इस पोस्ट में जानेंगे कि GPF Passbook का संधारण कैसे करते हैं । जिसके लिए हमें 3 चीजों की जरूरत होगी ।
- Yearly Pay Silp
- कोष लेखा शाखा विवरण Slip
- GPF Passbook
Ekosh में Login कैसे करें ?
Ekosh के Home Page में CPF/CGPF Login का विकल्प दिया गया गई जहाँ कर्मचारी कोड और पासवर्ड की सहायता से लॉगिन करना है।जिसका Screen Shot नीचे दिया गया है।
Employee Code –
ये 11 अंकों की कर्मचारी कोड है जो आपको संविलियन होने के बाद मिला होगा। उदाहरण के लिए इस कोड को देखें –12200071001 इसमें शुरू के सात अंक DDO Code है।
Password –
यदि पहली बार ekosh में लॉगिन कर रहे है तो आपका पासवर्ड आपके कर्मचारी कोड के साथ जन्म तिथि (DDMMYY) फार्मेट में जोड़ना है।
उदाहरण के लिए इसे देखें – जैसे आपका कर्मचारी कोड 12200071001 है और आपका जन्मतिथि 01 जनवरी 1900 है तो आपका पासवर्ड 12200071001010100 होगा।
Ekosh में Yearly Pay Slip कैसे देखें ?
Step-01 Employee Corner में login के बाद हमें नीचे दिये Screen shot की तरह 5 विकल्प दिखेंगे जिसमें से हमें Yearly Salary Report में जाना हैं ।

Step – 02
जहाँ से हमें सत्रवार Pay Slip Download कर लेना है । और इसी के आधार पर हमें GPF Passbook भरना है जिसके लिये आप नीचे के PDF की मदद से सकते हैं। जहाँ GPF Passbook के किस कॉलम में Salary Slip के कौन से कॉलम की Data भरनी है जान सकते हैं।
| GPS Passbook नमूनार्थ | Download PDF |

Ekosh में GPF राशी कैसे देखें ?
स्टेप 1 –
सबसे पहले आपको संचालनालय कोष लेखा एवं पेंशन छत्तीसगढ़ के ऑफिसियल वेबसाइट में Login करना है जिसका लिंक निचे दिए गया है जिससे हमें निचे दिए Screen Shot की तरह Interface दिखाई देगा। यहाँ आपको CGPF Login Page पर टैप करना है।
| CGPF Login Page | Login Here |
| Ekosh Home Page | Login Here |

स्टेप 2 –

ऊपर दिये गये Interface में जब हम Employee Login में ID और Password की सहायता से लॉगिन करेंगे तो पोर्टल एक नए टैब में खुलेगा ।

स्टेप 3 –
यहाँ हमें CGPF का पूरा विवरण देखने के लिये वित्तीय वर्ष का चयन करना होगा । अभी केवल 2022-23 का लेखा विवरण update किया गया है।

स्टेप 4 –
अब नीचे दिये Screen shot की तरह आपके पास पुरे वित्तीय वर्ष का सामान्य भविष्य निधि वार्षिक लेखा विवरण Download हो जायेगा । जहाँ हम जानकारी देख सकते हैं ।
