प्रयास विद्यालय प्रवेश परीक्षा[Prayas School Entrance Exam]

प्रयास विद्यालय प्रदेश के आदिवासी उपयोजना क्षेत्र तथा नक्सल पीडित / प्रभावित क्षेत्रों के शालाओं से पूर्व माध्यमिक (कक्षा 8वी) उत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिए पूर्णतया आवासीय एवं निःशुल्क गुणवत्तापरक हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल (यथा कक्षा 9वीं, 10वीं एवं 11वीं 12वीं) स्तर की स्कूल शिक्षा के साथ-साथ इंजीनियरिंग, मेडिकल, क्लेट, सी.ए./ सी. एस / सी. एम. ए. पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु राज्य / राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होने सक्षम / प्रतिस्पर्धात्मक बनाने के लिए कोचिंग के माध्यम से विद्यार्थियों को तैयार करना इस योजना का मुख्य उद्देश्य है।

प्रयास विद्यालय प्रवेश परीक्षा

[Prayas School Entrance Exam]

Prayas School Entrance Exam
Prayas School Entrance Exam

प्रयास विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2025-26 में परीक्षा कार्यक्रम

ऑनलाईन आवेदन पत्र भरने की प्रारंभ तिथि05 फ़रवरी 2025
ऑनलाईन आवेदन भरने की अंतिम तिथि14 फ़रवरी 2025
ऑनलाईन भरे गये आवेदन पत्र में त्रुटि सुधार17 से 21 फ़रवरी 2025 तक 
प्रवेश परीक्षा की तिथि-अप्रैल अंतिम सप्ताह संभावित
प्रयास विद्यालय संशोधित प्रवेश सूचना Open
प्रयास विद्यालय आवेदन पत्र प्रारुपOpen
ऑनलाईन आवेदन भरने हेतु लिंकOpen
प्रयास विद्यालय विभागीय वेबसाइटwww.tribal.cg.gov.in
Prayas School Entrance Exam

प्रयास विद्यालय प्रवेश परीक्षा में आवेदन कैसे करें

विभागीय वेबसाइट www.tribal.cg.gov.in या जिले के सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास कार्यालय से प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने के लिये निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र भरकर कार्यालय में offline जमा करना होगा….

प्रयास आवासीय विद्यालय आदेश व फार्मClick Here
Prayas School Entrance Exam

प्रयास विद्यालय योजनांतर्गत शामिल क्षेत्र

  • प्रदेश के सम्पूर्ण अनुसूचित क्षेत्र में स्थित शासकीय / अशासकीय शालाएं।
  • नक्सल प्रभावित शासकीय / अशासकीय शालाएं
  • विशेष रूप से कमजोर जनजाति समूह (कमर, बैगा, बिरहोर, पहाड़ी कोरवा, अबूझमारिया, पंडो तथा भुजिया))

प्रयास विद्यालय प्रवेश परीक्षा में चयन हेतु मापदण्ड

  • विद्यार्थी को प्रयास के निर्धारित विद्यालय से कक्षा 8वीं प्रथम श्रेणी / समकक्ष ग्रेड में उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • प्रवेश परीक्षा में न्यूनतम 60% अंक से उत्तीर्ण होने का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा |
  • नक्सल प्रभावित परिवार के बच्चों को सर्व-प्राथमिकता देते हुये चयन किया जायेगा |

प्रयास विद्यालय प्रवेश परीक्षा में चयन प्रक्रिया

विस्तृत जानकारी के लिये प्रयास आवासीय विद्यालय नियमावली देखें…

प्रयास आवासीय विद्यालय नियमावलीClick Here
Police Verified CertificateClick Here
प्रवेश परीक्षा Form DownloadClick Here
Prayas School Entrance Exam
Prayas School Entrance Exam
Prayas School Entrance Exam

प्रयास विद्यालय प्रवेश में आरक्षण

अनुसूचित क्षेत्रों / उपयोजना क्षेत्रों में अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं सामान्य वर्ग हेतु निम्नानुसार सीटें निर्धारित होंगी |

  • अनुसूचित जन जाति – 53%,
  • विशेष रूप से कमजोर जनजाति समूह (PVPTG) 04%
  • अनुसूचित जाति 13%,
  • अन्य पिछड़ा वर्ग 20%
  • सामान्य वर्ग 10%
  • सीट रिक्त रहने पर अनुसूचित जाति तथा अनुसूचति जनजाति वर्ग परस्पर परिवर्तनशील होगा । इसी तरह अन्य पिछड़ा वर्ग एवं सामान्य वर्ग परस्पर परिवर्तनशील होगा।

प्रयास विद्यालय प्रवेश हेतु दस्तावेज सूची

  1. स्थायी जाति प्रमाण पत्र (सक्षम अधिकारी द्वारा जारी)
  2. निवास प्रमाण पत्र (सक्षम अधिकारी द्वारा जारी)
  3. शाला स्थानांतरण प्रमाण पत्र ।
  4. कक्षा 8वी की अंकसूची (नक्सल प्रभावित जिलें / अनुसूचित क्षेत्र से कक्षा-8वीं उत्तीर्ण)
  5. मेडिकल प्रमाण पत्र (कोई गंभीर बीमारी नहीं इस आशय से संबंधित)
  6. शाला में प्रवेश हेतु पालक / अभिभावक का घोषणा पत्र |

Follow : Edudepart.com

Prayas school admission form 2024 25 pdf download
Prayas school admission form 2024 25 last date
prayas school admission form 2024-25 class 9th
prayas school admission form 2024-25 class 11th
Prayas school admission form 2024 25 class 6
Prayas school admission form 2024 25 class 1
prayas exam date 2024-25
prayas exam date 2024 25 pdf

प्रयास की तैयारी हेतु गूगल प्ले स्टोर में मनी सर क्लासेस search करें

एप्प लिंक : https://play.google.com/store/apps/details?id=co.diaz.pvgae&hl=hi

You cannot copy content of this page