विकसित भारत संकल्प यात्रा [developed india program]

developed india program (विकसित भारत कार्यक्रम) : भारत सरकार द्वारा प्रमुख योजनाओं के जागरूकता बढ़ाने हेतु “विकसित भारत संकल्प यात्रा” का आयोजन किया जा रहा है। जिससे योजनाओं का लाभ लाभार्थियों तक समयबद्ध तरीके से पहुंचाया जा सके। भारत सरकार एवं राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाएँ व बुनियादी सुविधाएँ प्रदान करने आवश्यक सेवाएँ सुलभ बनाने व समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजना की पहुँच को सुगम बनाने इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

विकसित भारत संकल्प यात्रा

[developed india program]

विकसित भारत कार्यक्रम [developed india program]
विकसित भारत संकल्प यात्रा निर्देश
दिनाँक-11-12-2023
Open
developed india program

विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य

  • प्रमुख योजनाओं का लाभ वंचित व असंतृप्त लोगों तक समयबद्ध तरीके से पहुंचाना।
  • योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार कर जागरूकता लाना।
  • लाभार्थियों के व्यक्तिगत कहानियों अनुभव साझा करने के माध्यम से सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करना।
  • यात्रा के दौरान प्राप्त विवरण के आधार पर संभावित लाभार्थियों का चयन करना।
  • IT पोर्टल viksitbharatsankalp.gov.in में कर्मचारियों का पंजीयन, कार्यक्रम स्थल का जियों कोर्डिनेटस, गतिविधियों का कलेन्डर, वैन का पंजीयन एवं रूटचार्ट का वास्तविक समय में एन्ट्री किया जायेगा।
  • मोबाईल आधारित प्लेटफार्म जो भारत सरकार द्वारा विकसित किया जायेगा उसमें जनभागीदारी, घटनाओं का विवरण, विडियों तथा फोटों का अपलोड तथा प्रतिभागियों के फीडबैक (विडियों बाइट) अपलोड किया जायेगा।

भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजनाएँ

ग्रामीण क्षेत्रों के लिये

  1. आयुष्मान भारत – PMJAYII
  2. पीएम गरीब कल्याणअन्न योजना
  3. दीनदयाल अत्योदय योजना राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन
  4. पीएम आवास योजना (ग्रामीण)
  5. पीएम उज्वला योजना
  6. पीएम विश्वकर्मा योजना
  7. पीएम किसान सम्मान निधि योजना
  8. किसान क्रेडिट कार्ड (KCC)
  9. पीएम पोषण अभियान
  10. हर घर जल जल जीवन मिशन
  11. गांवों का सर्वेक्षण और ग्रामीण क्षेत्रों में तात्कालिक प्रौद्योगिकी के साथ मानचित्रण (स्वामित्व)
  12. जनधन योजना
  13. जीवन ज्योति बीमा योजना
  14. सुरक्षा बीमा योजना
  15. अटल पेंशन योजना
  16. पीएम प्रणाम योजना
  17. नैनो फर्टिलाईजरइसके
  18. सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन,
  19. एकलव्य आवासीय विघ्द्यालय में पंजीयन,
  20. स्कॉलरशीप योजना,
  21. वन अधिकार पट्टा-व्यक्तिगत एवं सामूहिक,
  22. वन धन विकास केन्द्र

शहरी क्षेत्रों के लिये

  1. पीएम स्वनिधि योजना
  2. पीएम विश्वकर्मा योजना
  3. पीएम उज्ज्वला योजना
  4. पीएम मुद्रा लोन योजना
  5. स्टार्टअप इंडिया, स्टैंडअप इंडिया
  6. आयुष्मान भारत – PMJAY
  7. पीएम आवास योजना (शहरी)
  8. स्वच्छ भारत अभियान (शहरी)
  9. पीएम ई-बस सेवा
  10. कायाकल्प और शहरी परिवर्तन के लिए अटल मिशन (अमृत)
  11. पीएम भारतीय जन औषधि परियोजना
  12. उजाला योजना
  13. पीएम सौभाग्य योजना
  14. डिजिटल भुगतान अवसंरचना
  15. आरसीएस उडान
  16. वंदे भारत ट्रेने और अमृत भारत स्टेशन योजना
  17. स्वामित्व योजना (आवश्यकतानुसार) developed india program

स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा विभाग कि भूमिका

  1. स्कूलों, कॉलेजों में विकसित भारत संकल्प लिया जाएगा।
  2. स्कूल, कॉलेजों में राष्ट्रीय महत्व के विभिन्न विषयों पर प्रचार-प्रसार वैन के आगमन के एक सप्ताह पूर्व प्रतियोगिताएं आयोजित करना।
  3. कार्यक्रम स्थल पर वैन के आगमन पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां।.

edudepart.com

Get real time updates directly on you device, subscribe now.