MP Sports Festival : “सांसद खेल महोत्सव” का सफल आयोजन हमारे युवाओं एवं विद्यालयीन विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास, स्वस्थ जीवनशैली को प्रोत्साहन तथा राष्ट्र की खेल-संस्कृति को सुदृढ़ करने की दिशा में एक अत्यंत महत्त्वपूर्ण पहल है। इस आयोजन की सफलता हेतु आवश्यक है कि जिले के अधिकतम युवा एवं विद्यालयीन छात्र-छात्राएँ, इसमें सक्रिय रूप से भाग लें।
पोस्ट विवरण
MP Sports Festival
पंजीयन संबंधी निर्देश
- पंजीयन प्रक्रिया दिनांक 29 अगस्त 2025 से प्रारम्भ हो चुकी है, जो 20 सितम्बर 2025 तक संचालित होगी।
- जिले के प्रत्येक विकासखंड, संकुल एवं विद्यालय स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसार कर अधिकतम संख्या में पंजीयन कराना है ।
- ग्राम पंचायतों, शैक्षणिक संस्थानों, स्थानीय मीडिया एवं सोशल मीडिया मंचों के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाकर युवाओं की भागीदारी को प्रोत्साहित करना है ।
- “सांसद खेल महोत्सव” केवल एक खेल प्रतियोगिता न होकर युवाओं को राष्ट्र-निर्माण की मुख्यधारा में जोड़ने का एक व्यापक अभियान है।
आयोजन की समय सीमा –
- संकुल स्तरीय प्रतियोगिताएँ: 21 सितम्बर से 17 अक्टूबर 2025
- विधानसभा स्तरीय प्रतियोगिताएँ: 25 अक्टूबर से 17 नवम्बर 2025
- लोकसभा स्तरीय प्रतियोगिता: प्रधानमंत्री कार्यालय एवं युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय से प्राप्त तिथि अनुसार आयोजित की जाएगी।
प्रतियोगिता में सहभागिता के लिए नियमावली –
- आयु सीमा 14 से 24
- वर्गपुरुष एवं महिला
- उप वर्ग एकल खेलो के लिए 14-17, 18-20, 21-24
- उपवर्ग सामूहिक खेलो के लिए 14 से 19 व 19 से 24 रहेगा
- आयु प्रमाण के लिए शासन द्वारा प्रमाणित दाखिल खारिज की मूल प्रति व आधार कार्ड की मूलप्रति को ही माना जाएगा।
- एक से अधिक सामूहिक खेल में एक प्रतिभागी प्रतिभागिता नही कर सकता।
- सामूहिक खेलो में 19 वर्ष वाले खिलाड़ी केवल 14 से 19 अथवा 19 से 24 किसी एक श्रेणी में ही प्रतिभागिता कर सकते हैं।
- संकुल स्तर पे खेलों में प्रथम आने वाले खिलाड़ी विधानसभा स्तर के लिए चयनित होंगे।
- विधानसभा स्तर पर प्रथम आने वाले खिलाडी लोकसभा के लिए चयनित होंगे।
- किसी भी प्रकार की प्रतिबंधात्मक दवा या सामग्री का उपयोग करते पाए जाने पर अयोग्य घोषित किया जाएगा और कानूनी कार्यवाही भी की जाएगी।
- आयु प्रमाण पत्र में किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ पाई जाने पर और प्रमाणित होने पे अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा।
- विवाद की स्थिति में आयोजन समिति और निर्णायक का निर्णय अंतिम माना जाएगा।
- खिलाडी अपनी खेल संबंधी पोशाक साथ में लेकर आएंगे।
- खिलाड़ी अपनी स्वास्थ्य संबंधी किसी भी परेशानी अथवा अपनी शारीरिक या स्वास्थगत समस्या के कारण होने वाली घटना दुर्घटना स्वयंजिम्मेदार होंगे ।
- एक श्रेणी या उप श्रेणी में सामूहिक खेलो में एक विद्यालय से एक ही टीम प्रतिभागिता कर सकती है।

MP Sports Festival, MP Sports Festival, MP Sports Festival, MP Sports Festival