Group Insurance Plan (समूह बीमा योजना) : के अंतर्गत एक समूह बीमा पॉलिसी में नियोक्ता एक पॉलिसी खरीदने के द्वारा कर्मचारियों को सेवा लाभ प्रदान करता है। ऐसे में नियोक्ता ही पॉलिसीधारक होता है, तथा कर्मचारीगण पॉलिसी प्रावधानों एवं लाभों के लिए लाभार्थी बन जाते हैं। समूह बीमा योजना के अन्तर्गत आने वाले सभी समूह सदस्य एकसमान जोखिम के विरुद्ध कवर्ड रहते हैं।
पोस्ट विवरण
समूह बीमा योजना (Group Insurance Plan)
समूह बीमा योजना [Group Insurance Scheme] (GIS 1985, 2003, 2017, 2020) के अंतर्गत जमा राशि का 70 प्रतिशत राशि की भुगतान का प्रावधान है वही मृत्त्यु हो जाने पर तृतीय श्रेणी कर्मचारी को 6 लाख वही द्वितीय श्रेणी के कर्मचारी को 7 लाख 20 हजार रूपये 1 जनवरी 2021 से दिए जाने का प्रस्ताव है ।
GIS कब से लागू है ?
👉छत्तीसगढ़ शासकीय कर्मचारी समूह बीमा योजना, 1985 से लागू है
👉कुल कटौती का 30 प्रतिशत भाग बीमा निधि और शेष 70 प्रतिशत भाग बचत निधि में जमा होता है ।
अभी तक कुल 3 बार हो चुकी है राशि में वृद्धि –
- 01 जुलाई 2003
- 25 मई 2017
- 15 अक्टूबर 2020
01. 01 जुलाई 2003 की दर….
![समूह बीमा योजना (Group Insurance Plan) 1985, 2003, 2017, 2020 Group Insurance Plan](https://edudepart.com/wp-content/uploads/2021/09/screenshot_20210916-005029__01.jpg)
📑 समूह बीमा स्कीम आदेश वित्त निर्देश 17-2003
📑 वित्त निर्देश 22-2004 (समूह बीमा ब्याज पुनरीक्षण आदेश)
📑 वित्त निर्देश 08-2006 (समूह बीमा ब्याज पुनरीक्षण आदेश)
📑 वित्त निर्देश 11-2006 (समूह बीमा ब्याज पुनरीक्षण आदेश)
02. 25 मई 2017 की दर….
![समूह बीमा योजना (Group Insurance Plan) 1985, 2003, 2017, 2020 Group Insurance Plan](https://edudepart.com/wp-content/uploads/2021/09/screenshot_20210916-005022__01.jpg)
03 . 15 अक्टूबर 2020 की दर….
![समूह बीमा योजना (Group Insurance Plan) 1985, 2003, 2017, 2020 समूह बीमा योजना (Group Insurance Plan) 1985, 2003, 2017, 2020](https://edudepart.com/wp-content/uploads/2021/09/screenshot_20210916-001508__01-1024x523.jpg)
Follow us – Edudepart.com
![समूह बीमा योजना (Group Insurance Plan) 1985, 2003, 2017, 2020 Chandra Prakash Nayak](https://edudepart.com/wp-content/uploads/2023/07/chandraprakash-patel.jpg)
चन्द्रप्रकाश नायक , जो कि वर्तमान में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं . अभी आप Edu Depart में नि:शुल्क मुख्य संपादक के तौर पर अपनी सेवा दे रहे हैं .