Bagless Day Activities 6 july 2024 : आओ जानें वन महोत्सव, नेशनल डॉक्टर्स डे के बारे में पर बातचीत

Bagless Day Activities : हर शनिवार छत्तीसगढ़ में विशेष रूप से “Bagless Day Activities” नामक एक कार्यक्रम या गतिविधि का आयोजन किया जाता है, जिसमें इस माह वन महोत्सव पर बात किया गया है। इस तरह के आयोजनों में विभिन्न गतिविधियाँ हो सकती हैं |

कक्षा 1ली व 2री-

  • बच्चों से पेड़-पौधों के बारे में बात कर सकते हैं उनकर विभिन्न क्रियाकलापों के बारे में बताकर अपने अनुभव सुना सकते हैं साथ ही बच्चों को अपने विचार रखने को कह सकते हैं।
  • सभी बच्चों को वन महोत्सव जो जुलाई के प्रथम सप्ताह में मनाया जाता है के बारे में विस्तार से बता सकते हैं । उन्हें बतायें कि इस दिन देशभर में वृक्षारोपण किया जाता है
  • घिस घिस कर सिखना- आप, जाम, पीपल,बरगद, आदि पत्तियों को एकत्रित कर किसी एक पत्ती पर कोरा कागज रखकर उस पर किसी भी रंग की मोम (Crayon) पेंसिल को ऊपर से नीचे की ओर घिसें।
  • कागज पर मोम घिसने से उस पत्ती की छाप कागज पर आ जाएगी। इसी तरह दूसरी पत्तियों के साथ भी ऐसा करके देखें जिससे हमें पत्ते के रंगों का पता चलेगा।
  • गीत – जंगल जंगल बात चली है पता चला है चड्‌डी पहनकर फूल खिला है. इस गाने पर Dance सिखाएँ।
  • विभिन्न प्रकार की पत्तियाँ एवं फूलों से विभिन्न जीव जंतुओं आदि बनाने को कहें जिससे बच्चे जीवों को समझ सकेंगे।
  • बच्चे कागज पर उभरे विभिन्न पत्तियों एवं पत्तियों से बने विभिन्न आकृतियों का प्रदर्शन करें।
  • बच्चों को हरबेरियम फाइल बनाने के लिये कहें।
Youtube Activity linkClick Here

कक्षा 3री से 5वीं

  • वन महोत्सव प्रतिवर्ष 1 से 7 जुलाई अर्थात् जुलाई माह के प्रथम सप्ताह में मनाया जाता है। इस बारे में बच्चों से विस्तार में चर्चा कर सकत हैं ।
  • हम बच्चों को बता सकते हैं कि वन महोत्सव की अवधारणा कोडाइकनाल के डॉ एमएस से आई जिन्होंने समुदाय में वृक्षारोपण पाहत का आयोजन किया था।
  • सन 1950 में केन्द्रीय कृषि मंत्री एम मुंशी ने इस सफलता से प्रेरित होकर एक राष्ट्रव्यापी वृक्षारोपण की शुरुआत की।
  • आओ पौधे लगाएं प्रत्येक अपने विद्यालय में जहाँ पर्याप्त पानी की व्यवस्था हो या पौधारोपण कर सकते हैं साथ ही लगाये गए पौधे की देखरेख एवं पानी डालने की जिम्मेदारी अलग-अलग कक्षा के बच्चे को दे सकते हैं ।
  • साथ ही बच्चों को से विभिन्न प्रश्न पुछ सकते हैं जैसे –
    • पेड़ पौधों की सुरक्षा देखरेख कैसे करते हैं?
    • पौधे कितने प्रकार के होते है?
    • घर में कौन-कौन से पेड़ पौधे है?
    • पेड़ के उपयोग क्या क्या हैं ?

कक्षा 6वीं से 8वीं

नेशनल डॉक्टर्स डे

  • प्रतिवर्ष 1जुलाई को मनाया जाता है इस संबंध में बच्चों को विस्तार से बताया जा सकता है ।
  • हम बच्चों को बता सकते हैं कोविड महामारी के दौरान जब सब लोग सामाजिक दूरी के नियमों का पालन कर रहे थे तब ये कैसे डॉक्टर अपनी जान को जोखिम में डालकर दिन और रात मरीजों की जान बचाने में जुटे थे ।
  • नेशनल डॉक्टर्स डे, डॉक्टर्स को सम्मान देने का दिन है। यह देश के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. विधानचंद्र राय के सम्मान में मनाया जाता है।
  • अनमोल विचार – डॉक्टर को समर्पित अनेक अनमोल विचार लिखने को कह सकते हैं । जैसे –
    • डॉक्टर की एक मुस्कान,
    • दवा से कई गुणा असरदार ।
  • स्पेशलिस्ट के नाम बताओं-
    1. आंखों की समस्या के लिए स्पेशलिस्ट – ऑप्टोमेट्रिस्ट या नेत्र रोग विशेषज्ञ
    2. सामान्य बीमारियाँ – सामान्य चिकित्सक
    3. किडनी के इलाज में – नेफ्रोलॉजिस्ट
    4. रीढ़ की हड्डी व दिमाग से जुड़ी समस्याओं के लिए – न्यूरोसर्जन
    5. नाक, कान, गले की समस्या के लिए – ओटोलरींगोलॉजिस्ट
    6. डिप्रेशन की समस्या के लिए –मनोचिकित्सक
    7. पेट से जुड़ी समस्या के लिए –गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट
    8. महिलाओं से जुड़ी समस्या के लिए – स्त्री-रोग विशेषज्ञ
    9. हृदय से जुड़ी समस्या के लिए –कार्डियोलॉजिस्ट
    10. कैंसर में इलाज के लिए –आन्कोलॉजिस्ट
  • तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता – हम बच्चए के बौद्धिक विकास के लिये तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन कर सकते हैं जिसमें हम निम्न बिन्दुओं क शामिल कर सकते हैं –
    • दूरस्थ क्षेत्रों में डाक्टरों कीनियुक्ति ।
    • डॉक्टर हमारे लिए क्या-क्या करसकते है?
    • पौष्टिक भोजन एवं व्यायाम।
    • आपातकालीन चिकित्सा।
    • घर का वैद्य।
    • रसोई घर की दवाईयाँ।

edudepart.com

Bagless Day Activities

Bagless Day Activities, Bagless Day Activities, Bagless Day Activities, Bagless Day Activities, Bagless Day Activities

You cannot copy content of this page