पोस्ट विवरण
One India Excellent India
[एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम आयोजन]
दिशा निर्देश | Open |
एक भारत श्रेष्ठ भारत का उद्देश्य
- एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य राज्य / संघ राज्य क्षेत्र की जोड़ी की अवधारणा के माध्यम से विभिन्न राज्यों / संघ के लोगों के बीच बातचीत को बढ़ाना और आपसी समझ को बढ़ावा देना है।
- छ०ग० प्रदेश का साझा राज्य गुजरात है।
एक भारत श्रेष्ठ भारत का गतिविधियां
- विकासखंडों के समस्त प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अपने सुविधानुसार प्रतिमाह विभिन्न गतिविधी का आयोजन करना है ।
- विद्यालयों में वृक्षोपरण का कार्य प्राचार्य / शाला विकास समिति/शाला प्रबंधन विकास समिति/पालक सदस्यों एवं विद्यार्थियों के साथ मिलकर कार्यक्रम आयोजित करना है ।
- विद्यार्थियों को साझा राज्य (गुजरात) की वर्णमाला, गीत, कहानी, कहावतों के संबंध में 100 वाक्यों में अपनी अभिव्यक्ति देना है ।
- साझा राज्य (गुजरात) की संस्कृति, इतिहास, पंरपरा पर आधारित नाटक, लोक रंगमंच, रोल प्ले आदि का मंचन करना है ।
- छत्तीसगढ़ी से मिलते जुलते कहावतों / बोलियों का गुजराती भाषा में पहचान एवं उनका अनुवाद हिन्दी भाषा में करना है ।
- थीम आधारित डिस्प्ले बोर्ड / वॉल मैगजीन (गुजरात की ऐतिहासिक इमारतों / वेशभूषा / चित्रकारी / नृत्य/संगीत/लोक कला/हस्तशिल्प/वर्णमाला एवं साधारण वाक्य/पौधे एवं वनस्पति / वन्य जीव/जलवायु/परिस्थितिकी तंत्र आदि से संबंधित) स्वच्छता / सिंगल यूज प्लास्टिक / जल संरक्षण / राष्ट्रीय एकता पर शपथ गुजराती भाषा में करना है ।
- विद्यार्थियों एवं शिक्षकों द्वारा साझा राज्य (गुजरात) से संबंधित अद्यतन समाचार, इतिहास, संस्कृति, राष्ट्रीय प्रतीक, समाज सुधारक, प्रसिद्ध व्यक्ति (वर्तमान अथवा ऐतिहासिक) अथवा अन्य किसी महत्वपूर्ण प्रसंग पर वार्ता करना है ।
- साझा राज्य (गुजरात) पर प्रश्नोत्तरी सत्र का आयोजन करना है ।
- साझा राज्य (गुजरात) की स्थापना दिवस पर कार्यक्रम आयोजित करना है ।
- साझा राज्य (गुजरात) पर स्क्रैप बुक का निर्माण करना है ।
चन्द्रप्रकाश नायक , जो कि वर्तमान में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं . अभी आप Edu Depart में नि:शुल्क मुख्य संपादक के तौर पर अपनी सेवा दे रहे हैं .