शाला प्रबंधन एवं विकास समिति की बैठक रखने हेतु निर्देश

शाला प्रबंधन एवं विकास समिति की बैठक रखने हेतु निर्देश

राज्य के सभी स्कूलों में शाला प्रबंध समिति एवं शाला प्रबंधन एवं विकास समिति की बैठक रखने हेतु निर्देश जारी किए गए हैं जिसमें एजेंडा भी तय किए गए है शत प्रतिशत शालाओं में बैठक आयोजित कर इस संबंध में पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करने हेतु राज्य के समस्त जिला शिक्षा अधिकारियों को प्रबंध संचालक समग्र शिक्षा द्वारा निर्देशित किया गया है ।

SMC-SMDC की बैठक निर्देशOpen
प्रथम SMC-SMDC बैठक16/06/2023
द्वितीय SMC-SMDC बैठक10/08/2023
तृतीय SMC-SMDC बैठक14/11/2023
चतुर्थ SMC-SMDC बैठक22/01/2024

शाला प्रबंधन समिति बैठक एजेंडा –

  • राज्य स्तरीय द्वितीय SMC बैठक दिनांक 10 अगस्त 2023 हेतु एजेंडा-
  • शाला कक्ष, परिसर एवं शौचालय की स्वच्छता पर चर्चा |
  • शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के नियमित उपस्थिति पर चर्चा ।
  • शाला में इको क्लब का गठन कर वृक्षारोपण पर चर्चा |
  • शाला में प्रिंट रिच वातावरण पर चर्चा ।
  • स्कूलों में पुस्तकालय एवं प्रयोगशाला का नियमित एवं सक्रिय उपयोग पर चर्चा ।
  • स्वच्छता पखवाड़ा एवं स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार पर चर्चा ।

You cannot copy content of this page