National Science Seminar -विद्यार्थियों में वैज्ञानिक खोज एवं विश्लेषणात्मक प्रवृत्ति जागृत करने, उभरते वैज्ञानिकों को विचारों के आदान-प्रदान हेतु मंच उपलब्ध कराने, देश भर के विद्यार्थियों में राष्ट्रीय एकता की भावना विकसित करने हेतु प्रति वर्ष विद्यालयीन छात्रों के लिए राष्ट्रीय विज्ञान सेमीनार का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष भी नए विषय के माध्यम से इस कार्यक्रम को सम्पादित किया जाना है। इसमें राष्ट्रीय स्तर पर चयनित विद्यार्थी एवं उसके मार्गदर्शक शिक्षक को प्रोत्साहन राशि दिये जाने का प्रावधान है।
प्रोत्साहन राशि (अवधि एक वर्ष) -1. प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागी को2. विशेष पुरस्कार (9)प्रतियोगिता के नियमरु. 2000.00 प्रतिमाहरु. 1000.00 प्रतिमाह1. अंग्रेजी, हिन्दी अथवा कोई भी मान्यता प्राप्त भारतीय भाषा में प्रस्तुती।2. प्रस्तुती की अवधिप्रतिभागी दिये गये विषय पर अधिकतम 6 मिनट के लिए बोल सकता है। विषय पर निर्णायकों द्वारा 3 प्रश्न पूछे जायेंगे।प्रतिभागियों को उनमें से किन्हीं 2 प्रश्नों का उत्तर अधिकतम 2 मिनट के अंदर देनाहोगा।सहायक चित्र आदि पोस्टर, चार्ट, स्लाइड (25m.m.) प्रक्षेपित चित्र अथवा कम्प्यूटर पर बनें स्थिर स्लाइड की कुल संख्या अधिकतम 5 हो सकती है।Shukla Sic/Science Seminar LatterThursday, 05 September 2024श्री डी मॉडल, चलचित्रों, पॉप-अप्स, रोल ओवर, विडियो तथा फिल्मों की किसी भी रूपमें अनुमति नहीं है।अंक निर्धारण -1. प्रस्तुती में वैज्ञानिक तथ्य40 अंक2. वाक भाषा प्रवाह में 3. प्रश्नों के उत्तर देने में क्षमता25 अंक(क) लिखित परीक्षा10 अंक(ख) मौखिक परीक्षा10 अंक4. दृश्यों की प्रस्तुती में नवीनता15 अंककुल 100 अंकयोग्यता कक्षा 8 वीं से 10 वीं तक के छात्र-छात्राएँ।भाषा हिंदी, अंग्रेजी।सेमीनार का विषय “Artificial Intelligence: Potential and Concerns?” “कृत्रिम बुद्धिमत्ता : संभावना और सरोकारराष्ट्रीय विज्ञान के आयोजन की तिथियाँक्र. प्रतियोगिता स्तर 1 विकास खण्ड कारप्रतियोगिता की सम्भावित तिथियाँ एवं दिन18 सितम्बर, 20242 जिला स्तर26 सितम्बर, 2024 30 सितम्बर, 20244 राज्य स्तर 5 राष्ट्रीय स्तर08 अक्टूबर, 20243 जोन स्तर20 नवम्बर, 2024 नेहरू विज्ञान केन्द्र, मुम्बईकृपया उल्लेखित प्रतियोगिता की तिथियों की जानकारी से शालाओं को अवगत करायें एवं शाला स्तर, विकास खण्ड स्तर, जिला स्तर की प्रतियोगिताएँ सम्पन्न कराते हुए परिणाम एवं फोटोग्राफ तथा प्रत्येक स्तर के खर्च का लेखा-जोखा एकत्र कर जिला शिक्षा अधिकारी परिषद् को भेजें। प्रतियोगिता के समय बैनर पर (छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के सहयोग एवं राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद्, रायपुर के सौजन्य से) अवश्य अंकित करें।(संचालक महोदय द्वारा अनुमोदित
नियम एवं शर्ते (दिशा-निर्देश-2024-25)1. बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी-2024-25:-(अ) छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा मान्यता प्राप्त सभी प्रकार की संस्थाओं में अध्ययनरत छात्र/छात्राएँ इस प्रतियोगिता/सह प्रदर्शनी में भाग ले सकते हैं।(ब) एन.सी.ई.आर.टी. द्वारा दिए गए उपकथानकों के अन्तर्गत प्रादर्श बनाए जायेंगे।(स) प्रादर्शों को विकासखण्ड, जिला एवं जोन से चयनित होकर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सम्मिलित होना होगा।(द) प्रत्येक उपकथानक से तीन-तीन प्रादर्श सभी स्तरों पर चयनित किये जायेंगे।(इ) प्रत्येक प्रादर्श के साथ केवल एक ही विद्यार्थी सभी स्तरों पर चयनित किए जायेंगे।2. पश्चिम भारत विज्ञान मेला 2024-25प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी पश्चिम भारत विज्ञान मेला 2024-25 का आयोजन राज्य के स्कूलों में किया जावेगा। यह मेला विकासखण्ड स्तर से आरंभ हो राष्ट्रीय स्तर पर निम्नानुसार संचालित होगा -विकासखण्ड स्तर जिला स्तर जोन स्तर राज्य स्तर राष्ट्रीय स्तरप्रत्येक स्तर पर इस मेले में सहभागिता इस प्रकार होगी-शिक्षकों द्वारा निर्मित सहायक सामग्री1. शिक्षकों को कक्षा 8-12 तक के पाठ्यक्रम के अन्तर्गत अपनी शिक्षण सहायक सामग्री का निर्माण करना होगा।2. इस प्रतियोगिता में प्रत्येक स्तर पर तीन प्रतिभागियों का चयन अगले स्तर के लिए किया जावेगा।विद्यार्थियों के लिए -कक्षा 8 से 12 तक के विद्यार्थी प्रोजेक्ट प्रतियोगिता में सहभागी हो सकते हैं। यहप्रोजेक्ट दो प्रकार से रखे जा सकते हैं-1. व्यक्तिगत प्रोजेक्ट एक प्रोजेक्ट के साथ एक विद्यार्थी होगा। 2. टीम प्रोजेक्ट एक प्रोजेक्ट के साथ दो विद्यार्थी होंगे।मूल्यांकन इन प्रतियोगिताओं का मूल्यांकन राज्य स्तरीय विज्ञान, गणित एवं पर्यावरण प्रदर्शनी के मूल्यांकन के अन्तर्गत न होकर पृथक से होगा। 25 प्रतिभागियों में प्रत्येक स्तर पर तीन सहायक शिक्षण सामग्री, तीन व्यक्तिगत प्रोजेक्ट एवं दो टीम प्रोजेक्ट का चयन अगले स्तर के लिए किया जावेगा।यात्रा व्यय किसी भी प्रकार का टी.ए./डी.ए. का भुगतान आयोजकों के द्वारा नहीं किया जायेगा।राज्य स्तर पर केवल विद्यार्थियों का यात्रा व्यय एवं भोजन व्यय आयोजनकर्त्ता द्वारा वहन किया जायेगा।राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेने वाले विद्यार्थियों के ठहरने, भोजन की व्यवस्था आयोजक द्वारा की जावेगी एवं यात्राच्यय नियमानुसार राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद्, शंकर नगर रायपुर (छ.ग.) द्वारा वहन किया जावेगा। शिक्षकों के सिर्फ ठहरने की व्यवस्था आयोजकों द्वारा की जावेगी।सहायक शिक्षण सामग्री तथा प्रोजेक्टों के लिए मूल्यांकन संबंधी अंक वितरण तालिका संलग्न है।
Theme: (विषय) Science and Technology for the benefit of Mankind (मानव जाति के लाभ के लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी)Sub Themes: (उप विषय)1. Global Water Crisis (वैश्विक जल संकट)2. Al and Society (ए.आई. और समाज)3. Modern Technology for disaster Management (आपदा प्रबंधन हेतु आधुनिक तकनीकी)4. Health and Hyginn (स्वास्थ्य एवं स्वच्छता)5. Climate change and Impact (जलवायु परिवर्तन एवं इसका प्रभाव)(ग) प्रत्येक नाटिका में प्रतिभागियों की अधिकतम संख्या 08 होगी।(घ) विज्ञान नाटिका में इन 08 प्रतिभागियों के अतिरिक्त अन्य किसी भी प्रकार की सहभागिता मंचन के दौरान मान्य नहीं होगी।(ड) विज्ञान नाटिका का समय अधिकतम 30 मिनट होगा।(च) विज्ञान नाटिका के मूल्यांकन के मापदण्ड1. नाटिका का प्रस्तुतीकरण 50 अंक2. नाटिका में वैज्ञानिक तथ्य 30 अंक3. नाटिका की प्रभावशीलता 20 अंक4. विज्ञान सेमीनार-2023-24कुल 100 अंकविद्यार्थियों में वैज्ञानिक खोज एवं विश्लेषणात्मक प्रवृत्ति जागृत्त करने, उभरते वैज्ञानिकों को विचारों के आदान-प्रदान हेतु मंच उपलब्ध कराने, देश भर के विद्यार्थियों में राष्ट्रीय एकता की भावना विकसित करने हेतु प्रति वर्ष विद्यालयीन छात्रों के लिए राष्ट्रीय विज्ञान सेमीनार का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष भी नए विषय के माध्यम से इस कार्यक्रम को सम्पादित किया जाना है। इसमें राष्ट्रीय स्तर पर चयनित विद्यार्थी एवं उसके मार्गदर्शक शिक्षक को प्रोत्साहन राशि दिये जाने का प्रावधान है।प्रतियोगिता के नियम1. अंग्रेजी, हिन्दी अथवा कोई भी मान्यता प्राप्त भारतीय भाषा में प्रस्तुती। 2. प्रस्तुती की अवधि -प्रतिभागी दिये गये विषय पर अधिकतम 6 मिनट के लिए बोल सकता है। विषय पर निर्णायकों द्वारा 3 प्रश्न पूछे जायेंगे।प्रतिभागियों को उनमें से किन्हीं 2 प्रश्नों का उत्तर अधिकतम 2 मिनट के अंदर देना होगा।सहायक चित्र आदि पोस्टर, चार्ट, स्लाइड (25m.m.) प्रक्षेपित चित्र अथवा कम्प्यूटर पर बनें स्थिर स्लाइड की कुल संख्या अधिकतम 5 हो सकती है।श्री डी मॉडल, चलचित्रों, पॉप-अप्स, रोल ओवर, विडियो तथा फिल्मों की किसी भी रूप में अनुमति नहीं है।अंक निर्धारण -1. प्रस्तुती में वैज्ञानिक तथ्य25 अंक2. वाक भाषा प्रवाह में 3. प्रश्नों के उत्तर देने में क्षमता(क) लिखित परीक्षा10 अंक(ख) मौखिक परीक्षा . 410 अंक 15 अंकदृश्यों की प्रस्तुती में नवीनता40 अंककुल 100 अंकयोग्यता कक्षा 8 वीं से 10 वीं तक के छात्र-छात्राएँ।भाषा हिंदी, अंग्रेजी।सेमीनार का विषय “Artificial Intelligence: Potential and Concerns?” कृत्रिम बुद्धिमत्ता संभावना और सरोकार3. प्रश्न मंच प्रतियोगिता(अ) इस प्रतियोगिता का आयोजन विकासखण्ड, जिला, जोन एवं राज्य पर होगा। (ब) इस प्रतियोगिता के लिए उन विद्यार्थियों का चयन न किया जाय जो अन्य प्रतियोगिता में सम्मिलित है। (स) प्रत्येक दल में 02 विद्यार्थी होंगे।(द) प्रत्येक स्तर से मात्र 02 दलों का चयन अगले स्तर के लिए किया जावेगा।4. विज्ञान क्लब :- (अ) उच्च/उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के विज्ञान क्लब विकासखण्ड स्तर पर एवं शासकीय शिक्षा महाविद्यालयों/जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान का जोन स्तर पर पंजीयन करावें।(ब) राज्य स्तर पर जोन स्तर के प्रथम स्थान प्राप्त विज्ञान क्लब भाग लेंगे। प्रत्येक विज्ञानक्लब के साथ एक ही विद्यार्थी/छात्राध्यापक भाग लेगा।5. विज्ञान संगोष्ठी:-(अ) विज्ञान संगोष्ठी के अन्तर्गत मुख्य कथानक “Science and Technology for Society (समाज के लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी) के अन्तर्गत लिए गए उपकथानकों में से किया जाये।
विज्ञान संगोष्ठी विकासखण्ड जिला, जोन एवं राज्य स्तर पर आयोजित होगी तथा वे ही विज्ञान शिक्षक/व्याख्याता भाग ले सकेंगे जो चयनित प्रतिभागियों के मार्गदर्शक शिक्षक होंगे। प्रत्येक स्तर पर बयनित प्रतिभागियों के मार्गदर्शक शिक्षक इसमें भाग ले सकेगें।(स) विज्ञान संगोष्ठी के लिए 05 मिनट का समय निर्धारित है। इसमें अधिकतम 05 मिनट सहायक शिक्षण सामग्री का उपयोग किया जा सकता है जिसके अन्तर्गत चार्ट/ पोस्टर/स्लाइड फ्लोचार्ट या ट्रांसपरेंसी हो सकती है।(द) विकासखण्ड स्तर से चयनित 02 शिक्षक, जिला स्तर पर एवं जिला से चयनित 02 शिक्षक जोन स्तर व जोन से बयनित 02 शिक्षक ही राज्य स्तर की प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे।4. विज्ञान क्लब -प्रत्येक शिक्षा महाविद्यालयों/जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान/बुनियादी प्रशिक्षण संस्था/निजी महाविद्यालय में संचालित डी. एड. पाठ्यक्रम का विज्ञान क्लब राज्य स्तर पर अपने समस्त अभिलेखों के साथ भाग लेंगे। शिक्षा महाविद्यालयों के विज्ञान क्लबों में से एक तथा जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान / बुनियादी प्रशिक्षण संस्था/निजी महाविद्यालयों में संचालित डी.एड. पाठ्यक्रम से एक विज्ञान क्लब कोराज्य पर सर्वश्रेष्ठ विज्ञान क्लब घोषित किया जावेगा।1. सर्वश्रेष्ठ विज्ञान क्लब के चयन का आधार होगा सत्र
एस. एस. पटेल , जो कि वर्तमान में BRCC के पद पर कार्यरत हैं . अभी आप Edu Depart में नि:शुल्क मुख्य संपादक के तौर पर अपनी सेवा दे रहे हैं .