सांसद खेल महोत्सव : MP Sports Festival 2025

MP Sports Festival : “सांसद खेल महोत्सव” का सफल आयोजन हमारे युवाओं एवं विद्यालयीन विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास, स्वस्थ जीवनशैली को प्रोत्साहन तथा राष्ट्र की खेल-संस्कृति को सुदृढ़ करने की दिशा में एक अत्यंत महत्त्वपूर्ण पहल है। इस आयोजन की सफलता हेतु आवश्यक है कि जिले के अधिकतम युवा एवं विद्यालयीन छात्र-छात्राएँ, इसमें सक्रिय रूप से भाग लें।

MP Sports Festival

सांसद खेल महोत्सव
सत्र – 2025-26
Open
सांसद खेल महोत्सव
पंजीयन Link
Open
Swachhta Pakhwada

पंजीयन संबंधी निर्देश

  • पंजीयन प्रक्रिया दिनांक 29 अगस्त 2025 से प्रारम्भ हो चुकी है, जो 20 सितम्बर 2025 तक संचालित होगी।
  • जिले के प्रत्येक विकासखंड, संकुल एवं विद्यालय स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसार कर अधिकतम संख्या में पंजीयन कराना है ।
  • ग्राम पंचायतों, शैक्षणिक संस्थानों, स्थानीय मीडिया एवं सोशल मीडिया मंचों के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाकर युवाओं की भागीदारी को प्रोत्साहित करना है ।
  • “सांसद खेल महोत्सव” केवल एक खेल प्रतियोगिता न होकर युवाओं को राष्ट्र-निर्माण की मुख्यधारा में जोड़ने का एक व्यापक अभियान है।

आयोजन की समय सीमा –

  • संकुल स्तरीय प्रतियोगिताएँ: 21 सितम्बर से 17 अक्टूबर 2025
  • विधानसभा स्तरीय प्रतियोगिताएँ: 25 अक्टूबर से 17 नवम्बर 2025
  • लोकसभा स्तरीय प्रतियोगिता: प्रधानमंत्री कार्यालय एवं युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय से प्राप्त तिथि अनुसार आयोजित की जाएगी।

प्रतियोगिता में सहभागिता के लिए नियमावली –

  • आयु सीमा 14 से 24
  • वर्गपुरुष एवं महिला
  • उप वर्ग एकल खेलो के लिए 14-17, 18-20, 21-24
  • उपवर्ग सामूहिक खेलो के लिए 14 से 19 व 19 से 24 रहेगा
  • आयु प्रमाण के लिए शासन द्वारा प्रमाणित दाखिल खारिज की मूल प्रति व आधार कार्ड की मूलप्रति को ही माना जाएगा।
  • एक से अधिक सामूहिक खेल में एक प्रतिभागी प्रतिभागिता नही कर सकता।
  • सामूहिक खेलो में 19 वर्ष वाले खिलाड़ी केवल 14 से 19 अथवा 19 से 24 किसी एक श्रेणी में ही प्रतिभागिता कर सकते हैं।
  • संकुल स्तर पे खेलों में प्रथम आने वाले खिलाड़ी विधानसभा स्तर के लिए चयनित होंगे।
  • विधानसभा स्तर पर प्रथम आने वाले खिलाडी लोकसभा के लिए चयनित होंगे।
  • किसी भी प्रकार की प्रतिबंधात्मक दवा या सामग्री का उपयोग करते पाए जाने पर अयोग्य घोषित किया जाएगा और कानूनी कार्यवाही भी की जाएगी।
  • आयु प्रमाण पत्र में किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ पाई जाने पर और प्रमाणित होने पे अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा।
  • विवाद की स्थिति में आयोजन समिति और निर्णायक का निर्णय अंतिम माना जाएगा।
  • खिलाडी अपनी खेल संबंधी पोशाक साथ में लेकर आएंगे।
  • खिलाड़ी अपनी स्वास्थ्य संबंधी किसी भी परेशानी अथवा अपनी शारीरिक या स्वास्थगत समस्या के कारण होने वाली घटना दुर्घटना स्वयंजिम्मेदार होंगे ।
  • एक श्रेणी या उप श्रेणी में सामूहिक खेलो में एक विद्यालय से एक ही टीम प्रतिभागिता कर सकती है।
सांसद खेल महोत्सव MP Sports Festival
सांसद खेल महोत्सव MP Sports Festival

MP Sports Festival, MP Sports Festival, MP Sports Festival, MP Sports Festival

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top