शिक्षक पात्रता परीक्षा(TET) परिणाम ।
शिक्षक पात्रता परीक्षा(TET) परिणाम ।
- छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET20) का आयोजन दिनांक 09 जनवरी 2022 को दो पालियों में किया गया था।
- प्रथम पाली में कक्षा एक से पाँच तक अध्यापन पात्रता हेतु परीक्षा पूर्वान्ह 9:30 से 12:15 बजे तक
- एवं द्वितीय पाली में कक्षा छः से आठ तक अध्यापन पात्रता हेतु परीक्षा अपरान्ह 2:00 से 4.45 बजे तक आयोजित की गई थी।
- उक्त परीक्षा का मॉडल उत्तर व्यापम के वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर दिनांक 26.02.2022 को प्रदर्शित किया गया था।
- दावा आपत्तियों का निराकरण पश्चात् अंतिम उत्तरों के साथ परीक्षा परिणाम तैयार किया गया है ।
- जिसका परीक्षा परिणाम दिनांक 07.04.2022 को व्यापम के वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर प्रदर्शित कर दिया गया है।
- परीक्षार्थी अपने रोल नंबर के आधार पर अपना परीक्षा परिणाम देख सकते हैं।
- परीक्षा परिणाम में अभ्यर्थियों को पात्र (Eligible) अथवा अपात्र (Not Eligible) दर्शाया गया है ।
- जिन परीक्षार्थियों को इस परीक्षा में पात्र घोषित किया गया है, उन्होंने प्राविधिक रूप से इस शर्त पर पात्रता प्राप्त की है कि वे विज्ञापन में दी गई पात्रता शर्तों को पूरा करते हैं ।
TET परीक्षा परिणाम 2020 पेपर-I | Click Here |
TET परीक्षा परिणाम 2020 पेपर-II | Click Here |
परीक्षा परिणाम घोषणा संबंध Notification | Click Here |
TET वर्षवार परीक्षा परिणाम:-
TET year wise Result | e-Certificate | Admit Card | Exam Result(Primary) | Exam Result(Middle) |
TET परीक्षा परिणाम 2019 | Click Here | Click Here | Click Here | Click Here |
TET परीक्षा परिणाम 2018 | Click Here | Click Here | Click Here | Click Here |
TET परीक्षा परिणाम 2017 | Click Here | Click Here | Click Here | Click Here |
TET परीक्षा परिणाम 2016 | Click Here | Click Here | Click Here | Click Here |
TET परीक्षा परिणाम 2014 | Click Here | Click Here | Click Here | Click Here |
TET परीक्षा परिणाम 2011 | Click Here | Click Here | Click Here | Click Here |
शिक्षक पात्रता परीक्षा(TET) जनवरी-2022 में।
- राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद्, छत्तीसगढ़ के अंतर्गत शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET20) हेतु संशोधित तिथि के सम्बंध में छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल, रायपुर द्वारा राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद्, छत्तीसगढ़ के अंतर्गत शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET-20) (प्राथमिक परीक्षा (कक्षा एक से पाँच तक अध्यापन) एवं उच्च प्राथमिक परीक्षा (कक्षा छः से आठ तक अध्यापन) दिनांक 22 मार्च 2020 को आयोजित किया जाना था।
- इस परीक्षा हेतु दिनांक 14.02.2020 से 01.03.2020 तक आवेदन लिए गए थे ।
- COVID19 से संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु राज्य शासन द्वारा लिये गये निर्णय के तारतम्य में 22 मार्च 2020 को होने वाली छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET20 )स्थगित गई।
- संचालक, एस.सी.ई.आर.टी., रायपुर का पत्र क्रमांक एफ क्रमांक / (TET) / 2021/3087दिनांक 25.09.2021 के परिप्रेक्ष्य में आवेदन हेतु पुनः Link खोला जा रहा है ताकि नए अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन कर सके ।
- जिन आवेदकों द्वारा वर्ष 2020 में आवेदन किया गया था उन्हें फिर से आवेदन करने कीआवश्यकता नहीं है ।
- जो अभ्यर्थी पूर्व में आवेदन किए हैं लेकिन परीक्षा में सम्मिलित नहीं होना चाहते उन्हें परीक्षा शुल्क वापसी की सुविधा दी जाएगी।
परीक्षा कार्यक्रम :-
परीक्षा विवरण | परीक्षा समय विवरण |
TET परीक्षा तिथि (संभावित) | 09 जनवरी 2022 (रविवार) |
परीक्षा समय(कक्षा 1-5 अध्यापन हेतु) | पूर्वान्ह 9:30 बजे से 12:15 बजे तक |
परीक्षा समय( कक्षा 6-8 अध्यापन हेतु ) | अपरान्ह 02:00 बजे से 04:45 बजे तक |
आवेदन प्रारंभ की तिथि | 15 दिसम्बर 2021 |
आवेदन की अंतिम तिथि | 22 दिसम्बर 2021 |
त्रुटि सुधार की अंतिम तिथि | 23 दिसम्बर 2021 |
TET परीक्षा Notification 15-12-2021 | Click Here |
इन्हें भी पढ़ें –
- शिक्षक भर्ती परीक्षा की वैधता 6 माह की बढ़ोत्तरी ।
- शिक्षक भर्ती नियम-2019 के द्वारा कैसे होगी नयी नियुक्ति ?
- संविलियन पश्चात शिक्षक नियुक्ति कैसे होगी ।
- छत्तीसगढ़ अनुकंपा नियुक्ति नियम 2021
Follow- Edudepart.com
FOLLOW – Edudepart.com
शिक्षा जगत से जुड़े हुए सभी लेटेस्ट जानकारी के लिए Edudepart.com पर विजिट करें और हमारे सोशल मिडिया @ Telegram @ WhatsApp @ Facebook @ Twitter @ Youtube को जॉइन करें। शिक्षा विभाग द्वारा जारी किये आदेशों व निर्देशों का अपडेट के लिए हमें सब्सक्राइब करें।