Sawchhta Hi Seva : भारत सरकार द्वारा प्रसारित वर्ष 2025 के स्वच्छता पखवाड़ा कलैण्डर के अनुसार शालाओं में 16 सितम्बर से 30 सितम्बर 2025 तक इसका क्रियान्वयन किया जाना है। जिसके साथ ही साथ 17 सितम्बर 2025 से 2 अक्टूबर 2025 तक स्वच्छता ही सेवा (SHS) अभियान मनाया जाना है। यह अभियान स्वच्छ भारत दिवस (SBD) पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती को श्रद्धांजलि के रूप में संपन्न होगा।स्वच्छता ही सेवा (SHS) अभियान का थीम ‘स्वच्छोत्सव’ पर आधारित है,
पोस्ट विवरण
Sawchhta Hi Seva
स्वच्छता ही सेवा 12-09-2025 | Open |
स्वच्छोत्सव के मुख्य बिन्दु निम्नानुसार है:-
- स्वच्छता लक्ष्य इकाईयों का परिवर्तन (CTUs): अत्यंत गंदे स्थलों की पहचान कर उन्हें निर्धारित समय में स्वच्छ करना।
- सार्वजनिक स्थानों की सफाई संस्थानों व अधिक भीड़भाड़ वाले स्थानों की सामान्य सफाई।
- सफाई मित्र सुरक्षा शिविर स्वास्थ्य जांच एवं कल्याण योजनाओं से जोड़ना।
- क्लीन ग्रीन उत्सव पर्यावरण अनुकूल और शून्य कचरा उत्सव ।
- जनजागरूकता स्वच्छ सुजल गांव, कचरे से कला, स्वच्छ स्ट्रीट फूड, RRR (Reduse, Reuse and Recycle) केंद्रो के प्रति जागरूक करना आदि।
- शालाओं में स्वच्छता के महत्व तथा बच्चों एवं समुदाय के सदस्यों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना।
- समस्त शालाओं में 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2025 तक स्वच्छता ही सेवा (SHS) अभियान 2025 का आयोजन करना।
स्वच्छोत्सव हेतु सुझावित गतिविधियां :-
- विद्यार्थियों व शिक्षकों द्वारा स्वच्छता शपथ ।
- विद्यालय / आवासीय विद्यालय / शैक्षणिक संस्थानों में शिक्षकों की सहायता से साफ-सफाई।
- ‘स्वच्छोत्सव” विषय पर आधारित निबंध / कविता/वाद-विवाद/नारा लेखन / क्विज / चित्रकला प्रतियोगिता एवं इसके अतिरिक्त कचरा प्रबंधन, एकल उपयोग प्लास्टिक उन्मूलन आदि विषयों पर।
- विद्यालय प्रवेश द्वार पर सेल्फी प्वाइंट स्थापित कर विद्यार्थियों, शिक्षकों, अभिभावकों की सहभागिता।
- मानव श्रृंखला बनाकर समुदाय में स्वच्छता के प्रति जागरूकता।
- नुक्कड़ नाटक /सड़क नाटक के माध्यम से स्वच्छता का संदेश।
- स्कूलों, छात्रावासों और शैक्षणिक संस्थानों में पौधारोपण।
- समुदाय में जागरूकता पैदा करने के लिए स्वच्छता ही सेवा और ‘स्वच्छोत्सव’ थीम पर नारे के साथ छात्रों शिक्षकों एवं कर्मचारियों के साथ जागरूकता रैलियां, प्रभात फेरी।
- शाला स्तर पर देश में स्वच्छता को बढ़ावा देने वाले स्वच्छता आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन।
- छात्रों के लिए स्वच्छता कक्षाएं / स्वच्छता की पाठशाला / स्वच्छता संवाद / कार्यषाला का आयोजन के साथ छात्रों व शिक्षकों को स्वच्छता व सफाई के विषय में जानकारी देना।
- सफाईमित्र / स्वच्छता कर्मियों व उनके आश्रितों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन।
- समस्त शालाओं में “विकसित भारत’ थीम पर चित्रकला (Painting) प्रतियोगिताओं का आयोजन ।
- इसके अलावा स्वच्छता ही सेवा 2025 अभियान को पर्याप्त सोशल मीडिया पहुंच प्रदान करने के लिए “स्वच्छोत्सव’ थीम का व्यापक रूप से उपयोग कर छात्रों व स्कूलों की भागीदारी से श्रमदान गतिविधियों को फोटोग्राफ व विडियों के माध्यम से प्रसारित किया जावे।
गतिविधियों का आयोजन हेतु समय समरणी –
- 17 से 22 सितम्बर 2025 को समस्त शालाओं में सफाई अभियान व विद्यालय परिसर एवं छात्रावासों में पौधारोपण।
- 23 से 25 सितम्बर 2025 को विद्यालयों में सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन।
- 25 सितम्बर 2025 को ‘एक दिन, एक घंटा, एक साथ श्रमदान का आयोजन किया जावे।
- 26 सितम्बर से 02 अक्टुबर 2025 को चित्रकला, वादविवाद इत्यादि का आयोजना।
- उक्त समस्त गतिविधियों के फोटोग्राफ का दस्तावेजीकरण कर रजत जयंती पोर्टल एवं विभागीय पोर्टल में अनिवार्यतः अपलोड किया जाना है।
- गतिविधियों की जानकारी अपडेट करने हेतु गूगल ट्रेकर एवं ड्राईव का विवरण पृथक से उपलब्ध कराया जावेगा।

- पालक-शिक्षक बैठक [1-7 अगस्त]
- SMC की बैठक निर्देश [08 अगस्त]
- मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता [ प्रारंभ अगस्त से]
- 15 अगस्त का आयोजन [ 15 अगस्त]
- हर घर तिरंगा कार्यक्रम [ 2-15 अगस्त]
Sawchhta Hi Seva,