गृह भाड़ा भत्ता क्यों मिलता है ? क्या हैं नियम ?

गृह भाड़ा भत्ता क्यों मिलता है ?

गृह भाड़ा भत्ता (House Rent Allowance) पुनरीक्षण के नियम को पुनरीक्षित करने के लिए सातवें वेतन के सिफारिश में नियम है कि यदि महंगाई भत्ता 25 प्रतिशत से अधिक हो जाये तो X(एक्स), Y (वाय) और Z ( जेड) श्रेणी के नगरों के लिए गृह भाड़ा भत्ता की दरें पुनरीक्षित करके क्रमशः 27 प्रतिशत ,18 प्रतिशत और 9 प्रतिशत किया जायेगा | वर्तमान में HRA मूल वेतन का 6 प्रतिशत दिया जा रहा है|

गृह भाड़ा भत्ता आदेश 01/08/2011Open
गृह भाड़ा भत्ता

गृह भाड़ा भत्ता परिगणना संबंधी आदेश –

वर्तमान में शिक्षा विभाग के सभी कर्मचारियों को गृह भाड़ा भत्ता उनके 7 वें वेतनमान के अंतिम मूल वेतन पर निर्धारित दर के अनुसार निश्चित कर एक स्थायी दर पर दिया जा रहा है।

गृह भाड़ा भत्ता आदेश रायपुर संभागDownload
गृह भाड़ा भत्ता आदेश बिलासपुर संभागDownload
गृह भाड़ा भत्ता आदेश बस्तर संभागDownload
गृह भाड़ा भत्ता आदेश सरगुजा संभागDownload
गृह भाड़ा भत्ता आदेश दुर्ग संभागDownload
गृह भाड़ा भत्ता

गृह भाड़ा भत्ता वृद्धि चार्ट –

शिक्षक विवरणHRA परिगणना चार्ट
व्याख्याता एल.बी.
HRA परिगणना चार्ट
CLICK HERE
शिक्षक एल.बी.
HRA परिगणना चार्ट
CLICK HERE
सहायक शिक्षक एल.बी.
HRA परिगणना चार्ट
CLICK HERE
संविलियन वेतनमान निर्धारण

क्या हैं नियम ?

वित्त विभाग का ज्ञापन कमांक 52/38/2010/ वित्त/नियम/चार, दिनांक 22/02/2010 द्वारा राज्य शासन के कर्मचारियों के लिए छत्तीसगढ़ वेतन पुनरीक्षण नियम, 2009 के अंतर्गत गृह भाड़ा भत्ता की पुनरीक्षित दरें स्वीकृत की गई है।

राज्य शासन द्वारा विचारोपरांत निर्णय लिया गया है कि अन्य क्षेत्र के रूप में वर्गीकृत स्थानों के लिए गृह भाड़ा भत्ता की वर्तमान दर मूल वेतन का 4 प्रतिशत में वृद्धि करते हुए मूल वेतन का 6 प्रतिशत किया जाये। गृह भाड़ा भत्ते की संशोधित दरें दिनांक 01/08/2011 ( अर्थात् माह- अगस्त 2011 का वेतन जो सितम्बर 2011 में देय है) से प्रभावशील होंगी।

गृह भाड़ा भत्ता संबंधी अन्य शर्ते पूर्ववत् रहेंगी। यह सुनिश्चित किया जाये कि इस आदेश के अंतर्गत देय गृह भाड़ा भत्ते के भुगतान पर किया गया व्यय संबंधित विभाग के चालू वर्ष के लिये स्वीकृत बजट प्रावधान के अंतर्गत हो ।

शिक्षक एल.बी.संवर्ग का परिगणित वेतनमान चार्ट 6% गृह भाड़ा भत्ता के साथ (HRA-6%) :-

शिक्षक विवरणवेतनमान चार्ट
सहायक शिक्षक (एल.बी.) Open
शिक्षक (एल.बी.) Open
व्याख्याता (एल.बी.) Open
संविलियन वेतन चार्ट

गृह भाड़ा {House Rent Allowance} का निर्धारण :-

  • HRA का निर्धारण 7th Pay के मूल पर किया जाता है ।
  • मौजुदा HRA दर 6% है ।
  • रायपुर व दुर्ग शहर के लिये HRA 9% देय है ।
शिक्षा विभाग से संबंधित जानकारी हेतु Edudepart.com के सभी पोस्ट को पढ़े. हमने सभी पोस्ट को मुख पृष्ठ पर वर्गीकृत कर दिया है. शिक्षा विभाग से जुड़े कोई सवाल है तो आप कमेंट करें.हमारी कोशिश रहेगी कि सम्बंधित जानकारी या आदेश का पीडीऍफ़ उपलब्ध कराएँ . सभी पोस्ट को सभी शिक्षकों के साथ भी शेयर करें. ज्यादा जानकारी के लिए हमारे ग्रुप ज्वाइन करें नीचे links उपलब्ध है.
Share this post

You cannot copy content of this page