अंशकालीन स्वीपर नियुक्ति, मानदेय व कार्य[Anshkaleen Sveepr Ke Kary]

Anshkaleen Sveepr Ke Kary : अंशकालीन स्वीपर के कार्य [Part time sweepers and their duty]

Anshkaleen Sveepr Ke Kary

  • शालाओं में अंशकालीन स्वीपर की नियुक्ति वर्ष 2011 से प्रारंभ हुई है।
  • छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग रायपुर का पत्र दिनांक 08-03-2011 के तहत हुई है नियुक्ति।
  • प्राथमिक शाला से लेकर हायर सेकेण्डरी स्कूल तक हर स्कूल में स्वीपर का पद स्वीकृत है तथा उसे कलेक्टर दर पर अंशकालीन के रूप में स्वीकृत किया गया है।
  • यह नियमित नियुक्ति न होकर अंशकालीन स्वीपर के पद की नियुक्ति है।
  • जिले के समस्त शैक्षणिक संस्थाओं में अंशकालीन सफाई कर्मचारी की नियुक्ति संस्था प्रमुखों द्वारा की गई है।
  • और यह नियुक्ति अंशकालीन है, इसलिये भर्ती नियम बना ही नहीं है।
  • स्थानीय स्तर पर किसी भी व्यक्ति को कलेक्टर दर पर स्कूल की साफ-सफाई के लिए नियुक्त किया जा सकती है ।
  • अंशकालीन सफाई कर्मचारी से शाला में 02 घंटे ही कार्य लिया जायेगा।

अंशकालीन स्वीपर का मानदेय-

  • वर्तमान में अंशकालीन स्वीपर को ₹2990/- मानदेय प्रति माह मिलता है।
  • 15 अगस्त 2023 को मुख्यमंत्री जी द्वारा के दौरान अंशकालीन स्वीपर के मानदेय में 500 बढ़ोतरी की घोषणा की गयी है।
  • घोषणा के बाद मानदेय 15 अगस्त 2023 रुपये प्रतिमाह मिल रहा है।
मानदेय शासनादेश Open
स्वीपर मानदेय में वृद्धि
Anshkaleen Sveepr Ke Kary

स्वीपर कार्य विभाजन व नियुक्ति संबंधी निर्देश :-

रसोईया स्वीपर मानदेय में वृद्धि
Anshkaleen Sveepr Ke Kary

समय समय पर जारी विभिन्न निर्देश के अनुसार….

  1. बिना किसी उचित कारण के प्रधानपाठक / शाला प्रबंधन समिति द्वारा कार्य से पृथक नहीं किया जावे।
  2. सफाई कर्मचारियों को एक दिन में 02 घंटे का पारिश्रमिक का भुगतान किया जाता है। अतः उक्त अवधि तक ही कार्य लिया जावे।
  3. अंशकालीन सफाई कर्मचारी का मुख्य कार्य शाला खोलना / बंद करना एवं प्रत्येक कक्ष एवं शौचालय आदि की साफ सफाई / पानी की व्यवस्था उक्त अवधि में करना है।
  4. अंशकालीन सफाई कर्मचारियों से अन्य कोई भी कार्य नही लिया जाये ।
  5. सभी अंशकालीन सफाई कर्मचारियों के मानदेय का भुगतान बैंक के माध्यम से सीधे उनके खाते में प्रत्येक माह की 5 तारीख के पूर्व किया जावे।
  6. आहरण अधिकारी द्वारा नगद भुगतान किया जाने की स्थिति में संबंधित अधिकारी के विरूद्ध नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के निर्देश हैं।
स्वीपर नियुक्ति संबंधी आदेशआदेश/निर्देश
स्वीपर कार्यविभाजन निर्देश 09-09-2022Open
स्वीपर मानदेय संबंधी निर्देश Open
स्वीपर के मानदेय में 500 बढ़ोतरी आदेशOpen
अंशकालीन स्वीपर संबंधी DEO महासमुंद का आदेश दिनांक-08-09-2021Open
अंशकालीन स्वीपर संबंधी BEO तिल्दा का आदेश दिनांक-26-09-2012Open
अंशकालीन स्वीपर संबंधी DEO राजनंदगांव का आदेश दिनांक-18-07-2017Open
अंशकालीन स्वीपर के लिये कमेटी आदेश दिनाँक-05/10/2021Open
Anshkaleen Sveepr Ke Kary
Anshkaleen Sveepr Ke Kary
Anshkaleen Sveepr Ke Kary

Follow us : Edudepart.com

4 thoughts on “अंशकालीन स्वीपर नियुक्ति, मानदेय व कार्य[Anshkaleen Sveepr Ke Kary]”

Leave a Comment

You cannot copy content of this page