सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा [AISSE EXAM 2026]

AISSE EXAM

सैनिक स्कूल अंबिकापुर(छत्तीसगढ़) के कुल 100 रिक्त पदों के लिए होती है चयन परीक्षा |

सैनिक स्कूल में प्रवेश के लिये छात्र की पात्रता, चयन परीक्षा में न्युनतम अंक प्राप्त करने पर आधारित होता है।

सभी 4 विषय में पूर्णांक का 25% व कुल पूर्णांक का 40% प्राप्त करना अनिवार्य होता है।

अभ्यर्थी यदि प्रत्येक विषय में Eligiblity Marks से कम अंक प्राप्त करता है तो वह अभ्यर्थी Admission के लिए पात्र नहीं होता |

सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा [AISSE EXAM 2026]

AISSE EXAM तिथिजनवरी 2026hello
AISSE EXAM समय02:00pm से
04:30pm तक hello
Online आवेदन प्रारंभ तिथि10-10-2025
AISSE EXAM पंजीयन की 
अंतिम तिथी
30-10-2025(5PM)
AISSE EXAM Fee
Payment की अंतिम तिथी
31-10-2025 (11:50PM)
AISSE EXAM Correction
अंतिम तिथी
02-11-2025 to
04-11-2025
AISSE EXAM
परीक्षा पद्धति
OMR Sheet Based
AISSE EXAM
विवरणिका
Open
AISSE EXAM
Registration Link
Open
AISSE EXAM
Notification
Open
Aisse Examk

सैनिक स्कूल भारतीय रक्षा मंत्रालय की सैनिक स्कूल सोसाइटी के प्रबंधन में संचालित की जाती है । सैनिक स्कूलों में छात्रों को मुख्य रुप से राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) के माध्यम से भारतीय सेनाओं में अधिकारी या ऑफिसर बनने के लिए तैयार किया जाता है। सैनिक स्कूल CBSE बोर्ड से संबद्धित अंग्रेजी माध्यम के आवासीय स्कूल हैं जिनमें छात्रों को 6th और 9th कक्षा में प्रवेश लेने का विकल्प दिया जाता है।

शैक्षणिक सत्र 2026-27 कक्षा VI के लिये 69 सैनिक स्कूलों के और कक्षा IX के लिये 19 सैनिक स्कूलों प्रवेश, AISSEE 2026 नामक एक लिखित परीक्षा के माध्यम से होगी।

लिखित परीक्षा में प्राप्त अंक के वरीयता क्रम के आधार पर होगी प्रवेश ।

लिखित परीक्षा के साथ चिकित्सा प्रमाण पत्र व मूल दस्तावेज के सत्यापन भी है अनिवार्य ।

कक्षा-6वीं के लिए:-

कक्षा-6 में प्रवेश पाने के लिए लड़के और लड़कियां दोनों आवेदन कर सकते हैं।

अभ्यर्थी की आयु न्यूनतम 10 वर्ष और अधिकतम 12 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

कक्षा-9 वीं के लिएः-

अभ्यर्थी की आयु 13 वर्ष से 15 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

कक्षा-9वीं में प्रेवश के लिए भी लड़के और लड़कियां दोनों ही आवेदन कर सकते हैं।

ClassDate Between
Class 6th01-04-2014 से 31-03-2016
Class 9th01-04-2011 से 31-03-2013
Aisse Exam

Online आवेदन प्रक्रिया के दौरान आवश्यक दस्तावेज इस प्रकार से हैं :

अभ्‍यर्थी का फोटोग्राफ (फोटोग्राफ का आकार 10-200KB JPG format में होना चाहिए)

अभ्‍यर्थी का Signature (Signature का आकार 10-50KB JPG format में होना चाहिए)

अभ्‍यर्थी का Left Hand Thumb Impression (Thumb Impression का आकार 10-50KB JPG format में होना चाहिए)

जन्मतिथि प्रमाण के लिये दस्तावेज (जन्मतिथि प्रमाण का आकार 50-300KB PDF formatमें होना चाहिए)

मूल निवासी प्रमाण पत्र (मूल निवासी का आकार 50-300KB PDF format में होना चाहिए)

श्रेणी (Category)शुल्क विवरण (Fee Detail)
सामान्य/अन्य पिछड़ा वर्ग /अन्य :-रु. 850/-
अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति :-रु. 700/-
AISSE EXAM

दो अभ्यर्थियों द्वारा सामान अंक प्राप्त करने पर निम्न विषय के क्रम में अधिक अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी कों वरीयता दी जायेगी |

वरीयता क्रम विषय-कक्षा-6वींविषय-कक्षा-9वीं
01.गणित (Mathematics)गणित (Mathematics)
02.Intelligence (तर्कशक्ति)Intelligence (तर्कशक्ति)
03.भाषा (Language)भाषा (English)
04.सामान्य ज्ञान (General Knowledge)सामान्य विज्ञान (General Science)
05.उम्र के अनुसार (Lower Age)उम्र के अनुसार (Lower Age)
AISSE EXAM

परीक्षा के पहले Website पर प्रवेश पत्र Download करने का Option दे दिया जायेगा । प्रवेश पत्र जारी होते ही आप लोगों की सुविधा के लिये यहाँ Admit Card Section के Download Admit Card का लिंक दिया जायेगा जिससे आप सीधा Download Link में पहुँच कर प्रवेश पत्र Download कर सकते हैं ।

टीप:-कक्षा-6वीं के कुल रिक्त सीट में से 10% सीट बालिकाओं के लिए Reserve रहेंगे |

सैनिक स्कूल अंबिकापुर(छत्तीसगढ़) के कुल 100 रिक्त पदों में से 90 सीट बालकों के लिए व 10 सीट बालिकाओं के लिए आरक्षित रहेंगे |

जाति(Category)राज्य स्तर के विद्यार्थीयों के लिए आरक्षित सीट [List-A]राष्ट्रीय स्तर के विद्यार्थीयों के लिए आरक्षित सीट [List-B]कुल आरक्षित सीट
कुल आरक्षित सीट6733100
अ.जा.(SC)67 का 15%=1033 का 15%=0515
अ.ज.जा.(ST)67 का 7.5% =0533 का 7.5%=0207
अ.पि.व.(OBC)67 का 27%=1833 का 27%=0927
कुल बचत सीट 67-(10+05+18)=3433-(05+02+09)=1751
भूतपूर्व सैनिक के बच्चे कुल बचत सीट 34 का 25%=09कुल बचत सीट 17 का 25%=0413
सामान्यकुल बचत सीट 34-09(भूतपूर्व सैनिक के बच्चे)=25कुल बचत सीट 17-04(भूतपूर्व सैनिक के बच्चे)=1338
कुल आरक्षित सीट6733100
AISSE EXAM

राष्ट्रीय स्तर के विद्यार्थीयों के लिए आरक्षित सीट [List-B] की अनुपलब्धता में सीटें राज्य स्तर के विद्यार्थीयों के लिए आरक्षित सीट [List-A] से भरें जायेंगे |

चयन परीक्षा उत्तीर्ण व पात्र अभ्यर्थियों का मेरिट सूचि कुल आरक्षित सीट अनुसार सैनिक स्कूल के वेबसाइट पर प्रकाशित की जायेगी एवम बुलावे की सूची 1:3 में चिकित्सा जाँच के पहले प्रकाशित की जायेगी |

चिकित्सा जाँच के बाद अभ्यर्थियों का अंतिम चयन सूचि सैनिक स्कूल के वेबसाइट पर प्रकाशित की जायेगी |

विषयपूर्णांक (Maximum Marks)पात्रता का प्रतिशतपात्रता के लिए प्राप्तांक
(Eligiblity Marks)
भाषा (Language)5025%12.5
गणित (Mathematics)15025%37.5
सामान्य ज्ञान (General Knowledge)5025%12.5
Intelligence (तर्कशक्ति)5025%12.5
योग (Total)30040%120
AISSE EXAM

गणित (Mathematics)

Total Questions: 50 Maximum Marks: 150

The syllabus covers 25 topics divided into two sections. Below is a structured table listing all topics for clarity:

Details (Click Now)

Natural Numbers

LCM and HCF

Unitary Method

Fractions

Ratio and Proportion

Profit and Loss

Simplification

Average

Percentage

Area and Perimeter

Simple Interest

Lines and Angles

Complementary and Supplementary Angles

Conversion of Units

Roman Numerals

Types of Angles

Circle

Volume of Cube and Cuboids

Prime and Composite Numbers

Plane Figures

Decimal Numbers

Speed and Time

Operation on Numbers

Temperature

Arranging of Fractions

Intelligence (तर्कशक्ति) (Reasoning) Section Details

Questions in the Intelligence section will focus on the following key areas, presented in a bilingual table for clarity:

Details (Click Now)

Analogies (Mathematical & Verbal)

Pattern (Spatial and Mathematical)

Classification

Visual & Logical Reasoning

Series and Sequences

Critical Thinking and Problem Solving

Familial Relations

भाषा (Language)

Total Questions: 25 Maximum Marks: 50

The syllabus covers 25 topics divided into two sections. Below is a structured table listing all topics for clarity:

Details (Click Now)

Comprehension Passage

Preposition

Article

Vocabulary

Verbs and Type

Confusing Words

Question Tags

Types of sentence

Tense forms

Kinds of Nouns

Kinds of Pronouns

Correct Spelling

Ordering of words in sentence

Sentence Formation

Antonyms

Synonyms

Adjectives

Interjection

Idioms and Phrases

Collective Nouns

Number

Gender

Adverbs

Rhyming Words

Singular/Plural

सामान्य ज्ञान (General Knowledge)

Total Questions: 25 Maximum Marks: 50

The syllabus lists 22 topics (possibly with some overlaps or minor adjustments for the question count). Below is a structured table listing all topics sequentially for clarity:

Details (Click Now)

National Symbols of India

India: At a Glance

Art and Culture of India (Monuments, Dance, Music, Religion, Language, Food and Dress)

Indian Literacy and Cultural Awards (Current)

National and International Personalities and Achievements (Current)

Indian Defence System

Sports

National and International Organizations

Solar System and Our Earth

Mountain Terrain and Lifestyle

Water Cycle Evaporation and Condensation

Energy (Renewable and Non-renewable)

Climate (Earthquake, Flood & Natural Calamities)

Use of Water in Daily Life and Related Functions

Tasting, Digestion and Food Preservation

Life of Farmers, Farming techniques, Seed Germination and Dispersal

Tribal Communities and Forest

Scientific Devices used in Daily life

Water Pollution and Microbial Diseases

Relationship between Humans and Animals and their Physical Functions

Function of Plant, Animal and Human

Super Senses and Young Ones of Animals

3 thoughts on “सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा [AISSE EXAM 2026]”

  1. 1.क्या इसमें हिन्दी माध्यम के बच्चे शामिल हो सकते है?
    2. क्या Exam दोनों माध्यम में होंगे ?
    3. सैनिक स्कूल की सालाना fees कितनी है ?
    4. क्या स्कूल आवासीय है ?
    5. क्या ST SC OBC वर्ग के लिए आरक्षण का प्रावधान है ?

  2. सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में आरक्षित वर्ग अ. जा. अ .ज .जा. पि. वर्ग को जाति प्रमाण पत्र सेन्ट्रल फॉर्म में आवश्यक है या नहीं सर जी कृपया बताएं ।

  3. कृपया सरल कार्यक्रम प्रशिक्षण का मटेरियल और गतिविधियों का गूगल ड्राइव लिंक हो तो शेयर कीजिए 🙏🙏🙏🙏

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top