सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा [AISSE EXAM 2024]

  • सैनिक स्कूल अंबिकापुर(छत्तीसगढ़) के कुल 100 रिक्त पदों के लिए होती है चयन परीक्षा |
  • सैनिक स्कूल में प्रवेश के लिये छात्र की पात्रता, चयन परीक्षा में न्युनतम अंक प्राप्त करने पर आधारित होता है।
  • सभी 4 विषय में पूर्णांक का 25% व कुल पूर्णांक का 40% प्राप्त करना अनिवार्य होता है।
  • अभ्यर्थी यदि प्रत्येक विषय में Eligiblity Marks से कम अंक प्राप्त करता है तो वह अभ्यर्थी Admission के लिए पात्र नहीं होता |

सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा [AISSE EXAM 2024]

AISSE EXAM तिथि28-01-2024 (रविवार)
AISSE EXAM समय02:00-04:30PM(6th)
02:00-05:00PM(9th)
AISSE EXAM पंजीयन की 
अंतिम तिथी
20-12-2023(5PM)
AISSE EXAM पंजीयन
सुधार की अंतिम तिथी
22-24 Dec 2023
AISSE EXAM Fee
Payment की अंतिम तिथी
20-12-2023 (11:50PM)
AISSE EXAM परीक्षा पद्धतिOMR Sheet Based
AISSE EXAM विवरणिकाOpen
AISSE EXAM Registration LinkOpen
AISSE EXAM NotificationOpen
AISSE New Sainik SchoolOpen
Aisse Exam
सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा [AISSE EXAM 2024]
Aisse Exam
Aisse Exam

सैनिक स्कूल भारतीय रक्षा मंत्रालय की सैनिक स्कूल सोसाइटी के प्रबंधन में संचालित की जाती है । सैनिक स्कूलों में छात्रों को मुख्य रुप से राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) के माध्यम से भारतीय सेनाओं में अधिकारी या ऑफिसर बनने के लिए तैयार किया जाता है। सैनिक स्कूल CBSE बोर्ड से संबद्धित अंग्रेजी माध्यम के आवासीय स्कूल हैं जिनमें छात्रों को 6th और 9th कक्षा में प्रवेश लेने का विकल्प दिया जाता है।

  • शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिये 33 सैनिक स्कूलों के कक्षा VI और कक्षा IX में प्रवेश, AISSEE 2024 नामक एक लिखित परीक्षा के माध्यम से होगी।
  • लिखित परीक्षा में प्राप्त अंक के वरीयता क्रम के आधार पर होगी प्रवेश ।
  • लिखित परीक्षा के साथ चिकित्सा प्रमाण पत्र व मूल दस्तावेज के सत्यापन भी है अनिवार्य ।

कक्षा-6वीं के लिए:-

  • कक्षा-6 में प्रवेश पाने के लिए लड़के और लड़कियां दोनों आवेदन कर सकते हैं।
  • अभ्यर्थी की आयु न्यूनतम 10 वर्ष और अधिकतम 12 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

कक्षा-9 वीं के लिएः-

  • अभ्यर्थी की आयु 13 वर्ष से 15 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • कक्षा-9वीं में प्रेवश के लिए भी लड़के और लड़कियां दोनों ही आवेदन कर सकते हैं।
ClassDate Between
Class 6th01-04-2012 से 31-03-2014
Class 9th01-04-2009 से 31-03-2011
Aisse Exam

Online आवेदन प्रक्रिया के दौरान आवश्यक दस्तावेज इस प्रकार से हैं :

  1. अभ्‍यर्थी का फोटोग्राफ (फोटोग्राफ का आकार 10-100 के.बी JPG/JPEG format में होना चाहिए)
  2. अभ्‍यर्थी का Signature (Signature का आकार 04-30 के.बी में होना चाहिए)
  3. अभ्‍यर्थी का Thumb Impression (Thumb Impression का आकार 04-30 के.बी में होना चाहिए)
  4. जन्मतिथि प्रमाण के लिये दस्तावेज (जन्मतिथि प्रमाण का आकार 50-500 के.बी में होना चाहिए)
  5. मूल निवासी प्रमाण पत्र (मूल निवासी का आकार 50-500 के.बी में होना चाहिए)
श्रेणी (Category)शुल्क विवरण (Fee Detail)
सामान्य/अन्य पिछड़ा वर्ग /अन्य :-रु. 650/-
अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति :-रु. 500/-
AISSE EXAM

दो अभ्यर्थियों द्वारा सामान अंक प्राप्त करने पर निम्न विषय के क्रम में अधिक अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी कों वरीयता दी जायेगी |

वरीयता क्रम विषय-कक्षा-6वींविषय-कक्षा-9वीं
01.गणित (Mathematics)गणित (Mathematics)
02.Intelligence (तर्कशक्ति)Intelligence (तर्कशक्ति)
03.भाषा (Language)भाषा (English)
04.सामान्य ज्ञान (General Knowledge)सामान्य विज्ञान (General Science)
05.उम्र के अनुसार (Lower Age)उम्र के अनुसार (Lower Age)
AISSE EXAM
  • परीक्षा के पहले Website पर प्रवेश पत्र Download करने का Option दे दिया जायेगा ।
  • प्रवेश पत्र जारी होते ही आप लोगों की सुविधा के लिये यहाँ Admit Card Section के Download Admit Card का लिंक दिया जायेगा जिससे आप सीधा Download Link में पहुँच कर प्रवेश पत्र Download कर सकते हैं ।
  • टिप:-कक्षा-6वीं के कुल रिक्त सीट में से 10% सीट बालिकाओं के लिए Reserve रहेंगे |
  • सैनिक स्कूल अंबिकापुर(छत्तीसगढ़) के कुल 100 रिक्त पदों में से 90 सीट बालकों के लिए व 10 सीट बालिकाओं के लिए आरक्षित रहेंगे |
जाति(Category)राज्य स्तर के विद्यार्थीयों के लिए आरक्षित सीट [List-A]राष्ट्रीय स्तर के विद्यार्थीयों के लिए आरक्षित सीट [List-B]कुल आरक्षित सीट
कुल आरक्षित सीट6733100
अ.जा.(SC)67 का 15%=1033 का 15%=0515
अ.ज.जा.(ST)67 का 7.5% =0533 का 7.5%=0207
अ.पि.व.(OBC)67 का 27%=1833 का 27%=0927
कुल बचत सीट 67-(10+05+18)=3433-(05+02+09)=1751
भूतपूर्व सैनिक के बच्चे कुल बचत सीट 34 का 25%=09कुल बचत सीट 17 का 25%=0413
सामान्यकुल बचत सीट 34-09(भूतपूर्व सैनिक के बच्चे)=25कुल बचत सीट 17-04(भूतपूर्व सैनिक के बच्चे)=1338
कुल आरक्षित सीट6733100
AISSE EXAM
सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा [AISSE EXAM 2024]
सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा [AISSE EXAM 2024]
  • राष्ट्रीय स्तर के विद्यार्थीयों के लिए आरक्षित सीट [List-B] की अनुपलब्धता में सीटें राज्य स्तर के विद्यार्थीयों के लिए आरक्षित सीट [List-A] से भरें जायेंगे |
  • चयन परीक्षा उत्तीर्ण व पात्र अभ्यर्थियों का मेरिट सूचि कुल आरक्षित सीट अनुसार सैनिक स्कूल के वेबसाइट पर प्रकाशित की जायेगी एवम बुलावे की सूची 1:3 में चिकित्सा जाँच के पहले प्रकाशित की जायेगी |
  • चिकित्सा जाँच के बाद अभ्यर्थियों का अंतिम चयन सूचि सैनिक स्कूल के वेबसाइट पर प्रकाशित की जायेगी |
विषयपूर्णांक (Maximum Marks)पात्रता का प्रतिशतपात्रता के लिए प्राप्तांक
(Eligiblity Marks)
भाषा (Language)5025%12.5
गणित (Mathematics)15025%37.5
सामान्य ज्ञान (General Knowledge)5025%12.5
Intelligence (तर्कशक्ति)5025%12.5
योग (Total)30040%120
AISSE EXAM

गणित (Mathematics)

सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा [AISSE EXAM 2024]

Intelligence (तर्कशक्ति)

  • Questions on Intelligence will be based on analogies (mathematical & verbal),
    • इंटेलिजेंस पर प्रश्न सादृश्य (गणितीय और मौखिक) पर आधारित होंगे।
  • Pattern (spatial and mathematical),
    • पैटर्न (स्थानिक और गणितीय),
  • Classification,
    • वर्गीकरण
  • Visual,
    • तस्वीर
  • Logical,
    • तार्किक
  • Reasoning etc.
    • तर्क

भाषा (Language)

सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा [AISSE EXAM 2024]

सामान्य ज्ञान (General Knowledge)

सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा [AISSE EXAM 2024]

1 thought on “सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा [AISSE EXAM 2024]”

  1. कृपया सरल कार्यक्रम प्रशिक्षण का मटेरियल और गतिविधियों का गूगल ड्राइव लिंक हो तो शेयर कीजिए 🙏🙏🙏🙏

Comments are closed.

error: Content is protected !!