School Monitoring [ शाला निरीक्षण हेतु बिंदु सत्र 2024-25 ]

School Monitoring

शाला निरीक्षण दिशा निर्देश

शाला निरीक्षण आदेशOpen
शाला निरीक्षण दिशा निर्देश Open
School Monitoring

शाला निरीक्षण के मुख्य बिन्दु

  1. शाला भवन एवं शाला परिसर का उचित रखरखाव हो ।
  2. शिक्षकों की समय पर उपस्थिति हो।
  3. छात्र-छात्राओं की दर्ज संख्या के अनुपात में उपस्थिति हो।
  4. वार्षिक शैक्षणिक कलेण्डर अनुसार अध्यापन हो।
  5. शाला विकास समिति की बैठक हो।
  6. विद्यार्थियों का कक्षावार, विषयवार अध्ययन स्तर हो।
    • विद्यार्थियों को पाठ्यक्रम अनुसार लिखने, पढ़ने, बोलने व सीखने का ज्ञान
  7. प्रयोगशाला व पुस्तकालय का उपयोग हो।
  8. प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना के अनुसार मध्यान्ह भोजन हो।
  9. बैग लेस डे का नियमित आयोजन हो ।

माह जुलाई – अगस्त हेतु निरीक्षण बिंदु

शाला भवन एवं शाला परिसर

  • शाला परिसर का साफ-सफाई / रंग-रोगन कैसा है ?
  • शाला प्रिंटरिच वातावरण कैसा है ?
  • शाला में हरियाली की स्थिति कैसी है?
  • कमरों में बच्चों की बैठक व्यवस्था के बारे में बताएं ?
  • क्या शाला में किचन गार्डन बना लिया गया है ?
  • क्या शाला का सुरक्षा ऑडिट हो गया है ?
  • शाला की कोई विशेष उपलब्धि हो तो बताये
  • निःशुल्क गणवेश, पाठ्य पुस्तक, वितरण हो चूका है।
  • FLN, दीक्षा निष्ठा, जादुई पिटारा, मुस्कान पुस्तकालय, बालवाड़ी का संचालन हो रहा है |

वार्षिक शैक्षणिक कलेण्डर अनुसार अध्यापन

  • समय सारिणी के अनुसार कक्षा का संचालन हो रहा है की नहीं ?
  • क्या शाला में बच्चों के क्लब का गठन चुनाव के माध्यम से हो गया है ?
  • क्या शिक्षकों द्वारा इस माह का चर्चा पत्र डाउनलोड किया गया है?

विद्यार्थियों का कक्षावार, विषयवार अध्ययन स्तर हो।

  • बच्चों के पठन कौशल का स्तर कैसा है ?
  • बच्चों के गणितीय कौशल का स्तर कैसा है ?
  • क्या शाला अपने पास की अन्य शाला के साथ द्विनिंग ऑफ़ स्कूल कार्यक्रम सेजुड़ गये है ?
  • विद्यालय के अध्यापन हेतु प्रयोगों का संहारा लिया जा रहा है?
  • शाला में निरीक्षण कैसे किया गया ?

शिक्षकों की समय पर उपस्थिति

  • शिक्षक समय पर शाला में उपस्थित होते है की नहीं ?

छात्र-छात्राओं की दर्ज संख्या के अनुपात में उपस्थिति

  • समय सारिणी के अनुसार कक्षा का सञ्चालन हो रहा है कि नहीं?
  • बच्चों का दर्ज संख्या के अनुपात में उपस्थिति रहती है की नहीं ?
  • क्या आपके क्षेत्र में ड्राप आउट और शाला त्यागी बच्चे हैं?

शाला विकास समिति की बैठक

  • SMC/SMDC गठन कर ली गयी है |
  • क्या SMC की बैठक में बच्चों की पढाई की बारे में चर्चा होती है ?

प्रयोगशाला व पुस्तकालय का उपयोग

  • बच्चों द्वारा पुस्तकालय का नियमित उपयोग किया जाता है की नहीं ?

प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना के अनुसार मध्यान्ह भोजन

  • शालाओं में नियमित रूप से मध्यान्ह भोजन होता है की नहीं ?
  • शाला प्रबंधन समिति / जिला स्तर पर साप्ताहिक मेन्यू का निर्माण किया गया है।
  • शाला में मेन्यू अनुसार ही भोजन दिया जा रहा है ।
  • शाला स्तर पर शिक्षकों द्वारा भोजन परोसने के पूर्व चखकर पंजी में हस्ताक्षर करते हैं।
  • भोजन का स्वाद एवं गुणवत्ता पूर्णतः संतोषजनक है।
  • मेन्यू एवं प्रति छात्र दिये जाने वाले खाद्य पदार्थ की मात्रा शाला के सूचना पटल पर लिखा है।
  • भोजन बनाने के पूर्व खाद्य पदार्थों की साफ-सफाई एवं गुणवत्ता की जांच किया जाता है।
  • हरी सब्जियों को काटने के पूर्व ही अच्छे से धोकर पकाया जात है।
  • किचन की नियमित साफ-सफाई एवं रंगाई-पोताई करना सुनिश्चित करें।
  • न्योता भोजन परोसने के पूर्व नियमतः सभी खाद्य सामग्रियों का स्वाद एवं गुणवत्ता परीक्षण सुनिश्चित करें।
  • मोबाइल एप (AMS) के माध्यम से लाभान्वित छात्र-छात्राओं की जानकारी प्रति दिवस प्रेषित किया जाता है।

बैग लेस डे का नियमित आयोजन

  • क्या शाला में बैग लेस डे का नियमित आयोजन किया जाता है ?
  • क्या शाला में सुरक्षित शनिवार मनाया जा रहा है ?
शाला निरीक्षण बिन्दु School Inspection
शाला निरीक्षण बिन्दु School Monitoring

School Monitoring

School Monitoring

School Monitoring

edudepart.com