Eklavya Model Residential School : छत्तीसगढ़ राज्य में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों का सामान्य परिचयः भारत सरकार, जनजातीय कार्य मंत्रालय, नई दिल्ली द्वारा प्रवर्तित एवं शत-प्रतिशत सहायता प्राप्त प्रदेश में 75 एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय संचालित है। एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों का संचालन भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुरूप गठित एक उच्च स्तरीय स्वशासी, “छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय आदिम जाति कल्याण, आवासीय एवं आश्रम शैक्षणिक संस्थान समिति द्वारा किया जाता है। वर्तमान में केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, (CBSE) से सम्बद्ध उक्त आवासीय विद्यालयों में प्रदेश के अनुसूचित जनजाति वर्ग के बालक / बालिकाओं हेतु कक्षा 6वीं से 12वीं तक अंग्रेजी माध्यम से निःशुल्क अध्ययन की सुविधा है। इन विद्यालयों में प्रवेश हेतु एक चयन परीक्षा का आयोजन कर मैरिट सूची तैयार की जाती है, जिसके आधार पर विद्यार्थियो को प्रवेश दिया जाता है।
एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय
एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय योजना के उद्देश्य –
- अनुसूचित जनजाति के बालक एवं बालिकाओं के लिए आवासीय शिक्षण संस्थाएँ स्थापित करना उनका संचालन करना तथा इस उद्देश्य के पूर्ति हेतु समस्त अनुषांगिक कार्य करना|
- इन संस्थाओं में अध्ययनरत् बालक एवं बालिकाओं के शैक्षणिक, मानसिक, शारीरिक तथा सांस्कृतिक एवं नैतिक विकास की गतिविधियां को बढ़ावा देना
- अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियो को गुणवत्तापूर्वक शिक्षा उपलब्ध कराकर सामान्य जाति के समकक्ष लाना ।
- विद्यार्थियों में प्रतिस्पर्धा की भावना जागृत कर प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने हेतु सक्षम बनाना ।
एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा कार्यक्रम 2025-26
एकलव्य विद्यालय प्रवेश परीक्षा तिथि | 16-02-2025 |
Online आवेदन करने की अंतिम तिथि | 31-12-2024 |
Online आवेदन में सुधार करने की अंतिम तिथि | 01-01-2025 से 08-01-2025 |
प्रवेश पत्र जारी तिथि | परीक्षा के 10 दिन पूर्व |
ऑनलाईन आवेदन भरने हेतु लिंक | Click Here |
एकलव्य विद्यालय वेबसाईट | Click Here |
आवेदन के संबंध में दिशा निर्देश | Click here |
एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में प्रवेश हेतु पात्रता :-
- विद्यार्थी की आयु 31 मार्च/01 अप्रैल 2025 को 10 से 13 वर्ष के मध्य हो।
- अर्थात 1 अप्रैल 2012-01 अप्रैल 2015 के बीच हो ।
- प्रवेश के समय कक्षा 5वीं उत्तीर्ण होना चाहिए (औपचारिक / अनौपचारिक) ।
- छत्तीसगढ़ राज्य का मूल निवासी हो।
- छत्तीसगढ़ राज्य द्वारा घोषित जनजातीय वर्ग / समुदाय का सदस्य हो।
- विद्यार्थी को किसी अन्य विद्यालय से निष्काषित न किया गया हो।
- दिव्यांग विद्यार्थियों के लिये आयु सीमा में अधिकतम 02 वर्ष की की छूट रहेगी।
परीक्षा आवेदन व प्रवेश हेतु लगने वाले दस्तावेज
01. | स्व-घोषणा पत्र | Click Here |
02. | एकलव्य प्रवेश HM Form | Click Here |
03 | भूमिदान प्रमाण पत्र | Click Here |
04. | एकलव्य प्रवेश चिकित्सा प्रमाणपत्र | Click Here |
05. | एकलव्य प्रवेश सिकल सेल होने पर प्रमाण पत्र | Click Here |
06. | एकलव्य प्रवेश विधवा माता होने पर प्रमाण पत्र | Click Here |
07. | सेवा प्रमाण पत्र | Click Here |
08. | पैरामेडिकल स्टाफ के लिए प्रमाण पत्र | Click Here |
09. | एकलव्य प्रवेश नक्सल प्रभावित | Click Here |
10. | एकलव्य विद्यालय आवेदन पत्र प्रारुप | Click here |
एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में प्रवेश हेतु चयन प्रक्रिया :-
- कक्षा 6वीं में प्रवेश एक प्रवेश परीक्षा के माध्यम से लिया जायेगा।
- जिसे Eklavya Model ResidentialSchool Selection Test (EMRSST) कहा जायेगा।
- प्रवेश लेने वाले इच्छुक विद्यार्थियों को EMRSST में शामिल होना पड़ेगा तथा अर्हता अर्जित करनी होगी।
- विद्यालय में प्रवेश हेतु अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों के अतिरिक्त विशेष पिछड़ी जनजातीय समुदाय, DNT/NT / SNT समुदाय, वामपंथ उग्रवाद / विद्रोह / कोविड-19 में माता-पिता को खोने वाले बच्चे, विधवा माता के बच्चे, दिव्यांग माता-पिता के बच्चे तथा अन्य जैसे भूमि दान, अनाथ वर्ग के बच्चे आदि इसके साथ ही जिस विकासखंड में विद्यालय स्थित है उस विकासखंड के शासकीय अस्पताल में पदस्थ चिकित्सक / पैरामेडिकल स्टॉफ / CES / एकलव्य विद्यालयों के स्टॉफ के बच्चों को प्रवेश में सीट का प्रावधान किया गया है।
- प्रवेश परीक्षा में प्रश्नपत्रों की संरचना में मानसिक क्षमता विकास, अंकगणित परीक्षा, भाषा हिन्दी, अंग्रेजी व क्षेत्रीय भाषा को शामिल करते हुए 100 बहुविकल्पी प्रश्न पूछे जायेंगे |
- उत्तर पुस्तिका के लिए ओ. एम. आर. शीट होगा जिस पर उत्तर दर्ज किए जायेंगे |
- इस बार ऑनलाईन आवेदन फार्म में प्रधान पाठक द्वारा विद्यार्थी के संबंध में एक प्रपत्र है जिसे भरकर ऑनलाई आवेदन में अपलोड किया जाना है अतः संबंधित प्रधान पाठक परिक्षण कर सही तरीके से जानकारी भर कर हस्ताक्षर कर विद्यार्थी एवं पालक को उपलब्ध कराया जाना है ।
- विद्यार्थी के प्रवेश परीक्षा में शामिल होने हेतु ऑनलाईन फॉर्म में अपलोड करने हेतु निर्धारित साईज का फोटो तथा प्रधानपाठक द्वारा जारी किया गया प्रमाण पत्र परिशिष्ट-दो अनुसार होना चाहिये।
- अनौपचारिक शिक्षा के माध्यम से पढ़ाई किये हुए विद्यार्थी या NIOS प्रमाण पत्र वाले विद्यार्थी को परिशिष्ट-एक अनुसार स्व-घोषणा पत्र अपलोड करना चाहिये।
- प्रत्येक विद्यार्थी जो प्रवेश नीति के आरक्षण तथा आयु संबंधी अंतर्गत पात्रता रखता है इसके लिए आवेदन कर सकता है।
- अतः परीक्षा फॉर्म भरने के पूर्व विद्यार्थी एवं अभिभावक यह सुनिश्चित कर ले कि इस परीक्षा के माध्यम से विद्यालय में प्रवेश हेतु विद्यार्थी समस्त अर्हताएं पूरी करता है जिससे संबंधित अभिलेख वह प्रवेश के समय विद्यालय में प्रस्तुत कर सकेगा।
- आवेदन पत्र आवेदन पत्र वेबसाईट www.eklavya.cg.nic.in पर पूर्णतः ऑनलाईन मोड सेदिनांक 11.11.2024 से 10.12.2024 तक भरे जायेंगे, जमा कर पावती ऑनलाईन प्राप्त कर सकेंगे।
- अपूर्ण आवेदन पत्रों को निरस्त किया जा सकेगा।
- ऑनलाईन फॉर्म भरने की प्रक्रिया के संबंध में यूजर मेन्युअल वेबसाईट में उपलब्ध है।
- विद्यार्थियों के प्रवेश परीक्षा उपरांत प्रावधिक चयन सूची जारी की जायेगी। प्रावधिक रूप से चयनित विद्यार्थियों का शाला में प्रवेश के समय प्रवेश हेतु समस्त प्रकार के अर्हताएं जैसे-आयु, निवास, जाति आदि का प्रमाण पत्र जो प्रवेश नीति में अनिवार्य रूप से दी गयी है उपलब्ध कराना होगा।
- जांच “प्रवेश समिति” द्वारा की जायेगी तथा सभी प्रमाण पत्र सही पाये जाने पर ही प्रवेश की कार्यवाही की जावेगी।
- प्रमाण पत्र अपूर्ण या त्रुटि पाए जाने पर चयन निरस्त माना जायेगा तथा मेरिट क्रमानुसार प्रतीक्षा सूची के विद्यार्थी को प्रवेश हेतु अवसर प्रदान किया जाएगा।
- विद्यार्थियों का प्रदेश प्राक्कचयन परीक्षा में प्राप्त हुए अंको के आधार पर तैयार मेरिट सूची के आधार पर किया जायेगा।
- यदि किन्ही दो या अधिक विद्यार्थी को समान अंक प्राप्त होते हैं तो ऐसी स्थिति में जन्मतिथि को आधार मानते हुए पहले तिथि को प्राथमिकता दी जावेगी यदि अंक और जन्मतिथि दोनो समान है तो ऐसी स्थिति में विद्यार्थियों के अंग्रेजी के नाम के वर्णकमानुसार पहले आने वाले वर्ण के आधार पर प्राथमिकता कम में प्रवेश दिया जावेगा।
- आवेदन पत्र को जमा करने की अंतिम तिथि आवेदन पत्र पूर्णतः ऑनलाईन मोड में भरे जा सकेंगे तथाआवेदन सबमिट उपरांत भरे गये आवेदन पत्र एवं आवेदन पत्र की पावती ऑनलाईन प्राप्त कर सकेंगे।
- निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जावेगा।
प्रवेश पत्र जारी किया जाना :-
- निर्धारित तिथि तक पंजीकृत एवं प्रावधिक रूप से पात्र पाए गए आवेदन पत्रों में से आवेदकों को चयन परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र ऑनलाईन माध्यम द्वारा वेबसाईट पर परीक्षा से 10 दिन पूर्व की तिथि से प्रवेश परीक्षा की तिथि तक डाउनलोड किया जा सकेगा।
- परीक्षा केन्द्र में परिवर्तन हेतु किसी प्रकार आवेदन स्वीकार नहीं किया जावेगा।
- परीक्षा केन्द्र पर विद्यार्थी को अपने साथ आधार कार्ड / विद्यालय द्वारा जारी किया गया फोटो आईडी युक्त परिचय पत्र/शासकीय विभाग द्वारा जारी किया गया फोटो आईडी का परिचय पत्र लाना होगा।
- प्रस्तुत किये गये परिचय पत्र एवं प्रवेश पत्र का विवरण एवं फोटो समान पाए जाने पर ही विद्यार्थी को प्रवेश परीक्षा में बैठने की अनुमति प्रदान की जायेगी।
ऑनलाईन प्रवेश चयन प्रक्रिया:-
- विद्यार्थी के प्रवेश परीक्षा में शामिल होने हेतु ऑनलाईन फॉर्म में अपलोड करने हेतु निर्धारित साईज का फोटो तथा प्रधानपाठक द्वारा जारी किया गया प्रमाण पत्र प्रविष्ट करना होगा|
- कक्षा 6वीं में प्रवेश एक प्रवेश परीक्षा के माध्यम से लिया जायेगा। जिसे Eklavya Model Residential School Selection Test (EMRSST) कहा जायेगा। प्रवेश लेने वाले इच्छुक विद्यार्थियों को EMRSST में शामिल होना पड़ेगा तथा अर्हता अर्जित करनी होगी ।
EMRSST हेतु प्रश्न पत्रों की संरचना :-
EMRSST ऑफलाईन मोड में आयोजित होगा परीक्षा की अवधि 02 घण्टे की होगी। कुल 100 वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे जो 03 खण्डों में विभाजित होंगे। प्रश्न पत्र हिंदी एवं अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होगी। प्रश्न पत्र का स्तर एनसीईआरटी / एससीईआरटी / सीबीएसई द्वारा निर्धारित पाठ्यक्रम के अनुरूप कक्षा 5वीं के स्तर का हो सकेगा परीक्षा के विषय निम्नानुसार है:-
परीक्षा का पैटर्न-
परीक्षा का प्रकार | प्रश्नों की संख्या | अंक |
मानसिक क्षमता विकास | 50 | 50 |
अंकगणित परीक्षा | 25 | 25 |
भाषा (हिन्दी, अंग्रेजी एवं क्षेत्रीय भाषा) | 25 | 25 |
कुल | 100 | 100 |
टीप:- दिव्यांग छात्रों के लिए 30 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा।
परीक्षा का माध्यम :-
चयन परीक्षा का माध्यम हिन्दी एवं अंग्रेजी होगा।
उत्तर लिखने की विधि:-
- विद्यार्थी को ओ. एम. आर. पत्र द्वारा उचित स्थान पर उत्तर अंकित करने होंगे ।
- ओ. एम. आर. सीट पर लिखने के लिए केवल नीले / काले बॉल पॉईन्ट पेन का ही प्रयोग करना होगा। जो उनको स्वयं परीक्षा तिथि के दिन लाना होगा। पेंसिल का प्रयोग सख्ती से निषेध होगा।
- प्रत्येक प्रश्न के 04 संभावित उत्तर होंगे। जिसमें से केवल एक ही सही होगा। उम्मीदवार को सही उत्तर का चयन कर चुने गये उत्तर के संगत गोले को पूर्ण रूप से भरना होगा । उदाहरण के लिए यदि आपका उत्तर प्रश्न संख्या 10 के लिए B है तो B गोले को ही भरना होगा ।
परीक्षा केन्द्र पर विद्यार्थियों को प्रश्न पत्र / OMR संबंधी प्रशिक्षण
प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा प्रारंभ होने के आधा घंटा पूर्व सभी परीक्षार्थियों को OMR शीट में जानकारी कैसे भरे के संबंध में जानकारी दिया जाए। विद्यार्थी सही ढंग से OMR शीट में जानकारी भर सकें, जिसकी जिम्मेदारी पर्यवेक्षकों की होगी।
उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन –
- सभी उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन राज्य स्तर पर किया जायेगा ।
- मूल्यांकन के बादआयुक्त के अनुमोदन पश्चात् परीक्षा परिणाम घोषित किया जाएगा |
- मूल्यांकन में 02 विद्यार्थी समान अंक प्राप्त करने पर जन्मतिथि में वरीयता प्रदान की जायेगी ।
प्रवेश हेतु काउंसलिंग प्रक्रिया –
- मेरिट सूची के आधार पर आबंटित विद्यालय में प्रवेश हेतु प्रवेश समिति गठित की जावेगी।
- प्रवेश समिति द्वारा विद्यार्थियों के आवश्यक अभिलेख के आधार पर प्रवेश हेतु विद्यार्थियों की काउंसलिंग तथा प्रवेश की कार्यवाही सम्पन्न की जावेगी।
- प्रवेश उपरांत प्रवेश सूची जिला समिति द्वारा अनुमोदन कराया जायेगा।
- रिक्त सीटों पर प्रतिक्षा सूची से प्रवेश नीति 2023-24 के नियमानुसार प्रवेश दिया जावेगा ।
सीटों की संख्या:-
60
प्रवेश में आरक्षण:-
प्रवेश में आरक्षण | Click Here |
परीक्षा केन्द्र :-
- एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय संचालित हैं, वहां के जिला मुख्यालयों / विकासखंड मुख्यालय स्तरीय हायर सेकेण्डरी / संकुल स्तरीय हायर सेकेण्ड्ररी में किया जायेगा।
- इसके अतिरिक्त अन्य केन्द्र बनाने के संबंध में कलेक्टर अपने स्तर से निर्णय ले सकेंगे।
- परीक्षा केन्द्रों को निर्धारण इस प्रकार से किया जाये कि किसी भी केन्द्र पर उतनी ही छात्र हो सके जिससे सोशल डिस्टेरिंग का पालन हो सके।
- चयन परीक्षा में सम्मिलित होने वाले प्रत्येक परीक्षार्थी प्रवेश पत्र में अंकित केन्द्र में परीक्षा दे सकेंगे।
- परीक्षा केन्द्र में संशोधन करने का आवेदन किसी भी परिस्थिति मान्य नहीं किया जायेगा।
- बिना प्रवेश पत्र के कोई भी परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो सकेंगे।
- प्रवेश पत्र जारी करने का अधिकार सहायक आयुक्त आदिवासी विकास एवं संस्था प्रमुख होंगे।
- परीक्षा केन्द्र में प्रवेश हेतु प्रवेश पत्र, आधार कार्ड या परिचय पत्र लाना अनिवार्य होगा।
एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के विद्यार्थियों को दी जाने वाली सुविधाएं:-
- निःशुल्क मेस सुविधा
- पोषण आहार
- शाला गणवेश (टी शर्ट, शार्ट्स एवं ब्लेजर, पी. टी. शूज, जूता, मोजा, टाई, बेल्ट, ट्रैक सूट)
- स्कूल बैग
- डेली यूज आयटम (अंडर वियर, बनियान, टॉवेल, टूथब्रश पेस्ट, नारियल तेल एवं साबुन (नहाने / कपड़ा धोने)
- स्वच्छता प्रसाधन हेतु (सेनेटरी नेपकिन)
- पाठ्य पुस्तक / कापियां एवं लेखन सामग्री
- यात्रा व्यय (घर से स्कूल आने जाने )
- यात्रा व्यय (विभिन्न गतिविधयों में विद्यार्थियों के बाहर जाने पर दैनिक भत्ता)
- चिकित्सा व्यय
Eklavya Model Residential School 2025-26
Eklavya Model Residential School
चन्द्रप्रकाश नायक , जो कि वर्तमान में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं . अभी आप Edu Depart में नि:शुल्क मुख्य संपादक के तौर पर अपनी सेवा दे रहे हैं .