स्वतंत्रता दिवस के चर्चित नारे: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उपयोग किए जाने वाले 10 चर्चित नारे निम्नलिखित हैं:
स्वतंत्रता दिवस के चर्चित नारे
- “सत्यमेव जयते”
सत्य की ही विजय होती है। - “जय हिन्द”
भारत के प्रति सम्मान और गर्व का नारा। - “वन्दे मातरम्”
माँ भारत के प्रति श्रद्धा और सम्मान का नारा। - “इंकलाब जिंदाबाद”
क्रांति की विजय की भावना को प्रकट करने वाला नारा। - “सभी भारतीय एक हैं”
राष्ट्र की एकता और अखंडता की पुष्टि करने वाला नारा। - “जन गण मन”
हमारे राष्ट्रीय गान के एक अंश के रूप में देशभक्ति को प्रकट करने वाला नारा। - “जय जवान, जय किसान”
देश की सुरक्षा और खाद्य सुरक्षा के महत्व को उजागर करने वाला नारा। - “आज़ादी के नारे, बुराई के खिलाफ लड़े”
स्वतंत्रता और बुराई के खिलाफ संघर्ष की भावना को व्यक्त करने वाला नारा। - “भारत माता की जय”
भारत माता के प्रति श्रद्धा और सम्मान का नारा। - “स्वतंत्रता संग्राम अमर रहे”
स्वतंत्रता संग्राम के वीरों और उनके बलिदानों को श्रद्धांजलि अर्पित करने वाला नारा। - वीर शहीद — अमर हो ।
- तिरंगे झण्डे की – जय ।
- अन्न जहाँ का– हमने खाया ।वस्त्र जहाँ का — हमने पहने । वह है प्यारा –देश हमारा ।इसकी रक्षा कौन करेगा –हम करेंगे हम करेंगे । कैसे करोंगे- एक बनेंगे नेक बनेंगे ।
ये नारे स्वतंत्रता संग्राम की भावना, देशभक्ति और एकता को प्रकट करने के लिए उपयोगी हैं और स्वतंत्रता दिवस पर उनके उपयोग से उत्साह और गर्व का माहौल बनाया जा सकता है।
एम.एल. पटेल , जो कि वर्तमान में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं . अभी आप Edu Depart में लेखक के तौर के पर अपनी सेवा दे रहे हैं .
और नारे जोड़े सकते है । जैसे वीर शहीद — अमर हो । तिरंगे झण्डे की – जय । अन्न जहाँ का– हमने खाया ।वस्त्र जहाँ का — हमने पहने । वह है प्यारा –देश हमारा ।इसकी रक्षा कौन करेगा –हम करेंगे हम करेंगे । कैसे करोंगे- एक बनेंगे नेक बनेंगे । आप का योजनाबद्ध तरीक़े से कार्य करना और समर्पितभाव मुझे पसंद आया ।मुझे आशा है आप के अनुभव का हमे लाभ मिलेगा ।सर जी धन्यवाद