Bagless Day Activities 28 सितम्बर 2024 : गाँधी जयंती, लाल बहादुर शास्त्री जयंती व भारतीय वायुसेना दिवस पर चर्चा

Bagless Day Activities : गाँधी जयंती: महात्मा गांधी के जीवन और उनके अहिंसा के सिद्धांत पर चर्चा। छात्रों को उनके विचारों और उनके योगदान के बारे में बताना।लाल बहादुर शास्त्री जयंती: उनकी सिद्धांत “जय जवान, जय किसान” और उनके नेतृत्व के बारे में जानकारी देना।भारतीय वायुसेना दिवस: भारतीय वायुसेना के योगदान और उनके साहसिक कार्यों पर चर्चा करना।

कक्षा 1ली व 2री-

  • शिक्षक गाँधी जयंती व लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र दिखाकर उनसे बातचीत करें और बताएं कि महात्मा गाँधी हमारे देश के राष्ट्रपिता है।
  • गांधी जी के प्रिय भजन-रघुपति राघव राजा राम….. साबरमति के संत…..गीत बच्चें को सिखाएँ।
  • लाल बहादुर शास्त्री के नारे के बारे में बताए।
  • 1965 में, प्रधान मंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने भारत के लोगों को एक सरल नारा दिया था – जय जवान जय किसान

Activity –

  • गाँधी जी के 3 बंदर, बड़े अनोखे मस्त कलंदर।
  • बड़ी-बड़ी ये देते सीख, जिससे बनता जीवन अमृत।
  • एक का कहना बुरा न बोलो, दूजा कहता बुरा न सुनो, तीजा कहता बुरा न देखो।
  • चलो चले इस डगर, हो जाए सफल सफर।
  • गाँधी जी के 03 बंदर का रोल प्ले कराऐं और सिखे गए गाने को प्रस्तुत करें।

कक्षा 3री से 5वीं –

लाल बहादुर शास्त्री जयंती

  • शिक्षक गाँधी जयंती व लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र दिखाकर उनसे बातचीत करें और बताएं कि महात्मा गाँधी हमारे देश के राष्ट्रपिता थे और लाल बहादुर शास्त्री हमारे देश के दूसरे प्रधानमंत्री थे।
  • दोनों महापुरूषों की जयंती 2 अक्टूबर को ही पूरे भारत वर्ष में मनाई जाती है।
  • देश में हुए खाद्यांन संकट के समय उन्होने सभी भारतवासियों को 1 दिन का उपवास रहने की अपील की थी।
  • प्रेरक प्रसंग -लालबहादुर शास्त्री जी का जन्म 1904 में मुगलसराय (उत्तर प्रदेश) में एक कायस्थ परिवार में हुआ था।
  • उनके पिता का नाम मुंशी शारदा प्रसाद श्रीवास्तव और माता का नाम रामदुलारी था।
  • जब वे 18 माह के थे तब उनके पिता का निधन हो गया।
  • शास्त्री जी को अपनी पढ़ाई के लिए बहुत संघर्ष करना पढ़ा था।
  • उन्हें प्रतिदिन पढ़ाई के लिए गंगा नदी को तैरकर पार करना पड़ता था।
  • नदी पार करने के लिए नाव वाले को देने केलिए पैसे नहीं रहते थे।
  • अतः वे अपने सर पर किताबें बांध कर गंगा नदी को पार करके विद्यालय जाते थे।
  • उनको गंगा नदी को दिन में दो बार तैरकर पार करना होता था।
  • बचपन में शास्त्री जी के कुछ मित्र फल तोड़ने के लिए बगीचे में घुस गए।
  • इतने में बगीचे के माली आ गया।
  • सभी बच्चे भाग गए किन्तु शास्त्री जी वहीं खड़े रहे।
  • बगीचे के माली ने उन्हें जोरदार थप्पड़ मारा तब शास्त्री जी ने कहा था मेरे पिताजी नहीं है।
  • इस पर बगीचे के माली ने कहा कि तुम्हारा बाप नहीं है तो तुम्हें नेक और ईमानदार बनाना चाहिए।
  • शास्त्री जी के मन में उस दिन से ये बात बैठ गई कि उसे अच्छा इंसान बनना है जिसके लिए बहुत मेहनत करनी होगी।

Activity –

  • चित्रकथा• कोलाज /ड्राइंग शीट से ऊपर दिए गए प्रेरक प्रसंग नदी पार करके स्कूल जाना एवं बगीचे से फल तोड़ने संबंधी चित्रकथा बनाओं।
  • अभिनय – ऊपर दिए गए प्रेरक प्रसंग का अभिनय करों।
  • हमारे देश में और कौन-कौन से महापुरूष हुए है उनके नाम और उनसे संबंधित नारे बताओ?
  • तुम जब स्कूल आते हो तो तुम्हारे सामने कौन-कौन सी समस्या होती है।
  • वर्तमान में हमारे देश के प्रधानमंत्री कौन हैं?
  • चित्रकथा का प्रदर्शन और प्रेरक प्रसंग के आधार पर तैयार अभिनय करों।

कक्षा 6वीं से 8वीं

भारतीय वायुसेना दिवस

  • वायुसेना राष्ट्र के सैन्य संगठन की शाखा होती है ।
  • वायुसेना का मुख्य कार्य देश की वायु सुरक्षा, वायु चौकसी एवं आवश्यकतानुसार वायु युद्ध करना होता है।
  • इस सैन्य संगठन की संरचना थल सेना, नौसेना या अन्य शाखाओं से अलग और स्वतंत्र होती है।
  • भारतीय वायुसेना दिवस प्रतिवर्ष 8 अक्टूबर को मनाया जाता है क्योंकि भारतीय वायुसेना 8 अक्टूबर को पहली बार गठित हुई थी।
  • इस दिन को मनाने का उद्देश्य भारतीय वायुसेना के महत्व के बारे में लोगों को जागरूक करना है।
  • इस दिन भारतीय वायुसेना उन सभी बहादुर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करती है जिन्होंने राष्ट्र की सेवा में अपने प्राण न्यौछावर किये।
  • भारतीय वायु सेना दुनिया की सबसे बड़ी वायु सेना में से एक है।
  • इस दिन गत वर्ष की उपलब्धियों को ध्यान में रखते हुए वायु योद्धाओं को विभिन्न पुरस्कारों से सम्मानित किया जाता है।
  • भारतीय वायु सेना के अधिकारियों के पदों की 16 रैंक होते है ।

भारतीय वायु सेना में अधिकारियों के पदों की 16 रैंक ये हैं:-

  1. एयर चीफ़ मार्शल
  2. एयर मार्शल
  3. एयर वाइस मार्शल
  4. एयर कमोडोर
  5. ग्रुप कैप्टन
  6. विंग कमांडर
  7. स्क्वॉड्रन लीडर
  8. फ़्लाइट लेफ़्टिनेंट
  9. मास्टर वारंट ऑफ़िसर
  10. वारंट ऑफ़िसर
  11. जूनियर वारंट ऑफ़िसर या फ़्लाइट सार्जेंट
  12. सार्जेंट
  13. कॉर्पोरल
  14. लीडिंग एयरक्राफ़्टमैन
  15. एयरक्राफ़्ट्समैन क्लास 1
  16. एयरक्राफ़्ट्समैन क्लास 2 

Activity –

  • वीडियो दिखाकर बच्चों से बातचीत करें।
  • वायुसेना में भर्ती होने के लिए फिजिकल फिटनेस टेस्ट (PET) लिया जाता है ।
  • इसमें 6 मिनट 30 सेकेण्ड में 1.6 कि.मी. दौड़ करना होता है।
  • दूसरे 1 मिनट में ज्यादा से ज्यादा पुशअप करने होते है।
  • 15 सेकेंड में 4 मीटर की रस्सी चढ़ाई करनी होती है।
  • अतः इससे संबंधित खेलकूद आयोजित कराएं।
https://youtu.be/Wqp7k0ElFy8?si=mCu64Rt U33iJsr5p

Bagless Day Activities

Bagless Day Activities, Bagless Day Activities, Bagless Day Activities, Bagless Day Activities, Bagless Day Activities

error: Content is protected !!