समग्र शिक्षा द्वारा मंगायी गयी स्कूलों की बचत राशि। कैसे करें आवेदन ? क्या है प्रक्रिया ? Pdf Download
समग्र शिक्षा द्वारा मंगायी गयी स्कूलों की बचत राशि । कैसे करें आवेदन ? क्या है प्रक्रिया ?
10 दिसम्बर 2021 तक राज्य परियोजना कार्यालय रायपुर द्वारा स्कूलों के खाते में जमा राशि को वापस करने के निर्देश जारी किये हैं । जिसके लिये 27 नवम्बर को आदेश जारी कर 30 नवम्बर के बाद पुराने खाते से लेनदेन में रोक लगा दिया था। अब इस राशि को राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा छ0ग0रायपुर का पत्र क्र. / 1318 / ईई / लेखा/F-277/2021-22 रायपुर दिनांक 30/09/2021 के आदेशानुसार पुराने खाता को बंद कर इसके समस्त राशि को सिंगल नोडल एजेंसी (SNA) खाता धारक मिशन डायरेक्टर समग्र शिक्षा, बैंक ऑफ बडौदा विवेकानंद नगर रायपुर के खाता क्रमांक 24260100021747 (IFSC code BARB0VIVEKA) में RTGS के माध्यम से हस्तांतरित किया जाना है। ।
अब बैंक ऑफ़ बड़ोदा में खोले गए ने जीरो बैलेन्स खाते के माध्यम से राशि को शालाओं को जारी किया जायेगा।
समग्र शिक्षा के निर्देशानुसार समस्त स्कूलों का नया खाता बैंक ऑफ बड़ौदा में खोला गया है। जहाँ नए पद्धति PFMS से भुगतान होगा । सूत्रो की माने तो स्कूलों में खर्च होने वाले राशि का वाउचर ऑनलाइन डाला जायेगा। उसका अप्रुअल होने के बाद सम्बंधित को नए अकाउंट से राशि सीधे ऑनलाइन पेमेंट हो जाएगी। इस तरह से अब प्रधान पाठक किसी भी शर्त में राशि को नगद नहीं निकाल पाएंगे। वही राशि निकालने के सम्बन्ध में और विस्तृत जानकारी बहुत जल्द जारी की जाएगी ।
बैंक में कैसे करें आवेदन
Format For Schools

Format For CRCS

Follow – Edudepart