Online Quiz – राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस ( National Human Rights Day)

Spread the love

Online Quiz – राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस ( National Human Rights Day)

Online Quiz “राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस’ : “विश्व मानवाधिकार दिवस” ( WORLD HUMAN RIGHTS DAY) हर साल 10 दिसंबर को संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा 10 दिसंबर, 1948 को मानवाधिकारों की सार्वभौमिक घोषणा (UDHR) को अपनाने और घोषित करने की याद में मनाया जाता है। यह घोषणा मानवाधिकारों का पहला वैश्विक उद्घोषणा और संयुक्त राष्ट्र की पहली महत्वपूर्ण उपलब्धियों में से एक थी।

भारत में “राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग” का गठन 12 अक्टूबर, 1993 को हुआ था। आयोग का अधिदेश, मानव अधिकार संरक्षण (संशोधन) अधिनियम, 2006 द्वारा यथासंशोधित मानव अधिकार संरक्षण अधिनियम, 1993 में निहित है।

यह आयोग, मानव अधिकारों के संरक्षण एवं संवर्द्धन के प्रति भारत की चिंता का प्रतीक अथवा संवाहक है।

Online Quiz सम्पन्न होने के पश्चात प्रत्येक प्रतिभागी को आकर्षक “ई-सर्टिफिकेट” ईमेल के माध्यम से प्राप्त होगा। यहाँ राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस पर आधारित ऑनलाइन क्विज़ का लिंक दिया जा रहा है :-


Online QuizLink

Online Quiz E-Certificate –

Edudepart.com

Leave a Comment

You cannot copy content of this page