Bagless Day Activities : गाँधी जयंती: महात्मा गांधी के जीवन और उनके अहिंसा के सिद्धांत पर चर्चा। छात्रों को उनके विचारों और उनके योगदान के बारे में बताना।लाल बहादुर शास्त्री जयंती: उनकी सिद्धांत “जय जवान, जय किसान” और उनके नेतृत्व के बारे में जानकारी देना।भारतीय वायुसेना दिवस: भारतीय वायुसेना के योगदान और उनके साहसिक कार्यों पर चर्चा करना।
कक्षा 1ली व 2री-
- शिक्षक गाँधी जयंती व लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र दिखाकर उनसे बातचीत करें और बताएं कि महात्मा गाँधी हमारे देश के राष्ट्रपिता है।
- गांधी जी के प्रिय भजन-रघुपति राघव राजा राम….. साबरमति के संत…..गीत बच्चें को सिखाएँ।
- लाल बहादुर शास्त्री के नारे के बारे में बताए।
- 1965 में, प्रधान मंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने भारत के लोगों को एक सरल नारा दिया था – जय जवान जय किसान।
Activity –
- गाँधी जी के 3 बंदर, बड़े अनोखे मस्त कलंदर।
- बड़ी-बड़ी ये देते सीख, जिससे बनता जीवन अमृत।
- एक का कहना बुरा न बोलो, दूजा कहता बुरा न सुनो, तीजा कहता बुरा न देखो।
- चलो चले इस डगर, हो जाए सफल सफर।
- गाँधी जी के 03 बंदर का रोल प्ले कराऐं और सिखे गए गाने को प्रस्तुत करें।
कक्षा 3री से 5वीं –
लाल बहादुर शास्त्री जयंती
- शिक्षक गाँधी जयंती व लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र दिखाकर उनसे बातचीत करें और बताएं कि महात्मा गाँधी हमारे देश के राष्ट्रपिता थे और लाल बहादुर शास्त्री हमारे देश के दूसरे प्रधानमंत्री थे।
- दोनों महापुरूषों की जयंती 2 अक्टूबर को ही पूरे भारत वर्ष में मनाई जाती है।
- देश में हुए खाद्यांन संकट के समय उन्होने सभी भारतवासियों को 1 दिन का उपवास रहने की अपील की थी।
- प्रेरक प्रसंग -लालबहादुर शास्त्री जी का जन्म 1904 में मुगलसराय (उत्तर प्रदेश) में एक कायस्थ परिवार में हुआ था।
- उनके पिता का नाम मुंशी शारदा प्रसाद श्रीवास्तव और माता का नाम रामदुलारी था।
- जब वे 18 माह के थे तब उनके पिता का निधन हो गया।
- शास्त्री जी को अपनी पढ़ाई के लिए बहुत संघर्ष करना पढ़ा था।
- उन्हें प्रतिदिन पढ़ाई के लिए गंगा नदी को तैरकर पार करना पड़ता था।
- नदी पार करने के लिए नाव वाले को देने केलिए पैसे नहीं रहते थे।
- अतः वे अपने सर पर किताबें बांध कर गंगा नदी को पार करके विद्यालय जाते थे।
- उनको गंगा नदी को दिन में दो बार तैरकर पार करना होता था।
- बचपन में शास्त्री जी के कुछ मित्र फल तोड़ने के लिए बगीचे में घुस गए।
- इतने में बगीचे के माली आ गया।
- सभी बच्चे भाग गए किन्तु शास्त्री जी वहीं खड़े रहे।
- बगीचे के माली ने उन्हें जोरदार थप्पड़ मारा तब शास्त्री जी ने कहा था मेरे पिताजी नहीं है।
- इस पर बगीचे के माली ने कहा कि तुम्हारा बाप नहीं है तो तुम्हें नेक और ईमानदार बनाना चाहिए।
- शास्त्री जी के मन में उस दिन से ये बात बैठ गई कि उसे अच्छा इंसान बनना है जिसके लिए बहुत मेहनत करनी होगी।
Activity –
- चित्रकथा• कोलाज /ड्राइंग शीट से ऊपर दिए गए प्रेरक प्रसंग नदी पार करके स्कूल जाना एवं बगीचे से फल तोड़ने संबंधी चित्रकथा बनाओं।
- अभिनय – ऊपर दिए गए प्रेरक प्रसंग का अभिनय करों।
- हमारे देश में और कौन-कौन से महापुरूष हुए है उनके नाम और उनसे संबंधित नारे बताओ?
- तुम जब स्कूल आते हो तो तुम्हारे सामने कौन-कौन सी समस्या होती है।
- वर्तमान में हमारे देश के प्रधानमंत्री कौन हैं?
- चित्रकथा का प्रदर्शन और प्रेरक प्रसंग के आधार पर तैयार अभिनय करों।
कक्षा 6वीं से 8वीं–
भारतीय वायुसेना दिवस
- वायुसेना राष्ट्र के सैन्य संगठन की शाखा होती है ।
- वायुसेना का मुख्य कार्य देश की वायु सुरक्षा, वायु चौकसी एवं आवश्यकतानुसार वायु युद्ध करना होता है।
- इस सैन्य संगठन की संरचना थल सेना, नौसेना या अन्य शाखाओं से अलग और स्वतंत्र होती है।
- भारतीय वायुसेना दिवस प्रतिवर्ष 8 अक्टूबर को मनाया जाता है क्योंकि भारतीय वायुसेना 8 अक्टूबर को पहली बार गठित हुई थी।
- इस दिन को मनाने का उद्देश्य भारतीय वायुसेना के महत्व के बारे में लोगों को जागरूक करना है।
- इस दिन भारतीय वायुसेना उन सभी बहादुर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करती है जिन्होंने राष्ट्र की सेवा में अपने प्राण न्यौछावर किये।
- भारतीय वायु सेना दुनिया की सबसे बड़ी वायु सेना में से एक है।
- इस दिन गत वर्ष की उपलब्धियों को ध्यान में रखते हुए वायु योद्धाओं को विभिन्न पुरस्कारों से सम्मानित किया जाता है।
- भारतीय वायु सेना के अधिकारियों के पदों की 16 रैंक होते है ।
भारतीय वायु सेना में अधिकारियों के पदों की 16 रैंक ये हैं:-
- एयर चीफ़ मार्शल
- एयर मार्शल
- एयर वाइस मार्शल
- एयर कमोडोर
- ग्रुप कैप्टन
- विंग कमांडर
- स्क्वॉड्रन लीडर
- फ़्लाइट लेफ़्टिनेंट
- मास्टर वारंट ऑफ़िसर
- वारंट ऑफ़िसर
- जूनियर वारंट ऑफ़िसर या फ़्लाइट सार्जेंट
- सार्जेंट
- कॉर्पोरल
- लीडिंग एयरक्राफ़्टमैन
- एयरक्राफ़्ट्समैन क्लास 1
- एयरक्राफ़्ट्समैन क्लास 2
Activity –
- वीडियो दिखाकर बच्चों से बातचीत करें।
- वायुसेना में भर्ती होने के लिए फिजिकल फिटनेस टेस्ट (PET) लिया जाता है ।
- इसमें 6 मिनट 30 सेकेण्ड में 1.6 कि.मी. दौड़ करना होता है।
- दूसरे 1 मिनट में ज्यादा से ज्यादा पुशअप करने होते है।
- 15 सेकेंड में 4 मीटर की रस्सी चढ़ाई करनी होती है।
- अतः इससे संबंधित खेलकूद आयोजित कराएं।
Bagless Day Activities
Bagless Day Activities, Bagless Day Activities, Bagless Day Activities, Bagless Day Activities, Bagless Day Activities
चन्द्रप्रकाश नायक , जो कि वर्तमान में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं . अभी आप Edu Depart में नि:शुल्क मुख्य संपादक के तौर पर अपनी सेवा दे रहे हैं .