Bagless Day Activities 13 जुलाई 2024 : आओ जानें रथयात्रा, नेशनल डॉक्टर्स डे व वन महोत्सव के बारे में पर बातचीत
Bagless Day Activities : हर शनिवार छत्तीसगढ़ में विशेष रूप से “Bagless Day Activities” नामक एक कार्यक्रम या गतिविधि का आयोजन किया जाता है, जिसमें इस माह रथयात्रा पर बात किया गया है। इस तरह के आयोजनों में विभिन्न गतिविधियाँ हो सकती हैं |
कक्षा 1ली व 2री-
रथयात्रा के संबंध में बच्चों बताना कि रथ यात्रा प्रतिवर्ष आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को मनाया जाता है।
बच्चों से रथ यात्रा के संबंध में उनके अनुभव बताने को कहें।
रथयात्रा के बारे में कहानी / प्रसंग सुनाएँ ।
बच्चों को समूहवार बांटकर कक्षा में उपलब्ध वेस्ट सामग्रियों जैसे-पुठ्ठे के डिब्बे, ढक्कन, रस्सी, लकड़ी, के टुकड़े, थर्माकोल, कागज आदि की सहायता से रथ बनाना सिखाएँ।
रथयात्रा से संबंधी प्रश्नोत्तरी –
रथ यात्रा कब मनाई जाती है ? (आषाढ़ शुक्ल द्वितीया / सावन शुक्ल द्वितीया)
जगन्नाथ जी के मौसी का घर कहाँ माना जाता है? (पुरी/गुण्डीचा)
पुरी के रथ यात्रा में कितने रथ निकाले जाते है? (एक/दो/तीन)
मूर्तियों को किस लकड़ी से बनाया जाता है? (सागौन / नीम)
मूर्तियों को कितने वर्षों में बदला जाता है?(प्रतिवर्ष / 12 वर्षों में)
रथयात्रा के दिन क्या प्रसाद बनाया जाता है? (हलवा / मूंग-चना)
कक्षा 3री से 5वीं –
नेशनल डॉक्टर्स डे
नेशनल डॉक्टर्स डे प्रतिवर्ष 1जुलाई को मनाया जाता है।
यह देश के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. विधान चंद्र रॉय के सम्मान में मनाया जाता है।
नेशनल डॉक्टर डे का मुख्य उद्देश्य समाज/देश में डॉक्टरों की महत्वपूर्ण भूमिकाओं और जिम्मेदारियों को पहचानना और उनकी सराहना करना |
जन समुदाय को डॉक्टरों की भूमिका, महत्व और उनके द्वारा दी जाने वाली बहुमूल्य चिकित्सा सुविधा के बारे में जागरूक करना है।
फर्स्ट ऐड बॉक्स का निर्माण
शालामें उपलब्ध सामग्री के आधार पर फर्स्ट ऐड बॉक्स का निर्माण करना सिखायें।
इस बॉक्स में थर्मामीटर, बैंडेज, डेटॉल, कॉटन, कैंची आदि को व्यवस्थित और अलग-अलग रखने के लिए छोटे-छोटे जेब/डिब्बों का निर्माण करवायें।
कुछ बीमारियों के नाम बताकर उनके ईलाज के लिए किस डॉक्टर के पास जातें है पूछें?
डॉक्टर के पास कौन कौन से उपकरण होते है। चित्र बनाने को कहें ?
बीमारी संबंधित प्रश्नोत्तरी –
खाँसी, सर्दी या जुकाम होता है किस डॉक्टर के पास जाते हो या दादी-नानी द्वारा बताएं गए घरेलू नुस्खे का उपयोग करते हो?
जब तुम्हारी तबियत खराब होती है तो तुम क्या करते हो ?
बीमार पडने पर हमें कैसा भोजन करना चाहिए?
हमें अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ क्यों रखना चाहिए?
हमें हमेशा स्वस्थ रहने के लिए हमें क्या करना चाहिए?
बीमारी संबंधी Activity-
फर्स्ट ऐड बॉक्स का प्रदर्शन
रोल प्ले – बच्चों को डॉक्टर का रोल प्ले करने कहें।
कक्षा 6वीं से 8वीं–
वन महोत्सव
वन महोत्सव अर्थात् वृक्षों का त्यौहार प्रतिवर्ष जुलाई माह के प्रथम सप्ताह में मनाया जाता है।
वृक्षों को काटने से बचाना, वनों का संरक्षण करना एवं पेड़-पौधों के विशाल संसार से विद्यार्थियों का परिचय करायें ।
विडियो प्रदर्शन
सालूमरदा थिमक्का का विडियों दिखाकर बच्चों को थिमक्का के जीवन उद्देश्य से परिचित करवाएं-
सालूमरदा थिमक्का
विडियों को देखने के पश्चात्-
थिमक्का ने किस प्रकार के वृक्षों का रोपण सुनिश्चित किया और क्यों?
थिमक्का ने वृक्षों की देखभाल कैसे की?
पौधों की आत्मकथाबच्चे आम, बरगद, गिलोय, आदि बनकर अपनी-अपनी आत्मकथा एक-दूसरे को सुनाएंगे।
उदाहरण आम का वृक्ष – मैं सबको फल देता हूँ फिर भी लोग मुझे पत्थर मारते हैं। बरगद का वृक्ष गर्मी के दिनों में लोग मेरे नीचे आराम करते है तो मुझको अच्छा लगता है।
अभिनय –
पौधे की आत्मकथा की प्रस्तुति करें।
वृक्षारोपण से संबंधित स्लोगन सुनाएँ।
शपथ ले मैं अपने जन्मदिन में कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाऊँगा।