पोस्ट विवरण
Clean and Green School : स्वच्छ एवं हरित विद्यालय रेटिंग 2025-26
स्वच्छ एवं हरित विद्यालय 02-08-2025 सत्र – 2025-26 | Open |
स्वच्छ एवं हरित विद्यालय Guidelines | Open |
स्वच्छ एवं हरित विद्यालय मुख्य बिन्दु | Open |
SHVR पोर्टल Link | Open |
मोबाईल एप Link | Open |
Clean and Green School
- भारत सरकार के द्वारा स्वच्छ एवं हरित विद्यालय रेटिंग (SHVR) 2025-26 का शुभारंभ 29 जुलाई 2025 को किया गया है।
- “SHVR 2025-26” स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार का विस्तृत संस्करण है, जिसमें हरित घटक पर विशेष बल देते हुए मिशन लाइफ गतिविधियों को सम्मिलित किया गया है।
- जिसके तहत सभी शालाओं को 61 बिन्दुओं पर आधारित सर्वेक्षण के आधार पर रेटिंग प्रदाय की जायेगी।
- शालाओं के द्वारा इसके क्रियान्वयन व स्वमुल्यांकन हेतु 04 अगस्त 2025 से 30 सितम्बर 2025 के बीच पंजीयन किया जा सकता है।
- स्वच्छ एवं हरित विद्यालय रेटिंग (SHVR) 2025-26 में पंजीयन अपनी सुविधानुसार SHVR पोर्टल और मोबाईल एप से करना है।
- स्वच्छ एवं हरित विद्यालय रेटिंग 2025-26 के अनुसार राज्य की सभी शासकीय, शासकीय अनुदान प्राप्त व अशासकीय शालायें, केन्द्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय और सैनिक स्कूल शामिल है।
- इसका उद्देश्य शालाओं को 06 प्रमुख विषयों में स्व-मूल्यांकन व सुधार करने के लिए सशक्त बनाना है।
- पानी,
- शौचालय,
- साबुन से हाथ धोना,
- संचालन व रखरखाव,
- व्यवहार परिवर्तन और
- क्षमता निर्माण तथा मिशन लाइफ गतिविधियाँ
- स्वच्छ एवं हरित विद्यालय रेटिंग 2025-26 के सफल क्रियान्वयन हेतु विकासखंड स्तर के अधिकारी/कर्मचारी को नोडल होंगे ।
- स्वच्छ एवं हरित विद्यालय रेटिंग 2025-26 के क्रियान्वयन के संबंध में साप्ताहिक समय सीमा (TL) की बैठक में इसकी समीक्षा की जायेगी।
- सभी शालाओं का स्वच्छ एवं हरित विद्यालय रेटिंग में प्रतिभागी के रूप मे पंजीयन एवं आवेदन करना होगा ।
