शिक्षा सत्र में शाला संचालन
स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षा सत्र 2023-24 के लिए अभी तक शाला संचालन के संबंध में कोई दिशा निर्देश जारी नहीं किया गया है | तो फ़िलहाल सत्र 2022-23 में जारी सोमवार से शुक्रवार के लिए दिशा निर्देश के आधार पर शाला संचालन कर सकते हैं । जिसके तहत स्कूल कि शुरुआत प्रात: 9:45 बजे प्रार्थना सभा से और अंतिम कालखंड 4:00 बजे खेलकूद से समाप्त होगी।
सोमवार से शुक्रवार शाला संचालन दिशा निर्देश | CLICK HERE |
स्कूल शिक्षा विभाग का शाला संचालन आदेश | CLICK HERE |
सोमवार से शुक्रवार शाला समय सारणी (प्रथम पाली):-
प्राथमिक शाला :-

उच्च प्राथमिक शाला :-

सोमवार से शुक्रवार शाला समय सारणी (द्वितीय पाली):-
प्राथमिक शाला :-

उच्च प्राथमिक शाला :-

कक्षा अध्यापन समय-सारिणी –



टीप-शिक्षक अपने शालानुसार शिक्षक अनुसार समय सारणी का निर्धारण किया जा सकता है | ऊपर के सारे समय सारणी आपकी सामान्य जानकारी प्रदान करने के लिये है | आप स्वविवेक से अपने शाला का संचालन कर सकते हैं|
शिक्षा विभाग से संबंधित जानकारी हेतु Edudepart.com के सभी पोस्ट को पढ़े. हमने सभी पोस्ट को मुख पृष्ठ पर वर्गीकृत कर दिया है. शिक्षा विभाग से जुड़े कोई सवाल है तो आप कमेंट करें.हमारी कोशिश रहेगी कि सम्बंधित जानकारी या आदेश का पीडीऍफ़ उपलब्ध कराएँ . सभी पोस्ट को सभी शिक्षकों के साथ भी शेयर करें. ज्यादा जानकारी के लिए हमारे ग्रुप ज्वाइन करें नीचे links उपलब्ध है.