Government and local holidays 2026 : शासकीय अवकाश व स्थानीय अवकाश

Government and local holidays 2026 : सरकार और स्थानीय छुट्टियाँ विभिन्न कारणों से दी जाती हैं, जैसे: सांस्कृतिक महत्व राष्ट्रीयता और ऐतिहासिक घटनाएँ, स्थानीय परंपराएँ, सरकारी नीतियाँ, राष्ट्रीयता का प्रचार | इन छुट्टियों का उद्देश्य लोगों को एकजुट करना, आराम देना, और सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित करना होता है ।

  • राजपत्र में वर्ष-2026 के लिये अवकाश घोषित किया गया है।
  • यह अवकाश राज्य के सभी विभागों के लिये होता है।
  • सार्वजनिक अवकाश 1 जनवरी से 31 दिसम्बर के लिये जारी होता है।
  • शिक्षा विभाग का सत्र 16 जून से 30 अप्रैल तक के लिये होता है।
  • शिक्षा विभाग के लिये अलग से शैक्षिक कैलेण्डर व अवकाश घोषित किया जाता है।
  • शिक्षा विभाग द्वारा दशहरा अवकाश, दिपावली अवकाश, शीतकालीन अवकाश व ग्रीष्मकालीन अवकाश के लिये छुट्टी की घोषणा की जाती है।

शासकीय अवकाश 2026 [Government and local holidays]

  • सार्वजनिक अवकाश में इस बार कुल 16 दिन को शामिल किया है।
  • वहीं 02 अवकाश रविवार को पड़ने कारण अलग से अवकाश घोषित नहीं की गई है। 
शासकीय अवकाश 2026Open
Government holidays
सामान्य अवकाश 2026 PDFOpen
Government and local holidays
  • सामान्य अवकाश में कुल 23 दिनों की छुट्टी दी गई है।
  • वहीं 05 सामान्य अवकाश रविवार को पड़ रहे है।
ऐच्छिक अवकाश 2026 PDFOpen
Government and local holidays
  • इस वर्ष-2026 में 56 दिवस को ऐच्छिक अवकाश में शामिल किया है।
  • विगत वर्ष-2025 में 55 दिवस को ऐच्छिक अवकाश में शामिल किया था।
  • कोई भी कर्मचारी एक सत्र में 3 ऐच्छिक अवकाश ले सकता है।
  • 5 ऐच्छिक अवकाश रविवार को पड़ रहा है। 
  • स्थानीय अवकाश की घोषणा जिले के कलेक्टर द्वारा अलग से की जाती है।
  • स्थानीय अवकाश का विवरण विभिन्न जिला कलेक्टर द्वारा घोषित करने पर वेबसाइट में अपडेट कर दिया जायेगा |

टीप:- वर्ष-2025 के लिये विभिन्न जिलों में घोषित स्थानीय अवकाश को Website में Update किया जाएगा जैसे जैसे आदेश जारी होंगे यहाँ Update होते जायेगा । तो आप यहां स्थानीय अवकाश संबंधी आदेश देख सकते हैं ।

संभागवार स्थानीय अवकाश

रायपुर संभाग

बिलासपुर संभाग

बस्तर संभाग

सरगुजा संभाग

दुर्ग संभाग

Government and local holidays-2025 शासकीय अवकाश 2025
Government and local holidays

इन्हें भी देखें –

Government and local holidays, Government and local holidays, Government and local holidays, Government and local holidays

Leave a Comment

You cannot copy content of this page