language maths program : 100 दिन में बच्चों को गणित व भाषा में करेंगे दक्ष

100 दिन भाषा व गणित कौशल विकास अभियान की Cgschool.in में Online Entry:-

14 सप्ताह के कार्यक्रम में विद्यार्थी विकास सूचकांक पर बच्चो के दक्षता के लिए कार्य करना है | जिसकीCgschool.in पोर्टल में Online Entry करनी है जिसकी प्रक्रिया निचे दी गयी है:-

  • सबसे पहले cgschool.in पोर्टल में User ID व पासवर्ड के माध्यम से login करेंगे।
  • इसके बाद ऊपर left Corner के 3 लाईन को touch करके शिक्षक के कार्य में जायें।
  • नीचे दिये गये Screen shot की तरह Options आयेंगे जिसमें से आपको सौ दिन पठन सेक्शन में जाना है।
  • जिसको touch करते ही नीचे दिये Screen shot की तरह बहुत से Activity के Options आयेगें।
  • जिसमें सप्ताह का, कक्षा का, विषय का व कौशल का चयन करके बच्चे के स्तर का आकलन करना है ।
  • इसी प्रकार कुल 100 दिन 14 सप्ताह तक बच्चों के दक्षता का आकलन विद्यार्थी विकास सूचकांक के आधार पर करना है।
100-day-language-maths-program
100-day-language-maths-program

100 दिन पठन हेतु विद्यार्थी विकास सूचकांक प्रपत्र :-

स्तरप्रपत्र
01.स्तर 1 प्रथम सप्ताह Click Here
स्तर 2 प्रथम सप्ताह Click Here
स्तर 3 प्रथम सप्ताह Click Here
02.स्तर 1 द्वितीय सप्ताह Click Here
स्तर 2 द्वितीय सप्ताह Click Here
स्तर 3 द्वितीय सप्ताह Click Here
03.स्तर 1 तृतीय सप्ताह Click Here
स्तर 2 तृतीय सप्ताह Click Here
स्तर 3 तृतीय सप्ताहClick Here
04.स्तर 1 चतुर्थ सप्ताह Click Here
स्तर 2 चतुर्थ सप्ताह Click Here
स्तर 3 चतुर्थ सप्ताह Click Here
05.स्तर 1 पाँचवा सप्ताह Click Here
स्तर 2 पाँचवा सप्ताह Click Here
स्तर 3 पाँचवा सप्ताह Click Here
06.स्तर 1 छठवाँ सप्ताह Click Here
स्तर 2 छठवाँ सप्ताह Click Here
स्तर 3 छठवाँ सप्ताह Click Here
07.स्तर 1 सातवाँ सप्ताह Click Here
स्तर 2 सातवाँ सप्ताह Click Here
स्तर 3 सातवाँ सप्ताहClick Here
08.स्तर 1 आठवाँ सप्ताह Click Here
स्तर 2 आठवाँ सप्ताह Click Here
स्तर 3 आठवाँ सप्ताह Click Here
09.स्तर 1 नौवाँ सप्ताह Click Here
स्तर 2 नौवाँ सप्ताह Click Here
स्तर 3 नौवाँ सप्ताह Click Here
10.स्तर 1 दसवाँ सप्ताह Click Here
स्तर 2 सप्ताह सप्ताह Click Here
स्तर 3 दसवाँ सप्ताहClick Here
11.स्तर 1 ग्यारहवाँ सप्ताहClick Here
स्तर 2 ग्यारहवाँ सप्ताहClick Here
स्तर 3 ग्यारहवाँ सप्ताहClick Here
12.स्तर 1 बारहवाँ सप्ताहClick Here
स्तर 2 बारहवाँ सप्ताहClick Here
स्तर 3 बारहवाँ सप्ताहClick Here
13.स्तर 1 तेरहवाँ सप्ताहClick Here
स्तर 2 तेरहवाँ सप्ताहClick Here
स्तर 3 तेरहवाँ सप्ताहClick Here
14.स्तर 1 तेरहवाँ सप्ताहClick Here
स्तर 2 तेरहवाँ सप्ताहClick Here
स्तर 3 तेरहवाँ सप्ताहClick Here

शिक्षक सहित आंगनबाडी कार्यकर्ता, सहायिका व पालक भी लेंगे हिस्सा, तीन स्तर पर चलेगा प्रोग्राम

कोरोना काल में बच्चों की पढ़ाई में पड़े असर को देखते हुए शिक्षा विभाग तरह-तरह के पैंतरे अपनाकर बच्चों के पढ़ाई के स्तर को उठाने का
प्रयास कर रहा है। कोरोना काल में ऑनलाइन पढ़ाई, मोहल्ला क्लास, स्कूल खुलने के बाद उसके स्तर को जानने के लिए बेस लाइन आंकलन और स्कूल में पढ़ाई के बाद मिडलाइन सर्वे परीक्षा के आधार पर स्तर मापने का प्रयास किया जा रहा है। बेस लाइन सर्वे की रिपोर्ट के बाद शिक्षा विभाग ने बच्चों के भाषा पठन कौशल व गणितीय कौशल को बेहरत बनाने का प्रोग्राम तैयार किया है। इसके आधार पर शिक्षा विभाग के अधिकारी व शिक्षक बच्चों के भाषा पठन व गणितीय कौशल को मजबूत करने का प्रयास किया जाएगा।

शिक्षा विभाग का मानना है कि जो बच्चे भाषा पठन व गणितीय कौशल में मजबूत होंगे, उन्हें किसी भी विषय में परेशानी नहीं होगी। इसलिए
विभाग की ओर से 100 दिन के अंदर आंगनबाड़ी व पहली से आठवीं तक के बच्चों को भाषा पठन व गणितीय कौशल का ज्ञान दिया जाएगा।

इस संबंध में विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रकाश चंद्र मांझी , बीआरसी भोजराज पटेल व विकास खण्ड स्तरीय नोडल अधिकारी सतीश स्वरुप पटेल का कहना है कि 100 दिन के अंदर बच्चों के भीतर भाषा पठन व गणितीय कौशल मजबूत करने का प्रयास किया जाएगा। इसके लिए तैयारी भी की जा रही है। जनवरी से अप्रैल के बीच 14 सप्ताह चलने वाले इस अभियान के लिए हर सप्ताह अलग-अलग गतिविधियों के साथ योजना तैयार की गई है। इस अभियान की नियमित समीक्षा ऑनलाइन होगी। बीते दो साल कोरोना से प्रभावित होने के कारण बच्चों को जनरल प्रमोशन देकर पास कर दिया गया है, जिसकी वजह से उनकी बुनियादी शिक्षा पर काफी प्रभाव पड़ा है। इस कमी को दूर करने के लिए ही यह अभियान चलाया जा रहा है।

जानिए कैसा है 14 सप्ताह का प्रोग्राम

स्तर एक के बच्चों में भाषा वाचन कौशल विकास के लिए पहले सप्ताह में खिलौने के माध्यम से उसे देखकर पहचानना, बताना, दूसरे सप्ताह में कार्ड में लिखकर अपने पालक, आस-पास के लोगों को पहचाना, तीसरे सप्ताह में हाव-भाव, गीत-कविताओं का वाचन, चौथे सप्ताह में आंगन में शिक्षा यानी पालक आँगन में बच्चों को उन्मुखीकरण व विशेष मेलों की जानकारी देंगे, पांचवें सप्ताह में शाला के मुस्कान पुस्तकालय का उपयोग, छठवें सप्ताह में सीमित और कुछ चुनिंदा वर्षों का प्रयोग, सातवें सप्ताह में हाव-भाव के साथ हिंदी व अंग्रेजी भाषा में गीत-कविताएं, आठवें सप्ताह में श्रुति लेख का अभ्यास, नौवें सप्ताह में सूक्ष्म गत्यात्मक कौशलों का विकास यानी आगे पढ़ना व लिखना, दसवें सप्ताह में छूने व उनसे खूब सारे शब्द बनाने का अभ्यास, ग्यारहवें सप्ताह में अंग्रेजी के वर्णों की पहचान, बारहवें सप्ताह में इस्तेमाल होने वाले अंग्रेजी शब्दों का प्रयोग, तेरहवें सप्ताह में मातृ भाषा में सामग्री तैयार कर उनका सामूहिक वाचन और अंतिम व चौदहवें नाटक का प्रदर्शन कराया जाएगा। इसी प्रकार गणित कौशल के विकास के लिए तीनो स्तर के लिये अलग-अलग कौशल निर्धारित किये गये हैं ।

विद्यार्थी विकास सूचकांक का प्रदर्शन

बच्चों में कौशल विकास के परीक्षण हेतु शाला स्तर पर विद्यार्थी विकास सूचकांक का प्रदर्शन भी किया जाना है ताकि बच्चों के उपलब्धि स्तर का पता चल सके ।

विद्यार्थी विकास सूचकांक 100 दिन भाषा, गणित कौशल विकास अभियान

Leave a Comment

You cannot copy content of this page