कक्षा 1 गणित में सीखने के प्रतिफ़ल – Class 1 Mathematics Syllabus में ऐसा क्या-क्या विषय वस्तु शामिल है ? ऐसी जिज्ञासा हमारे मन में जरुर आती हैं . उम्र के अनुसार बच्चों को सीखना और सिखाया जाना बहुत महत्वपूर्ण है . अपने साथियों की अपेक्षा यदि वे कम जानते हो, तो उनमें हीन भावना आने लगती है . कक्षा पहली के गणित विषय में कौन कौन सी अधिगम क्षमतायें होनी चाहिये? जानिए,
कक्षा 1 गणित में सीखने के प्रतिफ़ल (Class 1 Mathematics Learning Outcomes)

पहली गणित में सीखने के न्यूनतम योग्यतायें व दक्षताएँ
- 1 से 99 तक गिनती को जानना व समझना .
- छोटे लम्बाई का अनुमान
- 1 से 20 तक के संख्याओं पर कार्य
- शून्य की अवधारणा को समझना
- चित्र के सम्बन्ध में सामान्य सूचनाओं का संकलन .
- 1 से 9 तक का जोड़ व घटाना