Bagless Day 2025-26 : माह के द्वितीय व चतुर्थ शनिवार को होगा बस्ता विहीन विद्यालय

Bagless Day : छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षा सत्र सत्र 2025-26 में माह के द्वितीय व चतुर्थ शनिवार को होगा बस्ता विहीन होगा । इस दिन बच्चे बिना बस्ते के विद्यालय आएंगे। इसका तात्पर्य कदापि यह नहीं है कि इस दिन कोई पढ़ाई नहीं होगी बल्कि इस दिन सीखने सिखाने का अंदाज रोचक एवं नवाचारी गतिविधियों से भरपूर होगा।

दिशा निर्देश बैगलेस डेराज्य के समस्त शासकीय विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को बैगलेस-डे होगा। इस दिन बच्चे बिना बस्ते के विद्यालय आएंगे इसका तात्पर्य कदापि यह नहीं है कि इस दिन कोई पढ़ाई नहीं होगी बल्कि इस दिन सीखने-सिखाने का अंदाज रोचक एवं नवाचारी गतिविधियों से भरपूर होगा। बैगलेस-डे में कराई जाने वाली गतिविधियाँ खेलकूद, योग, व्यायाम, पेंटिंग, आर्ट एवं क्राफ्ट, अभिनय, रंगोली, क्विज़ प्रतियोगिता, विभिन्न स्थानों का भ्रमण, पुस्तकालय एवं कम्प्यूटर संबंधी गतिविधि आदि है।बैगलेड-डे का उद्देश्यः-बैगलेस-डे में आयोजित गतिविधियों का मुख्य उद्देश्य बच्चों को तनाव रहित, भय रहित वातावरण में देश, राज्य, स्थानीय कला एवं संस्कृति परम्पराओं, खेलों, (योग/व्यायाम) महापुरुष की जयंतियों, ऐतिहासिक तिथियाँ, पुस्तकालय एवं कम्प्यूटर की जानकारी से अवगत कराना है ताकि बच्चे देश व राज्य की परम्पराओं के बारे में खेल, गीत, अभिनय, रोल प्ले एवं कलाकृतियों आदि के माध्यम से जान सके और अपनी अभिव्यक्ति दे सकें।बैगलेड-डे हेतु आवश्यक निर्देशः-1. प्रति शनिवार को बैगलेस डे होगा। इस दिन सभी बच्चे बिना बस्ते के आएंगे।2. परिषद् द्वारा बैगलेस डे हेतु माहवार प्रत्येक शनिवार की गतिविधियाँ परिषद् द्वारा तैयार कर एससीईआरटी की वेबसाइट https://www.scert.cg.gov.in पर अपलोड की गई है।3. बैगलेस-डे की गतिविधियाँ NEP-2020के सिद्धांतों पर आधारित है। इस हेतु प्रत्येक माह के प्रत्येक शनिवार के लिए कुछ थीम निर्धारित किए गए है। जैसे-जयंती, त्योहार, विशेष दिवस, आदि। इन अवसरों पर स्थानीय वक्ता विषय के जानकार/कलाकारों को आमंत्रित करें।4. बैगलेस-डे हेतु प्रत्येक माह के सभी शनिवारों के लिए जो थीम निर्धारित किये गए है, उसमें परिवर्तन नहीं किया जाएं। किन्तु गतिविधियों में आवश्यकतानुसार परिवर्तन किया जा सकता है।5. गतिविधियाँ स्थानीय उपलब्ध संसाधनों के आधार पर कराई जाएं और पूर्व तैयारी के लिए बच्चों को पहले से निर्देश दें ताकि गतिविधियों का संचालन प्रभावी ढंग से किया जा सकें।6. कुछ गतिविधियों के लिए वीडियो/ऑडियो लिंक दिए गए हैं, जिसका उपयोग आवश्यकतानुसार कियाजा सकता है।7. यदि माह में स्थानीय पर्व/मेला/जयंती पड़ रही हो, तो उसका भी समावेश करें।8. बैगलेस-डे में कक्षा के सभी बच्चों की सहभागिता सुनिश्चित करें।9. थीम अनुसार शिक्षक अपने विद्यालय में वरिष्ठजन / स्थानीय कलाकार / डॉक्टर को आमंत्रित कर बच्चोंसे चर्चा करवाएं एवं उन्हें बच्चों को सिखाने कहें।10. बैगलेस डे की गतिविधियाँ 3 स्तरों पर तैयार की गई है-(1) फाउंडेशनल स्तरकक्षा 1 एवं 2(2) प्रिपरेटरी स्तरकक्षा 3 से 5(3) मिडिल स्तरकक्षा 6 से 811. प्रत्येक माह के द्वितीय एवं चतुर्थ शनिवार बैगलेस-डे रहेगाप्रथम कालखंड – आकलनद्वितीय कालखंड – कला शिक्षातृतीय कालखण्ड ICTचतुर्थ, पंचम एवं षष्ठम् कालखण्ड बैगलेस-डे गतिविधि/व्यावसायिक शिक्षासप्तम कालखण्ड शारीरिक शिक्षा और आरोग्य (योग / व्यायाम /खेल)बैगलेस-डे गतिविधि/व्यावसायिक शिक्षा हेतु निम्न गतिविधियां करायी जावे -प्रथम कालखंड में जानकारी एवं बातचीतद्वितीय कालखंड में करके सिखनाअंतिम कालखण्ड में सृजन की गई चीजों का प्रदर्शन12. बच्चों द्वारा प्रदर्शित गतिविधियों, खेलों, सृजित सामग्रियों का उत्साहवर्धन करें तथा समयानुसार पालक/विभाग के अन्य अधिकारियों को भी आमंत्रित करें।13. जिले से संबंधित अधिकारी मॉनिटरिंग के दौरान कैलेण्डर अनुसार दी गई गतिविधियों का अवलोकन करें।14. गाँव/समाज के गणमान्य नागरिकों को आमंत्रित कर माह के किसी भी शनिवार को न्योता भोजकरया जा सकता है।15. कक्षा 6 से 8 में 10 शनिवार व्यावसायिक शिक्षा के अंतर्गत मोटर, गैरेज, डेयरी फार्म, बैंक आदि स्थानों का भ्रमण रखा गया है। ये गतिविधियाँ सुझावात्मक है शिक्षक अपने स्तर पर भी गतिविधियाँ करा सकते हैं किन्तु थीम को न बदला जाए ताकि पूरे राज्य में एक रूपता बनी रहें। उक्त गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों के रचनात्मक कौशलों का विकास होता है जो बच्चों के संपूर्ण विकास (360° डिग्री) में सहायक है। इससे संबंधित विस्तृत गाइडलाइन संलग्न है।

शिक्षा सत्र में शनिवार को बस्ता विहीन विद्यालय [Bagless Day]

Bagless Day 2025-26 : माह के द्वितीय व चतुर्थ शनिवार को होगा बस्ता विहीन विद्यालय
शनिवार Bagless Day
शनिवार Bagless Day
क्रमांकगतिविधिसमय
01.राज्यगीत1 मिनट 15 सेकेंड
02.शपथ1 मिनट
03.प्रेरणा गीत2 मिनट
04.समाचार पत्र का वाचन5 मिनट
05.नैतिक या प्रेरक कहानी5 मिनट
06.राष्ट्रगान52 सेकेंड
Bagless Day

शनिवार [Bagless Day Activity]

बस्ता विहीन विद्यालय
दिशा निर्देश
Open
Bagless Day Activity 1-2Open
Bagless Day Activity 3-5Open
Bagless Day Activity 6-8Open
शासकीय अवकाश-2025Open
शासकीय अवकाश-2025
Edudepart PDF
Open
शैक्षणिक कैलेण्डर
2025-26
Open
आकलन एवं ब्लू प्रिंटOpen
पाठ्यक्रम कक्षा 1-5वीं
2024-25
Open
पाठ्यक्रम कक्षा 6-8वीं
2024-25
Open
शैक्षणिक सत्र 2025-26

बैगलेस-डे में कराई जानी वाली गतिविधियों खेलकूद, ड्राइंग, पेटिंग, आर्ट एण्ड क्राफ्ट, अभिनय, रंगोली, क्वीज प्रतियोगिता, तात्कालीक भाषण, निबंध आदि हैं।बैगलेस डे का उ‌द्देश्यबैगलेस-डे में आयोजित गतिविधियों का मुख्य उद्देश्य बच्चों को तनाव रहित, भय रहित वातावरण में देश राज्य स्थानीय संस्कृति, परम्पराओं ऐतिहासिक तिथियों आदि को खेल, गीत, अभिनय, भ्रमण, रोल प्ले एवं कलाकृक्तियों आदि के माध्यम से अवगत कराना हैं ताकि बच्चों को अभिव्यक्ति के अवसर प्राप्त हो सके।

पाठ्यपुस्तकों के साथ उपलब्ध कराई गई नैतिक मूल्य एवं योग शिक्षा की पठन सामग्रियों का उपयोग कर विभिन्न गतिविधि करायें।

  1. वाचनः– छत्तीसगढ़ की विभूतियाँ / भारतीय संविधान / हम भारत के लोग / शारीरिक शिक्षा / मूल्य शिक्षा आदि ।
  2. कहानी कथन ( story telling)
  3. वाद – विवाद प्रतियोगिता / भाषण प्रतियोगिता / तात्कालिक – भाषण / प्रश्न – मंच / समूहपरिचर्चा आदि ।
  4. निबंध लेखन / कविता लेखन / कहानी लेखन / संवाद लेखन / चार्ट निर्माण प्रतियोगिता आदि ।
  5. स्थानीय कलाकारों, शिल्पकारों, उद्यमियों, विभिन्न विभागों में कार्यरत नौकरी पेशा व्यक्तियों कों विद्यालय में बुलाकर उनके कार्यो से अवगत कराना / प्रेरणा देना।
  6. कृषि, जल, पर्यावरण, ऊर्जा, पशु संरक्षण एवं संवर्धन पर परिचर्चा।
  7. गणित क्लब विज्ञान क्लब, अंग्रेजी क्लब आदि की गतिविधियां आयोजित करना, आधारित प्रतियोगिताएं करवाना, प्रदर्श निर्माण एवं प्रदर्शनी आयोजित करना ।
  8. प्रत्येक स्तर के लिए विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं के संदर्भ में सचेतता फैलाना, विद्यार्थियों को इनके लिए प्रेरित करना। कैरियर एंड काउन्सलिंग के सत्र करना।
  1. रंगोली / मेहंदी / पुष्प सज्जा / ग्रीटिंग कार्ड बनाना आदि।
  2. लोक गीत / लोक नृत्य / लोक कथा / नाटक मंचन / अभिनय / एकल अभिनय / देशभक्ति गीत / गायन-वादन आदि ।
  3. सांस्कृतिक धरोहर से परिचय ।
  4. लोक कला संस्कृति से जुड़े हुए स्थानीय कलाकारों का परिचय एवं प्रस्तुति ।
  5. बाल संसद / बाल मेला आदि ।
  1. मुस्कान पुस्तकालय की पुस्तकों का पठन ।
  2. विद्यार्थियों द्वारा पढ़ी गई पुस्तकों पर शिक्षकों / समूह के साथ चर्चा।
  1. स्थानीय खेल
  2. संस्था में उपलब्ध संसाधन के अनुसार
  • उपरोक्त गतिविधियां सुझावात्मक है।
  • इसके अतिरिक्त अन्य गतिविधियाँ समय सारिणी के अनुसार स्व विवेक से संस्था संचालित कर सकती हैं।

All Bagless Day Activities [ शिक्षा सत्र-2024-25 ]

Edudepart.com

सभी शिक्षकों को शेयर करें

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You cannot copy content of this page