Charcha Patra 2025 : एक स्कूल को NEP Ready School बनाने संबंध में पढ़े विस्तार से….
Charcha Patra – फरवरी 2025
एजेंडा एकः राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020: कक्षागत बदलाव लागू करना
- राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 और उसके आधार पर तैयार करिकुलम फ्रेमवर्क हमारी कक्षाओं में लागू करना।
- NEP 2020 में सुझाए गए खिलौनों से सीखना (toy Pedagogy) पर काम करना।
- NEP आधारित पीपीटी एवं आदर्श पाठ के वीडियो तैयार करना।
- राज्य, जिले, विकासखंड एवं संकुल स्तर पर कुशल शिक्षकों की एक पीएलसी का गठन करना।
- नवाचारी शिक्षण प्रविधियों को कक्षाओं में लागू करना।
- NEP 2020 आधारित Activity-
- Toy Pedagogy
- Experiential Learning
- Art & Sports Integrated Learning
- Story Telling
- Digital Learning
- Skill Based
एजेंडा दोः प्रार्थना सभा के माध्यम से बदलाव
- विद्यार्थियों के माध्यम से समाचार पत्र से प्रमुख खबरों का वाचन करना।
- महान व्यक्तित्वों के विचारों का प्रस्तुतीकरण करना।
- प्रतिदिन हिन्दी एवं अंग्रेजी में कुछ नए शब्द से परिचित करवाना ।
- प्रतिदिन सामान्य ज्ञान से संबंधित कुछ जानकारियों को साझा करना।
- बच्चों को जन्मदिन के अवसर पर प्रार्थना सभा में बधाई देते हुए उन्हें “आज का दीपक” के नाम से सम्मानित करना।
- हिन्दी अथवा अंग्रेजी में बोलने का अवसर देना”आज का गुलाब” कार्यक्रम के अंतर्गत सम्मानित एवं पुरस्कृत करना।
एजेंडा तीनः हर बच्चे को हुनरमंद बनाने की मुहिम
- पढाई के साथ कौशल सीखना अनिवार्य करना।
- विद्यार्थियों को विभिन्न व्यवसायो से परिचित करवाना ।
- प्राथमिक स्तर पर विभिन्न रोजगार एवं व्यवसायों से परिचय करवाना ।
- उच्च प्राथमिक स्तर पर स्थानीय कलाकारों के सहयोग से बच्चों में कौशल के विकास पर काम करना ।
- हाई एवं हायर सेकन्डरी स्तर पर किसी विशिष्ट कौशल विकास पर काम करना ।
एजेंडा चारः खिलौनों से सीखना (Toy Pedagogy)
- सभी प्राथमिक शालाओं को अपना एक खिलौना कार्नर बनाना।
- इससे सामाजिक, मनोवैज्ञानिक, भावनात्मक कौशलों एवं मांसपेशियों का विकास हो सकेगा।
एजेंडा पांचः डिजिटल लर्निंग (Digital Learning)
- कक्षाओं में मोबाइल, टीवी, कम्प्युटर, इंटरनेट आदि का उपयोग कर सीखने को और अधिक आसान बनाना।
- तथ्यों को आसानी से समझाने हेतु इंटरनेट से सामग्री खोजकर साझा करना।
- छोटे छोटे रील बनाकर कठिन अवधारणाओं को सिखाना।
- पाठ्यपुस्तकों में दिए गए क्यू-आर कोड को स्कैन कर अवधारणाओं की समझ विकसित करना ।
एजेंडा छहः अनुभव-आधारित सीखना (Experiential Learning)
- सेमीनार, कार्यशाला, परिचर्चा एवं शैक्षिक भ्रमण आदि का आयोजन कर सीखने में सहयोग देना ।
- प्रयोग करके सीखने से बच्चा किसी टॉपिक को आसानी से सीखता है।
एजेंडा सातः मूलभूत साक्षरता एवं गणितीय कौशल विकास (FLN)
- भाषा एवं गणित की मूलभूत दक्षताओं के विकास हेतु निरंतर प्रयास करना ।
- मुस्कान पुस्तकालय का नियमित उपयोग करते हुए समझ के साथ पढने एवं स्पीड रीडिंग के कौशल का विकास करना ।
एजेंडा आठः कला एवं खेल समेकित शिक्षा(arts and sports integrated learning)
- दो विषयों को आपस में जोड़कर बच्चों को सीखने के अवसर देना समेकित शिक्षा कहा जाता है।
- NEP 2020 में कला एवं खेल को अन्य विषयों के साथ जोड़कर पढ़ाने की सिफारिश की गयी है।
- बच्चों को कहानी के माध्यम से किसी अवधारणा को समझने में सहयोग करना ।
- समेकित शिक्षा का कक्षा में उपयोग करने पर विद्यार्थीयों को सीखने में सहयोग करना ।
एजेंडा नौः कहानी के माध्यम से सीखना (Story Telling)
- विद्यार्थियों को कहानी सुनना बहुत अच्छा और रुचिकर लगता है।
- किसी अवधारणा को कहानी विधा के द्वारा सीखयें।
एजेंडा दसः NEP 2020 अनुरुप शिक्षण हेतु सुझावात्मक पाठ योजना
- राष्ट्रीय शिक्षा नीति में कक्षाओं को एक नए तरीके से विभाजित / परिभाषित किया गया है।
- इसके अनुरुप विभिन्न स्तरों में अपनाए जाने योग्य शिक्षण प्रविधियां इस प्रकार से हो सकती हैं।
- Preparatory Stage (class 3-5: 8-11 years) हेतु Activity-
- Middle Stage (Class 6-8: 11-14 years) हेतु Activity-
- Secondary Stage (class 9-12: 14-18 years) हेतु Activity-
- अध्यापन में उपयोग में लाए जाने हेतु पेडागोजीःभाषा शिक्षणः नवाचारी, अनुभव-आधारित, सक्रिय रखने हेतु टेक्नोलोजी, ई-लर्निंग, भाषाई खेल, थियेटर, कहानी सुनाना, कविता, संगीत, वास्तविक जीवन से जोड़ना, रोल प्ले, प्रिंट-रिच वातावरण
- सामाजिक विज्ञानः भागीदारी लेना, कक्षा में पाठ का जीवंत होना, प्रश्न पूछना, अपनी राय व्यक्त करना
- विज्ञानः खोज, अन्वेषण, स्थानीय संसाधनों का उपयोग, मातृभाषा में पाठ्यपुस्तकें, चर्चा, क्लब के माध्यम से गतिविधियाँ, क्षेत्र भ्रमण
- गणितः परियोजना-आधारित सीखना, वास्तविक जीवन से जुडी घटनाएं, गणना करने संबंधी कौशल,
- शिक्षण हेतु 7E model of teaching का उपयोग करना।
- प्रस्तावना / भूमिकाः छात्रों की पूर्व समझ को उजागर करना।
- संलग्न करनाः छात्रों का ध्यान विषय पर केंद्रित करना ।
- अन्वेषण करें: छात्रों को डेटा रिकॉर्ड करने और परिणामों की व्याख्या करने के लिए प्रयोग डिज़ाइन करना।
- समझानाः छात्र अपनी समझ को स्पष्ट करते हैं ।
- विस्तृत करनाः छात्र अपनी समझ का विस्तार करते हैं ।
- मूल्यांकन करनाः छात्र अपनी समझ का आकलन करते हैं।
- विस्तार करनाः छात्र अपनी समझ को नई स्थितियों में लागू करते हैं।

Charcha Patra, Charcha Patra, Charcha Patra

चन्द्रप्रकाश नायक , जो कि वर्तमान में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं . अभी आप Edu Depart में नि:शुल्क मुख्य संपादक के तौर पर अपनी सेवा दे रहे हैं .