ताहिक मेन्यू का निर्माण किया गया है।
- शाला में मेन्यू अनुसार ही भोजन दिया जा रहा है ।
- शाला स्तर पर शिक्षकों द्वारा भोजन परोसने के पूर्व चखकर पंजी में हस्ताक्षर करते हैं।
- भोजन का स्वाद एवं गुणवत्ता पूर्णतः संतोषजनक है।
- मेन्यू एवं प्रति छात्र दिये जाने वाले खाद्य पदार्थ की मात्रा शाला के सूचना पटल पर लिखा है।
- भोजन बनाने के पूर्व खाद्य पदार्थों की साफ-सफाई एवं गुणवत्ता की जांच किया जाता है।
- हरी सब्जियों को काटने के पूर्व ही अच्छे से धोकर पकाया जात है।
- किचन की नियमित साफ-सफाई एवं रंगाई-पोताई करना सुनिश्चित करें।
- न्योता भोजन परोसने के पूर्व नियमतः सभी खाद्य सामग्रियों का स्वाद एवं गुणवत्ता परीक्षण सुनिश्चित करें।
- मोबाइल एप (AMS) के माध्यम से लाभान्वित छात्र-छात्राओं की जानकारी प्रति दिवस प्रेषित किया जाता है।
बैग लेस डे का नियमित आयोजन
- क्या शाला में बैग लेस डे का नियमित आयोजन किया जाता है ?
- क्या शाला में सुरक्षित शनिवार मनाया जा रहा है ?
![School Monitoring [ शाला निरीक्षण हेतु बिंदु सत्र 2024-25 ] शाला निरीक्षण बिन्दु School Inspection](https://edudepart.com/wp-content/uploads/2024/07/शाला-निरीक्षण-बिन्दु-300x169.jpg)
School Monitoring
School Monitoring
School Monitoring
![School Monitoring [ शाला निरीक्षण हेतु बिंदु सत्र 2024-25 ] Chandra Prakash Nayak](https://edudepart.com/wp-content/uploads/2023/07/chandraprakash-patel.jpg)
चन्द्रप्रकाश नायक , जो कि वर्तमान में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं . अभी आप Edu Depart में नि:शुल्क मुख्य संपादक के तौर पर अपनी सेवा दे रहे हैं .