विभागीय एम.एड.चयन प्रक्रिया
[Departmental M.Ed.]
पोस्ट विवरण
विभागीय एम.एड.आवेदन हेतु समय सारणी
Online आवेदन की प्रारंभ तिथि | 01 अगस्त 2024 |
Online आवेदन की अंतिम तिथि | 07 अगस्त 2024 |
हार्डकापी जमा करने की अंतिम तिथि | 14 अगस्त 2024 |
चयन सूची जारी तिथि | 10 सितम्बर 2024 |
आवेदन निर्देशिका | Open |
Online रजिस्ट्रेशन हेतु लिंक | Open |
CG M.Ed Admission: शासकीय शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय शंकर नगर रायपुर ने सत्र 2024-26 के लिए एमएड विभागीय परीक्षार्थियों की प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 अगस्त से शुरू होगी। इच्छुक उम्मीदवार 1 अगस्त 2024 से 7 अगस्त 2024 तक एससीईआरटी की आधिकारिक वेबसाइट http://scert.cg.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी 14 अगस्त 2024 तक संबंधित महाविद्यालय में जमा करानी होगी।
शासकीय उन्नत शिक्षा अध्ययन संस्थान (IASE) बिलासपुर एवं शासकीय शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय, रायपुर में शैक्षिक सत्र 2024-26 के दौरान एम.एड. पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए निर्धारित प्रपत्र में विभागीय एवं सीधी भर्ती के अभ्यर्थियों के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते हैं। ऑनलाइन आवेदन पत्र व नियमावली SCERT के वेबसाइट पर उपलब्ध है। प्रवेश हेतु इच्छुक अभ्यर्थी विभागीय एवं सीधी भर्ती अभ्यर्थी दिनांक 01.08.2024 से 07.08.2024. तक https://scert.cg.gov.in में जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है एवं सम्पूर्ण आवश्यक दस्तावेज की हार्ड कापी संलग्न कर ऑनलाइन आवेदन के हॉडकापी के साथ सम्बंधित शासकीय शिक्षा महाविद्यालय में दिनांक 14.08.2024 तक डाक द्वारा/स्वयं उपस्थित होकर सीधे जमा करेंगे। शिक्षा महाविद्यालय में आवेदन जमा करने से पूर्व संस्था प्रमुख से आवेदन अग्रेषित कराना तथा आहरण एवं संवितरण अधिकारी से अपने सेवा संबंधित जानकारी का सत्यापन अवश्य करावें।
विभागीय एम.एड. आवेदन के लिये पात्रता
निम्नलिखित शिक्षक प्रशिक्षण पाठ्यक्रम उपाधि प्राप्त उम्मीदवार आवेदन कर सकते है :-
i) छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग शिक्षक ‘ई’ संवर्ग के कार्यरत पात्रताधारी प्राचार्य/व्याख्याता /समकक्ष पदाधिकारी, (सहायक संचालक/विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी)/प्रधान पाठक (पूर्व मा.शाला)।
ii) छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग शिक्षक ‘टी’ संवर्ग के कार्यरत पात्रताधारी प्राचार्य/व्याख्याता प्रधानाध्यापक, पूर्व माध्यमिक शाला/समकक्ष पदाधिकारी (सहायक संचालक/विकासखंड शिक्षा अधिकारी)
iii) छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग शिक्षक ‘LB’ (इसमें LB ‘E’ व LB ‘T’ संवर्ग शामिल है।) संवर्ग के कार्यरत व्याख्याता/ प्रधान पाठक (LB पूर्व मा.शाला)।
iv) छत्तीसगढ़ पंचायत/नगरीय निकाय संवर्ग के कार्यरत व्याख्याता (पंचायत)
v) सीधी भर्ती हेतु पात्रताधारी अभ्यर्थी (जो सेवा में नहीं है)।
न्यूनतम अर्हताएँ : उपरोक्त क्रमांक 1.(i) (ii) (iii) (iv) के लिए-
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण की हो।
NCTE के नियमानुसार किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/बोर्ड से शिक्षक प्रशिक्षण पाठ्यक्रम (सैद्धांतिक एवं व्यावहारिक सम्मिलित रूप से) में कम से कम 50% प्राप्तांक के साथ उर्त्तीण हो। इसमें SC/ST/OBC (क्रिमीलेयर को छोड़कर)/ व दिव्यांग में दृष्टिबाधित/शिथिलांग वर्ग के अभ्यर्थियों को 5% की छूट होगी।
स्नातक/डिप्लोमा स्तर के शिक्षक प्रशिक्षण पाठ्यक्रम की परीक्षा दो वर्ष या उससे पूर्व उत्तीर्ण की हो।
प्रवेश वर्ष के 01 जुलाई को अभ्यर्थी की आयु 55 वर्ष से अधिक न हो।
NCTE द्वारा मान्यता प्राप्त पत्राचार शिक्षक प्रशिक्षण पाठ्यक्रम की उपाधि प्राप्त करने वाले भी एम.एड.(विभागीय) प्रवेश के लिए आवेदन करने हेतु पात्र होंगे। समस्त शिक्षकों को चाहे वह विभागीय माध्यम से या पत्राचार से या अपने व्यय पर शिक्षक
प्रशिक्षण पाठ्यक्रम प्राप्त किया हो अर्हता परीक्षा दो वर्ष या इससे पूर्व उत्तीर्ण होने का बंधन लागू होगा।
न्यूनतम अर्हताएँ उपरोक्त क्रमांक 1.(v) के लिए :-
NCTE द्वारा किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/बोर्ड से शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम (सैद्धांतिक एवं व्यावहारिक खण्डों में सम्मिलित रूप से) में कम से कम 50 प्रतिशत प्राप्तांकों के साथ उत्तीर्ण अभ्यर्थी एम.एड. प्रवेश के लिए पात्र होंगे। इसमें
SC/ST/OBC (क्रिमीलेयर को छोड़कर) / व दिव्यांग में दृष्टिबाधित/शिथिलांग वर्ग के अभ्यर्थियों को 5% की छूट होगी।
NCTE द्वारा मान्यता प्राप्त पत्राचार शिक्षक प्रशिक्षण पाठ्यक्रम से प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले भी आवेदन कर सकेंगे।
अर्हता परीक्षा दो वर्ष या उससे पूर्व उत्तीर्ण होने का बंधन इस वर्ग के लिए नहीं अभ्यर्थी की आयु शासन द्वारा शासकीय सेवा में नियुक्ति हेतु निर्धारित अधिकतम आयु सीमा के अनुसार मान्य होगी।
अभ्यर्थी छत्तीसगढ़ का मूल निवासी हो।
अभ्यर्थी को अंतिम संस्था के प्राचार्य द्वारा जारी आचरण प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करना होगा।
विभागीय एम.एड. आवेदन प्रक्रिया
- SCERT के वेबसाइट में निर्धारित प्रारुप में Online आवेदन करना होगा।
- इस Online भरे हुए आवेदन का प्रिन्ट निकाल कर आवेदन के हार्डकापी में आवश्यक दस्तावेजों को संलग्न कर शिक्षकों को जिलों से संबंधित शिक्षा महाविद्यालय में दिनांक 14.08.2024 तक जमा करना होगा।
- ऑनलाइन आवेदन करने के लिए शिक्षक को कार्यरत संस्था के प्रमुख से अपना आवेदन अग्रेषित कराना होगा
- साथ ही आहरण एवं संवितरण अधिकारी से अपनी सेवा से संबंधित जानकारी सत्यापित कराना होगा।
- शासकीय शिक्षक, प्रशिक्षण संस्थाओं के कार्यरत अभ्यर्थी द्वारा अपने संस्था प्रमुख के द्वारा आवेदन सत्यापित/अग्रेषित कराके हार्डकापी सीधे संबंधित शासकीय शिक्षा महाविद्यालय को प्रेषित करना होगा।
चयन परीक्षा का पाठ्यक्रम व अंक विभाजन
सामान्य मानसिक योग्यता | 20 अंक |
सामान्य ज्ञान (समसामयिक मुद्दे) | 10 अंक |
शिक्षण अभिरूचि | 10 अंक |
भाषा बोध (हिन्दी व अंग्रेजी) | 30 अंक |
मनोविज्ञान एवं शिक्षण शास्त्र | 30 अंक |
विभागीय एम.एड. आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज
- आवेदन की हार्डकापी
- वर्तमान पद पर नियुक्ति/पदोन्नति आदेश की छायाप्रति
- आदेश की प्रति उपलब्ध न होने की स्थिति में नियुक्ति एवं पदोन्नति आदेश का उल्लेख सेवापुस्तिका के जिन पृष्ठों में हो, की छायाप्रति
- सेवा पुस्तिका की छायाप्रति जिसमें सीधी भर्ती से नियुक्त शिक्षकों के पद कार्यभार ग्रहण करने का दिवस अंकित हो
चयन के लिए पद का वरीयता क्रम
नियमित शिक्षक संवर्ग (‘ई’ व ‘टी’)
- व्याख्याता
- प्रधानपाठक पूर्व माध्यमिक शाला
- उच्च श्रेणी शिक्षक
- प्रधानपाठक प्राथमिक शाला
- सहायक शिक्षक।
एल.बी. शिक्षक संवर्ग (‘ई’ व ‘टी’)
- व्याख्याता (LB)
- प्रधान पाठक पूर्व मा.शा. (LB)
- शिक्षक (LB)
- प्रधान पाठक प्राथमिक शाला (LB)
- सहायक शिक्षक (LB)
रिक्त सीटें भरने का क्रम
- किसी विभाग की सीटें रिक्त रहने पर उसी विभाग से पद वरिष्ठता से सीटें भरा जायेगा ।
- उसके पश्चात् भी सीट्स रिक्त रहने पर स्कूल शिक्षा विभाग ‘ई एवं स्कूल शिक्षा विभाग ‘टी’, तथा स्कूल शिक्षा विभाग शिक्षक LB संवर्ग के क्रम से भरा जायेगा ।
- जैसे – स्कूल शिक्षा विभाग ‘ई के व्याख्याता की सीट रिक्त रहने पर उसी विभाग के प्रधानपाठक, पूर्व माध्यमिक शाला/उच्च श्रेणी शिक्षक से भरी जाएगी।
- इसके बाद सीट रिक्त रहने पर प्रधानपाठक, प्राथमिक शाला से भरी जायेगी।
- विभाग की सीटें इस प्रक्रिया के बाद भी रिक्त रहने पर ये सीटें स्कूल शिक्षा विभाग ‘टी’ से इसी क्रम में भरी जाएगी।
- स्कूल शिक्षा विभाग ‘टी’ की सीट्स रिक्त रहने पर स्कूल शिक्षा विभाग ‘ई’ से इसी क्रम में भरी जाएगी।उपरोक्त प्रक्रिया के अनुसार सीटें परिवर्तन करने के बाद भी यदि सीटें रिक्त रहती हैं तो ये सीटें स्कूल शिक्षा विभाग शिक्षक LB संवर्ग संवर्ग के वरिष्ठता क्रम में भरी जायेगी।
- समस्त अभ्यर्थियों को आवश्यक दस्तावेज जमा करना होगा अन्यथा उनके आवेदन को निरस्त किया जावेगा।
- अभ्यर्थी आवेदन की हार्ड कापी सीधे अथवा डाक से संबंधित शासकीय शिक्षा महाविद्यालय में जमा करेंगे।
- एक संस्था से एक ही शिक्षक का चयन किया जायेगा।
- यदि एक ही संस्था से दो आवेदन प्राप्त होते है तो पद वरिष्ठता के आधार पर वरिष्ठ शिक्षक का चयन किया जायेगा।
- विभागीय अभ्यर्थियों से प्रवेश के समय स्थानांतरण प्रमाण पत्र लेने की आवश्यकता नहीं है।
- शिक्षकों के द्वारा ऑनलाइन फार्म भरते समय दी गई प्रथम नियुक्ति/पदोन्नति व वर्तमान पद पर नियुक्ति दिनांक संबंधी जानकारी व वास्तविक दस्तावेजों पर दी गई जानकारी में भिन्नता होने पर ऐसे शिक्षकों के आवेदन को महाविद्यालय अमान्य कर सकती है।
- शिक्षकों को आवेदन करने तथा चयन होने पर कार्यमुक्त होने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी से NOC की आवश्यकता नहीं होगी।
सेवा सत्यापन चेकलिस्ट
I. अभ्यथी की आयु प्रवेश वर्ष के 01 जुलाई 2024 को 55 वर्ष से अधिक न हो।
II. अभ्यर्थी के विरुद्ध कोई जांच/अपराधिक मामला/दण्ड/निलंबन की कार्यवाही लम्बित न हो।
III. अभ्यर्थी द्वारा आवेदन पत्र के साथ वर्तमान पद पर नियुक्ति/पदोन्नति तिथि से संबंधित दस्तावेज की जांच अवश्य करें।
IV. NCTE के द्वारा निर्धारित अर्हता परीक्षा में सम्मिलित रूप से न्यूनतम 50 प्रतिशत प्राप्तांकों के साथ उत्तीर्ण अभ्यर्थी ही पात्र होंगे। इसमें SC/ST/OBC (क्रिमीलेयर को छोड़कर)/ दिव्यांग के अभ्यर्थी को 5% की छूट का प्रावधान रहेगा।
V.SC/ST/OBC (क्रिमीलेयर को छोड़कर) वर्ग से अर्हता परीक्षा के प्राप्तांक में छूट का लाभ लेने वाले अभ्यर्थियों को सक्षम अधिकारी से प्राप्त जाति प्रमाण पत्र की प्रमाणित छायाप्रति संलग्न करना अनिवार्य है। दृष्टिबाधित/शिथिलांग आवेदकों को सक्षम अधिकारी का तत्संबंधी प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करना होगा।
VI. यह अवश्य जांच करे कि शिक्षक ने अर्हता परीक्षा सत्र 2024-26 के दो वर्ष या इससे पूर्व उर्त्तीण किया है अथवा नही। यदि अर्हता परीक्षा 1 वर्ष या इसी वर्ष उर्त्तीण किया हो तो उस शिक्षक का आवेदन अग्रेषित न करें।
परीवीक्षा अवधि वाले शिक्षकों के आवेदन नहीं कर सकते।
एक ही शाला से एक ही शिक्षक आवेदन कर सकता है।
विभागीय एम.एड. महाविद्यालयों की सूची
- शासकीय शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय, रायपुर
- शासकीय उन्नत शिक्षा अध्ययन संस्थान, बिलासपुर
विभागीय एम.एड. महाविद्यालयों में सीटों का बँटवारा
विभागीय एम.एड. महाविद्यालयों से संबद्ध जिले
(1) शासकीय शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय, रायपुर से संबद्ध जिले :-1. रायपुर, 2. महासमुंद, 3. दुर्ग, 4. राजनांदगांव, 5. कवर्धा, 6. धमतरी, 7. बेमेतरा, 8. बलौदाबाजार, 9. बालोद, 10. गरियाबंद, 11. खैरागढ़-छुईखदान-गड़ई, 12. मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, 13. कांकेर, 14. बस्तर, 15. दंतेवाड़ा, 16. सुकमा, 17. बीजापुर, 18. कोण्डागांव, 19. नारायणपुर।
(ब) शासकीय उन्नत शिक्षा अध्ययन संस्थान, बिलासपुर से संबद्ध जिले :-1. बिलासपुर, 2. कोरबा, 3. जांजगीर, 4. रायगढ़, 5. जशपुर, 6. सरगुजा, 7. सूरजपुर, 8. बलरामपुर, 9. कोरिया, 10. मुंगेली, 11. सक्ति, 12. गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, 13. मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, 14. सारंगढ़-बिलाईगढ़।
ज्यादा जानकारी के लिए pdf download करें :
एम.एल. पटेल , जो कि वर्तमान में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं . अभी आप Edu Depart में प्रशासक तौर के पर अपनी सेवा दे रहे हैं .