पोस्ट विवरण
स्थानांतरण प्रमाण पत्र का संधारण कैसे करें?
[Transfer Certificate]
- विद्यार्थी के स्थानांतरण पर Transfer Certificate क्या कैसे बनायें जानें नमुनार्थ TC के साथ।
स्थानांतरण प्रमाण पत्र का संधारण प्रिक्रिया
- सबसे पहले ऊपर Left corner में विद्यार्थी का दाखिल क्रमांक (शाला प्रवेश क्रमांक) और ऊपर Right corner में उन्मोचन दिनांक भरना है।
- फिर अपने शाला का पूरा नाम लिखना है।
- फिर विद्यार्थी का पूरा नाम लिखना है।
- फिर विद्यार्थी का आधार नम्बर लिखना है।
- फिर विद्यार्थी के पिता का नाम लिखना है।
- फिर विद्यार्थी के माता का नाम लिखना है।
- विद्यार्थी के जाति लिखना है।
- विद्यार्थी का शाला, तहसील व जिला का नाम लिखना है।
- विद्यार्थी का प्रवेश तिथि व शाला छोड़ने की तिथि लिखना है।
- फिर जिस तिथि को आप TC जारी कर रहे है उस तिथि को लिखना है ।
- फिर विद्यार्थी की जन्मतिथि अंकों में और शब्दों में लिखना है।
- फिर विद्यार्थी ने जो परीक्षा उत्तीर्ण किया है उस कक्षा का नाम लिखें। ।
- फिर विद्यार्थी के पढ़ाई का माध्यम लिखना है।
- फिर विद्यार्थी के उस कक्षा को लिखना है जिसमें बच्चा सत्र के बीच शाला छोड़ता है और यदि सत्र के अंत में उस कक्षा से उत्तीर्ण होता है तो कुछ नहीं भरना है।
- अगले क्रम में विद्यार्थी का आचरण लिखना है।
- नीचे संबंधित जगह में कक्षा शिक्षक हस्ताक्षर करेंगे।
- प्राचार्य /प्रधानपाठक सील लगाकर हस्ताक्षर करेंगे।
- TC जारी करने का दिनांक लिखेंगे।
- TC जारी करते समय ये सावधानी अवश्य रखें
- विद्यार्थी की जन्मतिथि दाखिल ख़ारिज पंजी के अनुसार ही मिलान करते हुए लिखेंगे।
- TC में सभी आवश्यक जानकारी दाखिल खारिज के अनुसार दर्ज करना है।
- TC जारी करने के बाज नाम दाखिल ख़ारिज रजिस्टर में छात्र का नाम ख़ारिज करें और तिथि लिखना है। साथ ही TC जारी करने का कारण भी लिखना है।
Bagless Day Activities
चन्द्रप्रकाश नायक , जो कि वर्तमान में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं . अभी आप Edu Depart में नि:शुल्क मुख्य संपादक के तौर पर अपनी सेवा दे रहे हैं .